अयोध्या में BJP की हार पर अनिल विज का बयान:बोले-हो सकता है, वहां नास्तिक हों; कंगना केस में कहा- कानूनन कार्रवाई होगी

अयोध्या में BJP की हार पर अनिल विज का बयान:बोले-हो सकता है, वहां नास्तिक हों; कंगना केस में कहा- कानूनन कार्रवाई होगी

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी ने हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त सांसद कंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में कहा कि “ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। राहुल गांधी के 4 जून को शेयर बाजार में बड़े घोटाले को लेकर दिए बयान कहा कि राहुल गांधी बताएं कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है और अप-डाउन होती रहती है। अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हों। अनिल विज आज अंबाला में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड़्डा व ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें कम आने की तो हर पार्टी आकलन करती ही है, हमने भी आकलन किया है। 500 साल के इंतजार से बना राम मंदिर- विज अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार के हारने के सवाल पर विज ने कहा कि “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतजार कर रहे थे। ये अलग बात है कि श्रीराम मंदिर अलग है और राजनीती अलग। विज ने कहा कि हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो”। भाजपा के पास पूरा बहुमत- विज हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि भाजपा विरोधी लहर चल रही है। विधानसभा चुनावों मे भाजपा का सुपड़ा साफ होगा, इसके जवाब में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हार और जीत का सही आकलन करना चाहिए और हमने आकलन किये है व हमारी वोट प्रतिशत बढ़ी है। जहां कमी रही है, वहां पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ काम करेंगे। भूपेंद्र हुड़्डा ने कहा है कि विधानसभा भंग करवाने के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेगी, इस पर विज ने कहा कि इसका फैसला राज्यपाल को करना होता है, लेकिन हमारे पास पूरा बहुमत है। कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर कहा कि जयराम रमेश अपने आपको फ़िलोसपर समझने लगे हैं, लेकिन जनता का फैसला आ गया है और जनता जो बनाती है, उसके तहत ही सरकार बनाई जा रही है और पूरे पांच साल चलेगी। ममता बनर्जी की राजनीति ही गुमराह करने की है – विज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के सांसद व विधायक उनके सम्पर्क में है, इस पर विज ने कहा कि वो (ममता बनर्जी ) इस तरह से बातें करके गुमराह करती आई है और उनकी राजनीति ही गुमराह करने की है। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी ने हिमाचल प्रदेश से नवनियुक्त सांसद कंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में कहा कि “ये तरीका ठीक नहीं है और कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। राहुल गांधी के 4 जून को शेयर बाजार में बड़े घोटाले को लेकर दिए बयान कहा कि राहुल गांधी बताएं कि किस तरह का घोटाला है। शेयर मार्किट है और अप-डाउन होती रहती है। अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार हारने पर विज ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हों। अनिल विज आज अंबाला में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने भूपेंद्र सिंह हुड़्डा व ममता बनर्जी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटें कम आने की तो हर पार्टी आकलन करती ही है, हमने भी आकलन किया है। 500 साल के इंतजार से बना राम मंदिर- विज अयोध्या में भाजपा के उम्मीदवार के हारने के सवाल पर विज ने कहा कि “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि श्रीराम मंदिर बनने का लोग 500 सालों से इंतजार कर रहे थे। ये अलग बात है कि श्रीराम मंदिर अलग है और राजनीती अलग। विज ने कहा कि हो सकता है वहां पर नास्तिक रहते हो”। भाजपा के पास पूरा बहुमत- विज हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा है कि भाजपा विरोधी लहर चल रही है। विधानसभा चुनावों मे भाजपा का सुपड़ा साफ होगा, इसके जवाब में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि “हार और जीत का सही आकलन करना चाहिए और हमने आकलन किये है व हमारी वोट प्रतिशत बढ़ी है। जहां कमी रही है, वहां पर पार्टी कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ काम करेंगे। भूपेंद्र हुड़्डा ने कहा है कि विधानसभा भंग करवाने के लिए कांग्रेस 10 जून को बैठक करेगी, इस पर विज ने कहा कि इसका फैसला राज्यपाल को करना होता है, लेकिन हमारे पास पूरा बहुमत है। कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर कहा कि जयराम रमेश अपने आपको फ़िलोसपर समझने लगे हैं, लेकिन जनता का फैसला आ गया है और जनता जो बनाती है, उसके तहत ही सरकार बनाई जा रही है और पूरे पांच साल चलेगी। ममता बनर्जी की राजनीति ही गुमराह करने की है – विज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा के सांसद व विधायक उनके सम्पर्क में है, इस पर विज ने कहा कि वो (ममता बनर्जी ) इस तरह से बातें करके गुमराह करती आई है और उनकी राजनीति ही गुमराह करने की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर