फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे:कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी; अंडरपास पर हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे:कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी; अंडरपास पर हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह पांच बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एसएचओ राजपाल ने बताया की घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची तो अचानक से उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ- जीआरपी और रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए। एसएचओ राजपाल ने बताया की मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। उसकी जगह कोई सवारी गाड़ी होती तो शायद बड़ा नुकसान हो सकता था। वही सबसे बड़ी बात यह रही की इस हादसे के बाद किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी का आवागमन सुचारु रूप से जारी रहा। फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है। इसको दोपहर तक पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही। हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार को आगरा-मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह पांच बजे के करीब ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई। इससे सवारी ट्रेनों के आवागमन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से क्यों उतरे, इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे की टीमें डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही हैं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एसएचओ राजपाल ने बताया की घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची तो अचानक से उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलने के बाद आरपीएफ- जीआरपी और रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गए। एसएचओ राजपाल ने बताया की मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था। उसकी जगह कोई सवारी गाड़ी होती तो शायद बड़ा नुकसान हो सकता था। वही सबसे बड़ी बात यह रही की इस हादसे के बाद किसी भी पैसेंजर या एक्सप्रेस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी का आवागमन सुचारु रूप से जारी रहा। फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है। इसको दोपहर तक पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसे की असल वजह क्या रही।   हरियाणा | दैनिक भास्कर