<p style=”text-align: justify;”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के नतीज़ों के बाद अजित पवार गुट के विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई. इस बैठक में सभी विधायकों ने एक मत से कहा कि भले लोकसभा के नतीजे अच्छे ना आये हों लेकिन वो सभी अजित पवार के साथ रहेंगे. उनका साथ कोई भी नहीं छोड़ेगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि उस बैठक में विधायकों ने यह भी दावा किया कि उनमें से कोई भी विधायक शरद पवार की पार्टी के संपर्क में नहीं है.</p> <p style=”text-align: justify;”><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के नतीज़ों के बाद अजित पवार गुट के विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई. इस बैठक में सभी विधायकों ने एक मत से कहा कि भले लोकसभा के नतीजे अच्छे ना आये हों लेकिन वो सभी अजित पवार के साथ रहेंगे. उनका साथ कोई भी नहीं छोड़ेगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि उस बैठक में विधायकों ने यह भी दावा किया कि उनमें से कोई भी विधायक शरद पवार की पार्टी के संपर्क में नहीं है.</p> महाराष्ट्र Lok Sabha Election 2024: OBC पार्टी और NOTA का मेल, NDA के साथ हो गया खेल, कालीशंकर ने कहा- ‘गठबंधन को हुआ फायदा’
Related Posts
पंजाब में SAD की नई कोर कमेटी गठित:23 मेंबरों को कमेटी में शामिल, पहले बगावत के चलते कमेटी की थी भंग
पंजाब में SAD की नई कोर कमेटी गठित:23 मेंबरों को कमेटी में शामिल, पहले बगावत के चलते कमेटी की थी भंग शिरोमणि अकाली दल (SAD) की तरफ से नई कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी में कुल 23 मेंबरों को शामिल किया गया है। जबकि चार विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से इस संबंधी फैसला पार्टी की वर्किंग कमेटी में लिया गया है। कमेटी में SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी से लेकर परमजीत सिंह सरना तक के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कई नेताओं को शामिल किया गया। अकाली दल के सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी है। इससे पहले पार्टी में बगावत होने के बाद कोर कमेटी को भंग कर दिया गया था। उस कमेटी प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा से लेकर कई नाम शामिल थे। इन लोगों को कमेटी में दी गई जगह SAD की तरफ से गठित कोर कमेटी में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी का नाम पहले स्थान पर हैं। इसके बाद बलविंदर सिंह भूंदड़, नरेश गुजराल, गुलजार सिंह राणिके, महेश इन्दर सिंह ग्रेवाल,डॉ. दलजीत सिंह चीमा, जनमेजा सिंह सेखों, अनिल जोशी, शरणजीत सिंह ढिल्लों, बिक्रम सिंह मजीठिया, हीरा सिंह गाबड़िया, परमरजीत सिंह सरना, मंजीत सिंह जीके इकबाल सिंह झूंदा, प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, गुरबचन सिंह बबेहाली, डॉ. सुखविंदर सुखी लखबीर सिंह लोधीनंगल, एनके शर्मा, मनतार सिंह बराड़, हरमीत सिंह संधू, सोहन सिंह ठंडल और बलदेव सिंह खैहरा का नाम शामिल है। यह लोग बनाए गए स्पेशल आमंत्रित सदस्य SAD की तरफ जो आमंत्रित सदस्य बनाए है। उनमें संसद में जो पार्टी का नेता होगा, उसे जगह दी जाएगी। इसके अलावा यूथ अकाली दल के प्रधान, स्त्री अकाली दल के नेता और शिरोमणि अकाली दल के लीगल विंग के हेड को स्पेशल सदस्य बनाया गया है।
हरियाणा में अब तिरपाल हाउस व्यापारी को मिली धमकी:वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ फिरौती मांगी; 3 दिन में तीसरी वारदात, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
हरियाणा में अब तिरपाल हाउस व्यापारी को मिली धमकी:वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ फिरौती मांगी; 3 दिन में तीसरी वारदात, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई हरियाणा के हिसार में बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। यहां के आम लोगों और व्यापारियों को लगातार एक्सटॉर्सन कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें उन्हें मारने की धमकी तक दी जा रही है। बीते 3 दिनों में 3 व्यापारियों को धमकियां मिल चुकी हैं। हैरानी की बात यह है कि 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक बदमाशों का कुछ पता नहीं लगा पाई है। इसी बीच हिसार ऑटो मार्केट के व्यापारी गोयल तिरपाल हाउस के मालिक मनीष गोयल उर्फ मोनी को बुधवार रात फिरौती के लिए कॉल आई है। उनसे बदमाशों ने 2 करोड़ रुपए की मांग की है। धमकी देने वाले ने अपना नाम काला खैरमपुरिया बताया। व्यापारी को वॉट्सऐप कॉल के जरिये यह धमकी मिली। इसी दौरान हरियाणा सरकार ने हिसार के SP मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया है। हिसार में SP का कार्यभार अब IAS दीपक सहारण संभालेंगे। वह इससे पहले करनाल में SP थे। व्यापारियों की सुरक्षा बढ़ाई
फिरौती मांगने की घटनाओं की शुरुआत हिसार की ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम संचालक इनेलो नेता राम भगत गुप्ता से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने से हुई। उनके शोरूम पर सरेआम गोलियां चलाकर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद भीम ऑटोमोबाइल संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। जिले की पुलिस इन फिरौती मांगने वालों को तो नहीं पकड़ पाई है, लेकिन जिन लोगों को धमकी मिल रही है उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। अब तक हिसार में सीधे तौर पर 3 व्यापारियों को पुलिस सुरक्षा दी गई है। वहीं, कुछ व्यापारी ऐसे हैं, जिन्हें धमकियां तो मिली हैं, लेकिन वे सामने नहीं आना चाहते। इसलिए उन्होंने व्यापार मंडल के प्रधान को बताकर अपने लिए पुलिस सुरक्षा का इंतजाम कर लिया है। साथ ही पुलिस ने व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। राम भगत गुप्ता और बेटे ने शोरूम आना छोड़ा
वहीं, शोरूम पर गोलियां चलने की घटना के बाद इनेलो नेता राम भगत गुप्ता और उसके बेटे संजय गुप्ता ने अपने महिंद्रा शोरूम पर आना बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों घर में ही रहते हैं। उनके परिवार के सदस्य भी बाहर नहीं निकलते। पुलिस ने उनके शोरूम पर सुरक्षा के लिए 4 कमांडो तैनात किए हैं। इसके अलावा एक पुलिस PCR वैन तैनात की गई है जो ऑटो मार्केट में लगातार गश्त कर रही है। ऑटो मार्केट के व्यापारियों में इतना खौफ है कि वह अनजान नंबरों के फोन तक नहीं उठा रहे। भीम ऑटोमोबाइल संचालक को रात 9 बजे आई कॉल
उधर, भीम ऑटोमोबाइल संचालक किट्टू बंसल को सोमवार रात वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने बताया है कि उनके पास जो कॉल आया, उसमें कॉलर का नाम महाकाल था। उसने पैसे मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी। व्यापार मंडल प्रधान गर्ग ने कहा- शुक्रवार को बंद करेंगे मार्केट
वहीं, इस मामले में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग न्यू ऑटो मार्केट में प्रेसवार्ता की। गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश में गुंडों ने आतंक मचाया हुआ है। पहले नेता की हत्या हो जाती है और अब एक के बाद एक लूट, फिरौती की घटनाएं हो रही हैं। इनका फौरन समाधान होना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में ऐसे ही अपराध बढ़ता रहा तो प्रदेश का व्यापारी और उद्योगपति पलायन कर जाएगा। पहले भी भय के कारण काफी व्यापारी हरियाणा से पलायन कर चुके हैं। सरकार को व्यापारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए और अपराधियों का पक्का इलाज करना चाहिए। मंडल प्रधान ने 28 जून को ऑटो मार्केट, फेस-1, 2 व 3 को पूर्ण रूप से बंद रखने की घोषणा की है।
NCB arrest trio for allegedly supplying cocaine to Savukku Shankar and Kollywood celebrities
NCB arrest trio for allegedly supplying cocaine to Savukku Shankar and Kollywood celebrities NCB team arrested Barani and Syed Niwas for supplying cocaine to Kollywood actors and actresses and celebrities including Savukku Shankar who is currently lodged in jail in connection with multiple cases.