हरियाणा के फतेहाबाद में पुरानी कोर्ट रोड पर आज दोपहर चार गाड़ियों में आए डेढ़ दर्जन के करीब युवकों ने टाटा हैरीयर सवार दो युवकों पर हमला किया। हमले से बचने के लिए दोनों युवक गाड़ी छोड़ वहां से भागे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ईंटें उठाकर गाड़ी पर मारनी शुरू कर दी। चारों तरफ के शीशे तोड़ डाले। शीशे तोड़ने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। युवकों पर एक लाख की नकदी व चेन भी छीनने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद हैरीयर सवार युवकों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। हैरीयर कार सवार भोड़िया खेड़ा निवासी सचिन व उसके रिश्तेदार विनोद ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में गाड़ी व करीब 11 लाख रुपए की लूटपाट हुई थी, उस मामले में उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अब दूसरे पक्ष द्वारा उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी। आज वे दोनों गाड़ी लेकर फतेहाबाद के पुरानी कोर्ट रोड पर काम से आए थे और पटवार भवन के सामने रुके ही थे कि इतने में दो क्रेटा और दो थार में सवार होकर 18-20 युवक आए और उन पर हमला बोल दिया। वे बचने के लिए गाड़ी छोड़कर दूर भाग गए। जिसके बाद युवकों ने वहां पड़ी ईंटों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि युवक इसके बाद भाग गए और उन्होंने डायल 112 पुलिस को बुला लिया। सचिन का कहना है कि बाद में उनके पास फोन भी आया कि देख लिया होगा सोनू को अब तो जान गया होगा, आधे घंटे में आ रहे हैं मारेंगे तेरे को। सोनू ने बताया कि फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS… हरियाणा के फतेहाबाद में पुरानी कोर्ट रोड पर आज दोपहर चार गाड़ियों में आए डेढ़ दर्जन के करीब युवकों ने टाटा हैरीयर सवार दो युवकों पर हमला किया। हमले से बचने के लिए दोनों युवक गाड़ी छोड़ वहां से भागे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ईंटें उठाकर गाड़ी पर मारनी शुरू कर दी। चारों तरफ के शीशे तोड़ डाले। शीशे तोड़ने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। युवकों पर एक लाख की नकदी व चेन भी छीनने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद हैरीयर सवार युवकों द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है। हैरीयर कार सवार भोड़िया खेड़ा निवासी सचिन व उसके रिश्तेदार विनोद ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी यमुनानगर के रादौर क्षेत्र में गाड़ी व करीब 11 लाख रुपए की लूटपाट हुई थी, उस मामले में उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अब दूसरे पक्ष द्वारा उन पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी। आज वे दोनों गाड़ी लेकर फतेहाबाद के पुरानी कोर्ट रोड पर काम से आए थे और पटवार भवन के सामने रुके ही थे कि इतने में दो क्रेटा और दो थार में सवार होकर 18-20 युवक आए और उन पर हमला बोल दिया। वे बचने के लिए गाड़ी छोड़कर दूर भाग गए। जिसके बाद युवकों ने वहां पड़ी ईंटों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। उन्होंने बताया कि युवक इसके बाद भाग गए और उन्होंने डायल 112 पुलिस को बुला लिया। सचिन का कहना है कि बाद में उनके पास फोन भी आया कि देख लिया होगा सोनू को अब तो जान गया होगा, आधे घंटे में आ रहे हैं मारेंगे तेरे को। सोनू ने बताया कि फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है। देखें हादसे से जुड़े कुछ PHOTOS… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी नियुक्त:केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश प्रभारी, पूर्व CM बिप्लब देब को सह प्रभारी बनाया
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी नियुक्त:केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश प्रभारी, पूर्व CM बिप्लब देब को सह प्रभारी बनाया हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब को प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। सोमवार को जारी पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सहित 4 प्रदेशों के प्रदेश चुनाव प्रभारी व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसके तहत हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड व जम्मू एवं कश्मीर के लिए संगठनात्मक नियुक्ति की गई हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी है। इसके तहत संगठनात्क की नियुक्ति की गई। वहीं भाजपा द्वारा मीटिंगों का दौर भी जारी है। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव में भाजपा को 5 सीटें मिली हैं, इसके बाद भाजपा निरंतर विधानसभा चुनाव की रणनीति में जुट गई है। इधर, दूसरी पार्टियां भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हैं।
हरियाणा में फिर 2 दिन लू का अलर्ट:एक दिन की धूप से 2.8 डिग्री उछला पारा; 25 जून से बारिश के आसार
हरियाणा में फिर 2 दिन लू का अलर्ट:एक दिन की धूप से 2.8 डिग्री उछला पारा; 25 जून से बारिश के आसार 3 दिन की राहत के बाद हरियाणा में पारा फिर चढ़ने लगा है। दिन में धूप खिलने से औसतन 2.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करनाल में दर्ज की गई। यहां दिन के पारे में 7.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं सिरसा में अधिकतम तापमान बढ़कर 6.7 डिग्री पर पहुंच गया। अच्छी बात यह रही कि प्रदेश में 14 जिले ऐसे हैं जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। दिन में धूप खिलने को देखते हुए मौसम विभाग ने आज और कल यानी 24 जून को हरियाणा में फिर से लू चलने की संभावना जताई है। इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। 3 दिन तक दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 26 से 28 जून तक बारिश की संभावना है। यहां देखिए मानसून की स्थिति
अगले एक या दो दिनों में मानसून के पूर्वी यूपी में दस्तक देने की संभावना है। वहीं, मानसून के मध्य प्रदेश और गुजरात में भी आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश में मानसून MP और UP के रास्ते दस्तक देता रहा है। अबकी बार भी दोनों ओर से मानसून के आगे बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस बार हरियाणा में सामान्य बरसात होगी। मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि यदि इसी स्पीड से मानसून चलता रहा तो हरियाणा में ये 27 जून और 3 जुलाई के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है। रात में भी 1.6 डिग्री बढ़ा पारा प्रदेश में रात के तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। हिसार में सबसे कम 24.7 डिग्री तापमान रहा। नारनौल में पारा 30.5 डिग्री रहा, यह सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जगह बरसात दर्ज की गई है। गुरुग्राम में 6MM, पानीपत में 11MM, करनाल में 1.2MM और सिरसा में बूंदाबांदी हुई है। ये भी पढ़ें… पंजाब में फिर गर्मी ने सताना किया शुरू:तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी; 24-25 जून को लू की चेतावनी, 26 से राहत की उम्मीद
57 साल बाद हार, जनता के बीच भजनलाल परिवार:गांव-गांव काम गिनवा रहे भव्य-कुलदीप बिश्नोई; गढ़ वापस पाने को OBC-बिश्नोई वोटर्स को मना रहे
57 साल बाद हार, जनता के बीच भजनलाल परिवार:गांव-गांव काम गिनवा रहे भव्य-कुलदीप बिश्नोई; गढ़ वापस पाने को OBC-बिश्नोई वोटर्स को मना रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भजनलाल परिवार एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचा है। कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर के विभिन्न गांव में जाकर धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। 3 दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन है। 3 दिन में बिश्नोई परिवार 54 गांव को कवर करेगा। 2 दिनों में आधे से ज्यादा गांव कवर किए गए हैं। दौरे के दौरान भव्य और कुलदीप बिश्नोई लोगों से संवाद कर रहे हैं, वहीं हार पर भी मंथन किया जा रहा है। बिश्नोई परिवार गांव-गांव जाकर कह रहा है कि आदमपुर उनका परिवार है। अगर थोड़ा जोर और लगा देते थे तो भजनलाल परिवार का स्वर्णिम दौर वापस आ सकता था। मगर, फिर भी लोगों के काम न पहले रुके थे, न इस बार रुकेंगे। पहले भी केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार थी और अब भी है। आज भी किसी अधिकारी के पास काम लेकर जाते हैं तो वह मना नहीं करता। बता दें कि 57 साल बाद आदमपुर से बिश्नोई परिवार को हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में वह जनता के बीच जाकर दोबारा अपनी खिसक चुकी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। भव्य बिश्नोई बोले- सेवा के लिए पद जरूरी नहीं
भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक गांव में लोगों से कहा कि चौधरी भजनलाल परिवार को सेवा करने के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं है। अगर परिणाम हमारे पक्ष में आते तो आदमपुर को बहुत बड़ी ताकत मिलने वाली थी। जो स्वर्णिम दौर चौधरी भजनलाल लाने की बात करते थे, वह दौर कुलदीप जी और सबके प्रयास से हमारे नजदीक आ गया था। आप सभी और हमसे भूल चूक हुई। मगर, आप चिंता मत करें, ऊपर और नीचे सरकार हमारी है। आप सभी ने पिता जी का कद इतना बड़ा बनाया है। मंत्री और अधिकारी कोई कितना बड़ा क्यों न हो, यदि कोई काम उनके पास लेकर जाते हैं तो वह तुरंत प्रभाव से पूरा होता है। आपके काम में कभी रुकावट नहीं आएगी। पहले की तरह ही हम आपका काम करते रहेंगे। नाराज बिश्नोई और ओबीसी वोटरों को मनाने का प्रयास
आदमपुर विधानसभा सीट पर करीब 1.78 लाख वोटर हैं। इनमें पुरुष वोटर 94 हजार 940 और महिला वोटर 93 हजार 708 हैं। इस सीट पर जाट और ओबीसी वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। आदमपुर में सबसे ज्यादा जाट वोटर करीब 55 हजार हैं। बिश्नोई समुदाय के 28 हजार वोट हैं। अगर ओबीसी में बिश्नोई समुदाय के वोटों को छोड़ दें तो करीब 29 हजार वोट हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8200 वोटर जांगड़ा और कुम्हार जाति के हैं। इस चुनाव में कांग्रेस बिश्नोई और ओबीसी वोटरों में सेंध लगाने में सफल रही थी। ऐसे में बिश्नोई परिवार नाराज बिश्नोई वोटरों को मनाने का प्रयास कर रहा है। हार के बाद भावुक होकर रो पड़े थे कुलदीप बिश्नोई
8 अक्टूबर को मिली हार के बाद भजनलाल परिवार आदमपुर मंडी में पैतृक आवास पर पहुंचा था, जहां लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे। इसके बाद समर्थकों ने कहा कि आदमपुर के लोग आपके साथ हैं। कुलदीप बिश्नोई को रोते देखकर समर्थकों ने चौधरी भजनलाल अमर रहे के नारे लगाए। बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप बिश्नोई को सांत्वना दी। भजनलाल के करीबी रहे रामजी लाल के भतीजे ने हराया
कांग्रेस ने इस बार भजनलाल परिवार की घेराबंदी की थी। भाजपा ने यहां कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को दूसरी बार मैदान में उतारा था। भव्य बिश्नोई 2 साल पहले यहां से उप-चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस ने यहां से पूर्व IAS चंद्र प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया। चंद्र प्रकाश पंडित रामजीलाल के भतीजे हैं। रामजीलाल को चौधरी भजनलाल का परम सखा माना जाता था। एक तरह से बिश्नोई परिवार के नजदीकी रहे परिवार में से ही कांग्रेस ने टिकट दिया। इसका लाभ कांग्रेस को मिला और नजदीकी मुकाबले में भव्य बिश्नोई 1768 वोटों से हार गए। आदमपुर सीट पर पहली बार 1967 में चौधरी भजनलाल जीते थे। इस चुनाव से पहले तक इस सीट पर भजनलाल परिवार के सदस्य ही चुनाव जीतते आ रहे थे।