जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम, लुंबाराम चौधरी ने की जीत दर्ज जालौर-सिरोही लोकसभा सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम, लुंबाराम चौधरी ने की जीत दर्ज राजस्थान शिवराज सिंह चौहान की विदिशा से बड़ी जीत, 8 लाख से ज्यादा वोटों से हुए विजयी
Related Posts
पलवल में युवक की मौत का लाइव VIDEO:कार धोते समय अचानक गिरा; मचा हड़कंप, पिता बोले- लापरवाही ने ली जान
पलवल में युवक की मौत का लाइव VIDEO:कार धोते समय अचानक गिरा; मचा हड़कंप, पिता बोले- लापरवाही ने ली जान हरियाणा के पलवल में वर्कशॉप पर गाड़ी धोते समय एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के पास गाड़ी धोते समय न तो हाथों में सेफ्टी ग्लबश थे और न ही पैरों में गमबूट पहने थे, यदि ये होते तो जान बच सकती थी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। कस्बा मोहल्ला पलवल निवासी राजपाल उर्फ राजू ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बड़ा बेटा 23 वर्षीय जसवंत फेयर डील वर्कशॉप पर गाड़ी धुलाई का काम करता था। 31 अगस्त को उनके पास वर्कशॉप से फोन आया कि जसवंत का वर्कशॉप में काम करते हुए दुर्घटना हो गई है और उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया जा रहा है, आप सरकारी अस्पताल आ जाओ। राजपाल ने बताया कि जब वे सरकारी अस्पताल पहुंचे तो देखा की जसवंत मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद उन्होंने वर्कशॉप पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें जसवंत कार की मैट धो रहा है और उसके हाथों में ना तो सेफ्टी ग्लबश है और न ही पैरों में गमबूट पहने हुए है। गाड़ी धोते हुए जसवंत गिरता हुआ नजर आ रहा है। जिससे लगता है कि जसवंत के पास सेफ्टी के सभी साधन उपलब्ध होते तो मृत्यु नहीं होती। इस में वर्कशॉप के मालिक की लापरवाही है। वर्कशॉप मालिक की लापरवाही से ही जसवंत की मौत हुई है, मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत का कहना है कि मृतक के पिता की शिकायत पर वर्कशॉप मालिक की लापरवाही से मौत होने का मुकदमा दर्ज शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि मौत किन कारणों से हुई है।
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बना तीसरा मोर्चा! प्रकाश आंबेडकर ने तैयार किया फॉर्मूला, कौन-कौन सी पार्टी शामिल?
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बना तीसरा मोर्चा! प्रकाश आंबेडकर ने तैयार किया फॉर्मूला, कौन-कौन सी पार्टी शामिल? <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में महाविकास अघाड़ी से गठबंधन पर बात नहीं बनने के बाद VBA ने अकेले चुनाव लड़ा था, लेकिन आगामी विधानसभा को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने अब तीसरे मोर्चे का ऐलान कर दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस पार्टी के साथ किया गठबंधन</strong><br />प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए आदिवासियों के अलग-अलग संगठनों ने मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने की पहल की है. इनके नाम वंचित बहुजन आघाडी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, आदीवासी गोड़ गवारी, आदिवासी माना समाज, आदिवासी जमात संघ, आदिवासी विद्यार्थी कृति समिति, भारत आदिवासी पार्टी, एकलव्य आघाडी, आदिवासी एकता परिषद और जयेश संगठन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आंबेडकर ने आगे बताया कि आदिवासियों के लिए महाराष्ट्र में 24 जगह आरक्षित हैं. ट्राइबल प्लान में ये क्षेत्र आते हैं. नॉन ट्राइबल प्लान में भी आदिवासी रहते हैं. विदर्भ, जलगांव खानदेश के आदिवासी, पालघर इगतपुर कर्जत के आदिवासी और कोंकण के आदिवासी अलग दिशा में चल रहे हैं. नागपुर में बैठक हुई और तय हुआ कि एक साथ एक मंच पर आदिवासी संगठन आएंगे. आज आदिवासी संगठन की मुंबई में बैठक हुई और आज ऐलान कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या होंगे आदिवासी के मुद्दे? </strong><br />- आदिवासी भाग प्रदूषित नहीं है ऐसे अप्रदूषित भाग में विकास नहीं होगा ऐसी छवि बनाई गई है . <br />- अभयारण्य बनाना होता है तो सबसे पहले नजर आदिवासी इलाकों पर आती है.<br />- आदिवासी इलाके में खनिज खनन होता है पर आदिवासी बेरोजगार ही रहते हैं. <br />- आदिवासियों में सबसे ज्यादा कुपोषण और बेरोजगारी है.<br />- आने वाले समय में महाराष्ट्र के अलग-अलग भागों के आदिवासी एक मंच पर आएंगे और आगे एक साथ भूमिका तय करेंगे. <br />- तीन जगहों पर आदिवासियों का कार्यक्रम किया जाएगा. जलगांव, मनमाड और नागपुर में बड़े सभा का आयोजन होगा. <br />- 24 आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में 22% आदिवासी आवादी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि अन्य को लेकर गठबंधन मजबूत करेंगे. इस समय दल-बदल कर वही चेहरे सरकार में हैं और राज्य का विकास पिछड़ गया है. चुनाव मुद्दों पर होनी चाहिए और आदिवासियों के मुद्दों को लेकर हम मैदान में उतर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Ganesh Chaturthi 2024: महाराष्ट्र के जालना में गणेश पंडाल में आरती के बाद पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना, दिया गया ये संदेश” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-ganesh-chaturthi-festival-preamble-of-the-constitution-was-read-after-the-aarti-at-pandal-in-jalna-2779340″ target=”_blank” rel=”noopener”>Ganesh Chaturthi 2024: महाराष्ट्र के जालना में गणेश पंडाल में आरती के बाद पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना, दिया गया ये संदेश</a></strong></p>
पांवटा साहिब में अवैध हथियार बिक्री का खुलासा:पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया, किराये के कमरे में रहता है मुख्य आरोपी
पांवटा साहिब में अवैध हथियार बिक्री का खुलासा:पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया, किराये के कमरे में रहता है मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पुलिस थाना माजरा की टीम ने धौलाकुआं में अवैध हथियारों के जखीरे का पर्दाफाश किया है। पुलिस को सूचना मिली कि मीर कासिम नामक व्यक्ति, जो माजरा के मेलियों गांव का निवासी है, धौलाकुआं में किराये के कमरे में रहता है और अवैध हथियार रखता है और इस हथियार को बेचने के लिए संपर्क में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धौलाकुआं स्थित किराये के कमरे में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस को मीर कासिम के कमरे से 20 जिंदा राउंड और एक पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद हुई। मीर कासिम के खिलाफ आयुध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को संदेह है कि मीर कासिम का संबंध अवैध हथियारों की तस्करी से है और संभवतः उसने हथियारों के अवैध सौदे को बढ़ावा दिया है। 3 दिन की पुलिस हिरासत में जेल भेजा न्यायालय में पेशी में पेशी के बाद उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि मीर कासिम ने यह हथियार कहां से प्राप्त किए और इसके तस्करी रैकेट में और कौन लोग संलिप्त हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मीर कासिम का नेटवर्क बहुत बड़ा हो सकता है, और जांच के माध्यम से अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। चार अन्य आरोपी भी गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में चार अन्य आरोपी कामिल अंसारी निवासी माजरा, पांवटा साहिब, अमजद उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला बंजारण, नई बस्ती, तहसील कस्बा नकुड़, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, विश्वास निवासी अलीशेरपुर माजरा, डाकघर चौली, तहसील बिलासपुर, हरियाणा, ओवेश अंसारी निवासी रामपुर बंजारण, धौलाकुआं, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।