वाराणसी में 30 राउंड काउंटिंग…सबसे पहले खुलेंगे बैलेट बॉक्स:120 टेबल पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, थ्री-लेयर सिक्योरिटी में 1300 जवान अलर्ट

वाराणसी में 30 राउंड काउंटिंग…सबसे पहले खुलेंगे बैलेट बॉक्स:120 टेबल पर 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, थ्री-लेयर सिक्योरिटी में 1300 जवान अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। पहाड़िया मंडी में बने काउंटिंग सेंटर पर कुल 1909 बूथों की गिनती 30 राउंड में पूरी होगी। इस मतगणना के पूरे होने के साथ ही काशी के सांसद के नाम पर मुहर लग जाएगी। काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला छह प्रत्याशियों से है। काशी में हार-जीत की जगह मोदी की जीत की मार्जिन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स गिने जाएंगे उसके बाद ईवीएम खुलेंगी। वोटों की गिनती शुरू होने के एक घंटे बाद यानी 9 बजे पहला रुझान आएगा। वाराणसी में इस बार 56.35% वोटिंग हुई है। 8 विधानसभा की 120 टेबल पर गिनती
एडीएम प्रशासन ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर वोटों की गिनती होगी, एक ARO टेबल है। इस तरह आठ विधानसभा क्षेत्रों में 120 टेबल पर एक साथ वोटों की गिनती होगी। जिन पर तीन-तीन कर्मचारी तैनात हैं। पूरी मतगणना के लिए 700 कर्मचारियों की 2 शिफ्ट में ड्यूटी है। एक घंटे बाद मिलने लगेंगे रुझान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा। सुबह नौ बजे से सभी दलों के वोटों का पहला प्रतिशत सामने लाने का प्रयास है। इसके बाद हर राउंड की सूचना प्रसारित की जाएगी। मतगणना स्थल पर एक डेटा सेंटर बना है। पोलिंग एजेंट को पिछले द्वार और मतगणना कर्मियों को मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। पहाड़िया मंडी में बने काउंटिंग सेंटर पर कुल 1909 बूथों की गिनती 30 राउंड में पूरी होगी। इस मतगणना के पूरे होने के साथ ही काशी के सांसद के नाम पर मुहर लग जाएगी। काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भाजपा के प्रत्याशी हैं, उनका मुकाबला छह प्रत्याशियों से है। काशी में हार-जीत की जगह मोदी की जीत की मार्जिन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर्स गिने जाएंगे उसके बाद ईवीएम खुलेंगी। वोटों की गिनती शुरू होने के एक घंटे बाद यानी 9 बजे पहला रुझान आएगा। वाराणसी में इस बार 56.35% वोटिंग हुई है। 8 विधानसभा की 120 टेबल पर गिनती
एडीएम प्रशासन ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर वोटों की गिनती होगी, एक ARO टेबल है। इस तरह आठ विधानसभा क्षेत्रों में 120 टेबल पर एक साथ वोटों की गिनती होगी। जिन पर तीन-तीन कर्मचारी तैनात हैं। पूरी मतगणना के लिए 700 कर्मचारियों की 2 शिफ्ट में ड्यूटी है। एक घंटे बाद मिलने लगेंगे रुझान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना शुरू होने के करीब एक घंटे के बाद रुझान आना शुरू हो जाएगा। सुबह नौ बजे से सभी दलों के वोटों का पहला प्रतिशत सामने लाने का प्रयास है। इसके बाद हर राउंड की सूचना प्रसारित की जाएगी। मतगणना स्थल पर एक डेटा सेंटर बना है। पोलिंग एजेंट को पिछले द्वार और मतगणना कर्मियों को मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर