हरियाणा के पलवल में घर में सो रही एक नाबालिग लड़की को 3 युवक बाइक पर उठा कर ले गए। युवकों ने बाद में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उटावड़ थाना की जांच अधिकारी एसआई सुरेखा के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर के आंगन में सोई हुई थी। रात में करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर आए मुजमिल व जिला नूंह के एक गांव निवासी वाजिद व आरीफ नामक युवक उसकी बेटी को सोती हुई उठाकर बाइक पर जबरन ले गए। पिता का आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी को हाईवे के पुल के पास ले गए और वहां पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और वह बेहोश हो गई। आरोपी बेहोसी की हालत में उसकी बेटी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। व्यक्ति ने बताया कि जब उसने देखा की बेटी घर के आंगन में सोई थी और वहां नहीं है, तो उसने परिजनों के साथ बेटी की तलाश शुरू की। उनको बेटी हाईवे की पुलिया के पास बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। उसने होश आने पर पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद वे उटावड़ थाना पहुंचे। उटावड़ थाना पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुजमिल, वाजिद व आरीफ के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा के पलवल में घर में सो रही एक नाबालिग लड़की को 3 युवक बाइक पर उठा कर ले गए। युवकों ने बाद में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उटावड़ थाना की जांच अधिकारी एसआई सुरेखा के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी घर के आंगन में सोई हुई थी। रात में करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार होकर आए मुजमिल व जिला नूंह के एक गांव निवासी वाजिद व आरीफ नामक युवक उसकी बेटी को सोती हुई उठाकर बाइक पर जबरन ले गए। पिता का आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी को हाईवे के पुल के पास ले गए और वहां पर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और वह बेहोश हो गई। आरोपी बेहोसी की हालत में उसकी बेटी को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। व्यक्ति ने बताया कि जब उसने देखा की बेटी घर के आंगन में सोई थी और वहां नहीं है, तो उसने परिजनों के साथ बेटी की तलाश शुरू की। उनको बेटी हाईवे की पुलिया के पास बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। उसने होश आने पर पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद वे उटावड़ थाना पहुंचे। उटावड़ थाना पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मुजमिल, वाजिद व आरीफ के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हांसी में व्यक्ति की पाट-पीटकर हत्या:रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से किया हमला, धान की पौध लेकर आ रहा था घर
हांसी में व्यक्ति की पाट-पीटकर हत्या:रास्ते में घेरकर लाठी-डंडों से किया हमला, धान की पौध लेकर आ रहा था घर हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव भाटला में खेत से धान की पौध लेकर घर आ रहे युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। घायल अवस्था में युवक को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हांसी सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर आते वक्त की मारपीट गांव भाटला निवासी 65 वर्षीय भरत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे मेरा बेटा 43 वर्षीय सुरेन्द्र महजत गांव से धान की पौध लेकर अपने घर भाटला आ रहा था। जब मेरा बेटा सुरेन्द्र हमारे गांव भाटला निवासी लीलू के मकान के सामने पहुंचा तो लीलू के मकान से पूनम, बलवन्त, नीता, भतेरी, जयबीर, लीलू और भगू ने अचानक सुरेन्द्र की बाइक के आगे आकर सुरेंद्र को पकड़ लिया और मारने पीटने लगे। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित सुरेंद्र ने बचाव-बचाव की आवाज लगाई तो मै और मेरा भाई रामफल मेरे बेटे सुरेंद्र के पास पहुंचे तो हमारे को आता देख सभी आरोपी लीलू के मकान में वापस चले गए। हमने सुरेंद्र को देखा तो वह बेहोशी की हालत में था। हमने रामशरण व उसके लड़कों को आवाज देकर बुलाया तो सुरेंद्र को चारपाई पर डाल कर रामशरण के मकान के आगे ले गए और गाड़ी का प्रबन्ध करके हम उसे हांसी के नागरिक अस्पताल ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र को चेक कर मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की मौत पूनम, बलवन्त, नीता, भतेरी, जयबीर, चामर, भगू व लीलू द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने से हुई है। हांसी सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
सोनीपत में सेरसा गैंग के 7 बदमाश काबू:व्यापारियों से मांगी करोड़ों की फिरौती; उम्र 27 से कम, अंकित सेरसा के लिए करते हैं काम
सोनीपत में सेरसा गैंग के 7 बदमाश काबू:व्यापारियों से मांगी करोड़ों की फिरौती; उम्र 27 से कम, अंकित सेरसा के लिए करते हैं काम हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए। अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है।
कैथल में देसी कट्टा सप्लायर गिरफ्तार:जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, 2 दिन के रिमांड पर लिया
कैथल में देसी कट्टा सप्लायर गिरफ्तार:जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस, 2 दिन के रिमांड पर लिया हरियाणा के कैथल जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल डिटेक्टिव युनिट ने अवैध हथियार सप्लाई के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्नी, जो शुगर मिल कालोनी कैथल का रहने वाला है को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट के जरिए जेल से लाया गया। खनौरी बाईपास रोड से किया काबू यह मामला 18 दिसंबर का है, जब स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह की टीम ने खनौरी बाईपास रोड पर कुतुबपुर रोड के पास से एक व्यक्ति टीटू को गिरफ्तार किया था। टीटू के पास से 32 बोर का एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुआ था। पूछताछ में टीटू ने खुलासा किया कि उसे यह हथियार सन्नी ने उपलब्ध कराया था। आरोपी से पहले से जेल में बंद था मामले की जांच एएसआई मनोज कुमार कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी सन्नी पहले से ही किसी अन्य मामले में जेल में बंद था। पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार किया है। मामले की गहन जांच के लिए कोर्ट ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अवैध हथियारों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।