पोलिंग खत्म होते ही 48घंटे के ड्राई डे के बाद खुले 116 शराब ठेके

पोलिंग खत्म होते ही 48घंटे के ड्राई डे के बाद खुले 116 शराब ठेके

भास्कर न्यूज | पठानकोट लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शनिवार को पोलिंग शाम 6 बजे खत्म होने के बाद 7 बजे एक्साइज विभाग की ओर से सील किए गए जिले के सभी शराब ठेकों के 116 यूनिट दोबारा से खुल गए। चुनाव के चलते 48 घंटे के लिए ड्राई-डे रहता है इसलिए 30 जून शाम 6 बजे से शराब ठेकों को सील किया गया था। यहां तक कि पंजाब के साथ लगती जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को भी सील कर दिया है। आयोग के आदेशों अनुसार 48 घंटों के समय में मैरिज पैलेसों को विवाह मौके आबकारी विभाग द्वारा शराब सप्लाई करने के लिए जारी किया जाने वाला परमिट भी नहीं दिए गए। इसके अलावा सभी होटल, रेस्त्रां अन्य स्थानों पर भी शराब की सप्लाई पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके जांच के लिए एक्साइज विभाग की ओर से एक्साइज आफिसर नरिंद्र कौर की निगरानी में सुजानपुर हल्के के इंस्पेक्टर गुरविंद्र सिंह, भोआ के सरिंद्र काहलो और पठानकोट सर्कल के इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह की हल्का वाइज टीमें बनाई गई थी। इसके अलावा एक्साइज डिपार्टमेंट की 3 टीमें अलग से गठित की गई जोकि दिनभर गश्त करती रही।आज शाम 6 बजे पोलिंग खत्म होने के साथ ही 7 बजे के बाद 48घंटे से बंद पड़े शराब ठेकों को खोल दिया गया। भास्कर न्यूज | पठानकोट लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शनिवार को पोलिंग शाम 6 बजे खत्म होने के बाद 7 बजे एक्साइज विभाग की ओर से सील किए गए जिले के सभी शराब ठेकों के 116 यूनिट दोबारा से खुल गए। चुनाव के चलते 48 घंटे के लिए ड्राई-डे रहता है इसलिए 30 जून शाम 6 बजे से शराब ठेकों को सील किया गया था। यहां तक कि पंजाब के साथ लगती जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को भी सील कर दिया है। आयोग के आदेशों अनुसार 48 घंटों के समय में मैरिज पैलेसों को विवाह मौके आबकारी विभाग द्वारा शराब सप्लाई करने के लिए जारी किया जाने वाला परमिट भी नहीं दिए गए। इसके अलावा सभी होटल, रेस्त्रां अन्य स्थानों पर भी शराब की सप्लाई पर पाबंदी लगाई गई थी। इसके जांच के लिए एक्साइज विभाग की ओर से एक्साइज आफिसर नरिंद्र कौर की निगरानी में सुजानपुर हल्के के इंस्पेक्टर गुरविंद्र सिंह, भोआ के सरिंद्र काहलो और पठानकोट सर्कल के इंस्पेक्टर हरविंद्र सिंह की हल्का वाइज टीमें बनाई गई थी। इसके अलावा एक्साइज डिपार्टमेंट की 3 टीमें अलग से गठित की गई जोकि दिनभर गश्त करती रही।आज शाम 6 बजे पोलिंग खत्म होने के साथ ही 7 बजे के बाद 48घंटे से बंद पड़े शराब ठेकों को खोल दिया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर