फाजिल्का की झूले लाल कालोनी में एक मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है l एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोर मंदिर से दान पेटी ही उठा कर ले गए l जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में आरोपियों की तलाश करने की मांग की जा रही है l जानकारी देते हुए मंदिर के गद्दी नशीन गुलशन ठक्कर ने बताया कि कल करीब 11 बजे दो नौजवान स्कूटी पर सवार होकर आए और मंदिर में दाखिल हो गए l जिसके बाद एक नौजवान ने मंदिर में पड़ी दान पेटी उठाई और स्कूटी पर रख फरार हो गए l घटना का पता तब लगा जब आज मंदिर की दान पेटी खोलने के लिए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य पहुंचे तो दान पेटी गायब पाई गई l दो महीनों से नहीं खुली थी दान पेटी दान पेटी गायब देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद कैमरे चेक किए गए तो पता लगा कि कल मंदिर में दाखिल हुए चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए हैं l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई और मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l बताया जा रहा है कि पहले हर महीने दान पेटी खोली जाती थी l लेकिन पिछले दो महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई। जिसे आज खोला जाना था l अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए थे, जो चोरी कर लिए गए। फाजिल्का की झूले लाल कालोनी में एक मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है l एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोर मंदिर से दान पेटी ही उठा कर ले गए l जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में आरोपियों की तलाश करने की मांग की जा रही है l जानकारी देते हुए मंदिर के गद्दी नशीन गुलशन ठक्कर ने बताया कि कल करीब 11 बजे दो नौजवान स्कूटी पर सवार होकर आए और मंदिर में दाखिल हो गए l जिसके बाद एक नौजवान ने मंदिर में पड़ी दान पेटी उठाई और स्कूटी पर रख फरार हो गए l घटना का पता तब लगा जब आज मंदिर की दान पेटी खोलने के लिए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य पहुंचे तो दान पेटी गायब पाई गई l दो महीनों से नहीं खुली थी दान पेटी दान पेटी गायब देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद कैमरे चेक किए गए तो पता लगा कि कल मंदिर में दाखिल हुए चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए हैं l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई और मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l बताया जा रहा है कि पहले हर महीने दान पेटी खोली जाती थी l लेकिन पिछले दो महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई। जिसे आज खोला जाना था l अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए थे, जो चोरी कर लिए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में अमित शाह की रैली से पहले हंगामा:किसानों ने किया सड़क जाम, गो बैक के लगाए नारे, पुलिस से धक्कामुक्की
लुधियाना में अमित शाह की रैली से पहले हंगामा:किसानों ने किया सड़क जाम, गो बैक के लगाए नारे, पुलिस से धक्कामुक्की जगराओं में लोकसभा चुनाव को लेकर लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह विट्टू के पक्ष में प्रचार व रैली करने से सबंधी देश के गृह मंत्री अमित शाह के आने की सूचना मिलने पर भड़के किसानों ने लुधियाना की तरफ रूख कर लिया। इस सबंधी पता चलते ही पुलिस विभाग में हडकप मच गया। पुलिस ने जगराओं लुधियाना के बीच चौकीमान टोल प्लाजा को छावनी में बदलते हुए सील बंद कर दिया। इस दौरान किसानों को रोका गया। जिससे नाराज होकर किसानों ने जमकर भाजपा के खिलाफ भड़ास निकालते हुए अमित शाह वापस जाओ, वापस जाओ का नारा लगाते रहे। किसानों ने किया गृहमंत्री अमित शाह का विरोध इस दौरान पूरा चौकीमान गूंज उठा। इतना ही नहीं इस दौरान किसान लुधियाना की ओर से जाना चाहते थे। पुलिस ने किसानों को आगे नहीं जाने दिया। जानकारी के अनुसार लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली का अयोजन किया गया था। इस सबंधी पता चलते ही किसान लुधियाना जाने के लिए निकले। पंजाब में भाजपा की रैली और भाजपा नेताओं के विरोध के ऐलान को लेकर बी के यू यूनियन के नेता मनजीत धनेर की अगवाई में 200 के करीब किसानों ने लुधियाना की तरफ रूख कर लिया। जिसको जगराओं पुलिस ने चौकीमान में घेर लिया। इस दौरान आगे जाने के लिए किसानों व पुलिस में काफी धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने पहले ही सूचना होने के कारण पूरे इंतजाम कर रखे थे।
लुधियाना में पूर्व मंत्री दर्शन बराड़ कांग्रेस से निष्कासित:प्रधान वड़िंग के खिलाफ बेटे ने लड़ा था चुनाव, दूसरी बार पार्टी से बाहर
लुधियाना में पूर्व मंत्री दर्शन बराड़ कांग्रेस से निष्कासित:प्रधान वड़िंग के खिलाफ बेटे ने लड़ा था चुनाव, दूसरी बार पार्टी से बाहर पंजाब के कांग्रेस प्रदेश प्रधान और लुधियाना से नव नियुक्त सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक्शन मोड में आ गए हैं। प्रदेश कांग्रेस ने वडिंग के खिलाफ आजाद चुनाव लड़ने वाले कमलजीत सिंह बराड़ के पिता पूर्व मंत्री दर्शन सिंह बराड़ को पार्टी के खिलाफ काम करने को लेकर बाहर कर दिया गया। दर्शन बराड़ ने पहली बार 1992 में लड़ा चुनाव दर्शन सिंह बराड़ पहली बार जगराओं में 1992 में चुनाव लड़े थे और भाजपा के आयोध्या प्रकाश को 5541 वोट से हरा कर चुनाव जीता था जिसके बाद दर्शन सिंह बराड़ की कांग्रेस पार्टी में काफी पकड़ बन गई थी। उसके बाद दर्शन बराड़ ने 1997 में चुनाव लड़ा लेकिन वह अकालीदल से चुनाव हार गए जिसके बाद दर्शन सिंह बराड़ को 2002 में कांग्रेस ने झटका देते हुए उनकी टिकट काट डाली तो वह पार्टी के खिलाफ आजाद चुनाव लड़े तो कांग्रेस पार्टी ने दर्शन बराड़ को पार्टी से बाहर कर दिया। लेकिन इस दौरान उन्होंने चुनावों में आजाद उम्मीदवार होने पर भी 30595 वोट हासिल कर कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त करवा डाली हालाकि वह खुद मात्र 1557 वोट से अकाली दल से हार गए। आजाद तौर पर इतनी ज्यादा वोट लेने के बाद कांग्रेस पार्टी को उन्हें मजबूरन पार्टी में वापस लेना पड़ा था जिसके बाद 2007 में उन्होंने जगराओं को छोड़ते हुए बाघापुराना से चुनाव लड़ा था। इस के बावजूद भी उन्होंने जगराओं में अपना दबदबा बनाए रखा। वह जगराओं में अपने हर किसी वर्कर के खुख दुख में आते रहे इसी का फायदा अब लोकसभा चुनावों में दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को मिला। बराड़ को करीब 42211 वोट लोकसभा चुनाव में पड़ी।
सेहत विभागों के कामों को लेकर सीएस ने की बैठक
सेहत विभागों के कामों को लेकर सीएस ने की बैठक अमृतसर| सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर की ओर से सेहत विभाग के कामों की समीक्षा के लिए बैठक की गई। डॉ. किरणदीप कौर ने कहा िक सेहत विभाग बेहतर सुविधाएं देने के िलए वचनबद्ध है। उन्होंने जिले भर के सारे अधिकारियों को कहािकि जिले भर की सारी सेहत संस्थाओं में उच्च स्तरीय सुविधाएं देना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने यूविन पोर्टल एंट्री, आभा आईडी और सारी ऑनलाइन एंट्रीज समय पर करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी टारगेट को 100 प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी। इस मौके पर एसएमओ डॉ. सुमित िसंह, डॉ. रजिंदरपाल कौर, जगनजोत कौर, डॉ. भारती धवन, डॉ. नीलम भगत, डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. गुरमीत कौर, डॉ. मनमीत कौर, डॉ. हरजोत कौर, डॉ. राघव गुप्ता, डॉ. राघव जोशी, अमरदीप िसंह मौजूद थे।