फाजिल्का के मंदिर से चोरी:दान पेटी ही उठा ले गए चोर, स्कूटी पर सवार होकर आए युवक, आज खोली जानी थी

फाजिल्का के मंदिर से चोरी:दान पेटी ही उठा ले गए चोर, स्कूटी पर सवार होकर आए युवक, आज खोली जानी थी

फाजिल्का की झूले लाल कालोनी में एक मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है l एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोर मंदिर से दान पेटी ही उठा कर ले गए l जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में आरोपियों की तलाश करने की मांग की जा रही है l जानकारी देते हुए मंदिर के गद्दी नशीन गुलशन ठक्कर ने बताया कि कल करीब 11 बजे दो नौजवान स्कूटी पर सवार होकर आए और मंदिर में दाखिल हो गए l जिसके बाद एक नौजवान ने मंदिर में पड़ी दान पेटी उठाई और स्कूटी पर रख फरार हो गए l घटना का पता तब लगा जब आज मंदिर की दान पेटी खोलने के लिए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य पहुंचे तो दान पेटी गायब पाई गई l दो महीनों से नहीं खुली थी दान पेटी दान पेटी गायब देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद कैमरे चेक किए गए तो पता लगा कि कल मंदिर में दाखिल हुए चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए हैं l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई और मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l बताया जा रहा है कि पहले हर महीने दान पेटी खोली जाती थी l लेकिन पिछले दो महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई। जिसे आज खोला जाना था l अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए थे, जो चोरी कर लिए गए। फाजिल्का की झूले लाल कालोनी में एक मंदिर में चोरी होने का मामला सामने आया है l एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोर मंदिर से दान पेटी ही उठा कर ले गए l जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है l फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मामले में आरोपियों की तलाश करने की मांग की जा रही है l जानकारी देते हुए मंदिर के गद्दी नशीन गुलशन ठक्कर ने बताया कि कल करीब 11 बजे दो नौजवान स्कूटी पर सवार होकर आए और मंदिर में दाखिल हो गए l जिसके बाद एक नौजवान ने मंदिर में पड़ी दान पेटी उठाई और स्कूटी पर रख फरार हो गए l घटना का पता तब लगा जब आज मंदिर की दान पेटी खोलने के लिए मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य पहुंचे तो दान पेटी गायब पाई गई l दो महीनों से नहीं खुली थी दान पेटी दान पेटी गायब देखकर सभी हैरान रह गए। जिसके बाद कैमरे चेक किए गए तो पता लगा कि कल मंदिर में दाखिल हुए चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर ले गए हैं l फिलहाल सूचना पुलिस को दी गई और मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है l बताया जा रहा है कि पहले हर महीने दान पेटी खोली जाती थी l लेकिन पिछले दो महीनों से दान पेटी नहीं खोली गई। जिसे आज खोला जाना था l अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए थे, जो चोरी कर लिए गए।   पंजाब | दैनिक भास्कर