बरेली में भाजपा नेता बोले- मुस्लिम धर्म अपना लूंगा:शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने पर कहा- पार्टी के किसी नेता ने साथ नहीं दिया बरेली में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के दो शस्त्र लाइसेंस डीएम ने निरस्त कर दिए। इससे आहत भाजपा नेता ने पार्टी विधायकों और सांसदों पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा- अगर मेरी बात नहीं सुनी गई, तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। इस फेसबुक पोस्ट का स्क्रीन-शॉट वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया। पढ़िए फेसबुक पोस्ट में प्रदीप अग्रवाल ने जो लिखा मैं प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बरेली। मेरे साथ हुई कल की घटना का पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, मंत्री ने संज्ञान में नहीं लिया। कोई अगर साथ नहीं दे सकता, तो कम से कम खड़े होकर दो बोल तो प्यार के बोल सकता है। इस घटना से मेरा मन बहुत दुखी है। मन में विचार आ रहा है, क्यों न मैं हिंदू धर्म त्याग कर मुसलमान धर्म अपना लूं। उनके साथ रहूंगा, तो पीड़ा और दुख तो नहीं होगा। कोई बोल नहीं रहा है। अगर मेरी बात अभी नहीं सुनी गई तो मैं 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। डेढ़ साल पहले लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया था
अप्रैल 2022 में सुभाष नगर क्षेत्र में सिपाही के बेटे के साथ प्रदीप अग्रवाल की नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया था। इसमें सिपाही का बेटा हिमेश घायल हो गया था। मामले में महानगर उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज हुई। इधर कुछ दिन पहले डीएम रविंद्र कुमार ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप अग्रवाल के दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए। इस मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया। फेसबुक पर लिखा- मैं 1988 से भाजपा का सिपाही हूं
प्रदीप अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखा- मैं 1988 से भाजपा का सिपाही हूं। मैंने भाजपा के अलावा किसी का चुनाव नहीं लड़ाया। BJP सत्ता में रही या विपक्ष में, मैं हमेशा साथ रहा। बिल्कुल निर्दोष होने के बाद भी 7 महीने जेल काटी। कोर्ट ने मुझे निर्दोष माना। उसके बाद भी मेरे दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। बडे़ नेता कह रहे हैं, मेरे पास आओ तुम्हारे सामने फोन करूंगा। मैं जाऊं न जाऊं, काम होना चाहिए, जो आज तक नहीं हुआ। पोते के किडनैप की कोशिश हुई, इसलिए हादसा हुआ था। मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता
प्रदीप ने लिखा- मेरे साथ जितना बुरा हो सकता था हुआ, मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता। लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं। इस सरकार में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं। पार्टी के किसी विधायक, सांसद और उच्च पदाधिकारी ने मेरा मामला संज्ञान में नहीं लिया। फेसबुक पोस्ट को लेकर प्रदीप अग्रवाल का कहना है- प्रदेश में अफसरशाही हावी है। हम अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे आश्वासन दिया है कि मेरी समस्या का समाधान जल्द निकलेगा। मेरे ऊपर जो धरा-307 का मामला चल रहा था, मैं उसमें दोषमुक्त हो चुका हूं। इसके बाद भी मेरा लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मैं अपने फैसले पर अडिग रहूंगा। वहीं, इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा का कहना है कि मामला महानगर अध्यक्ष से जुड़ा है। मामले पर पार्टी के नेताओं ने संज्ञान लिया है। यह खबर भी पढ़ें बेटे के सामने मां को सिर में मारी गोली: मेरठ में युवक पर चाकू से हमला, महिला डॉक्टरों से बोली- मुझे किसी तरह बचा लो मेरठ में रविवार दोपहर दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी। बेटा बच गया तो उस पर चाकू से हमला किया। मां की हालत गंभीर है जबकि बेटे को हल्की चोट आई है। अस्पताल से महिला का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें खून से लथपथ महिला डॉक्टरों से कह रही है- भइया मुझे बचा लो, मेरे सिर में गोली मारी है। घटना दौराला टोल प्लाजा के पास दुल्हैड़ा गांव की सड़क की है। यहां पढ़ें पूरी खबर