चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए कंगना रनौट थप्पड़ घटनाक्रम के बाद विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ पंजाब के सिख व किसान संगठन कुलविंदर कौर के हक में आ चुके हैं। वहीं राजपूत बिरादरी ने कंगना के हक में उतरी है। लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर के परिवार ने थप्पड़ मारने का वीडियो जांच करने की मांग रखी है। कुलविंदर कौर की मां वीर कौर मानने को तैयार नहीं है कि बिना वजह कुलविंदर ने कंगना पर हाथ उठाया होगा। वहीं, कुलविंदर कौर के पिता जो एक साल से बीमार हैं, पूरे घटनाक्रम की सूचना नहीं है। जो लोग कुलविंदर कौर के कारण घर आ रहे हैं, उन्हें भी पिता को घटनाक्रम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है। वीर कौर का कहना है कि मां कितनी भी बुरी हो या अच्छी हो, कोई अपनी मां के बारे में नहीं सुन सकता। उसे 100 रुपए लेकर दिहाड़ी पर जाने वाली कहा गया, दुक्की की औरत कहा गया। क्या हम दुक्की की महिलाएं हैं। हम अगर आंदोलन में गई तो अपने बच्चों के भविष्य के लिए गई। जाने क्या कहा वीर कौर ने सवाल- कंगना रनोट के साथ हुए घटनाक्रम पर क्या कहेंगी? वीर कौर- मेरी बेटी ने जो किया ठीक किया। परिवार व किसान संगठन उनके साथ हैं। मैं अपनी बेटी को गलत नहीं कह सकती। जब तक मैं अपनी आंखों से सब नहीं देख लेती, मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगी। सवाल- परिवार में बेटी के अलावा भी कोई आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्सेस में है? जवाब- हमारे परिवार में 5-6 लोग आर्मी से है। जेठ, भतीजा व 2 जीजे हमारे आर्मी में हैं और कई रिटायर हो चुके हैं। 1965 की लड़ाई में मेरे जेठ ने पीपल पत्ते खा कर लड़ाई लड़ी। 16 साल मेरी बेटी को जॉब करते हो गए। आज तक ऐसा नहीं हुआ और ना ही कोई शिकायत आई। मैं इस बात को नहीं मानती कि बिना कारण उसकी बैटी ने थप्पड़ मारा है। सवाल- बेटी ने दिल्ली आंदोलन में जाने की बात कही, क्या आप वहां थी? दिल्ली – हम अपने हकों के लिए वहां गए थे। हमें फसलों के नुकसान के पैसे मिलें, जमीनें जो कच्ची हैं, पक्की हमारे नाम की जाएं। हमारा दिल करता है कि हम सड़क पर धूप में बैठें। नंगे पैर हम जाते थे, पानी को तरसते थे। अपने हक के लिए गए। सवाल- घटना के दिन आप कहां थी? जवाब- जिस दिन घटना हुई मैं बाहर थी, किसी करीबी का देहांत हो गया था। रात 7 बजे आई तो मुझे घटना का पता चला। मां बुरी हो या अच्छी, कोई बच्चा नहीं सुनता। जब मां को बोल दिया कि 100 रुपए दिहाड़ी लेकर जाती है। मुझे दो आने की कहा गया। मेरी बेटी पानी को लांघ, सरकंडों से निकल स्कूल पढ़ने जाती थी। तब भी उसकी कोई शिकायत नहीं आई। उसे कुछ कहा होगा जो उसने ऐसा किया। जब तक मैं अपनी आंखों से सब देख नहीं लेती, मैं नहीं मानूंगी कि मेरी बेटी गलत है। सवाल- बेटी से बात हुई? जवाब- मेरी बेटी से 3-4 दिन हो गए, बात नहीं हुई। मुझे दिखाया जाए कि उसने थप्पड़ मारा गया है। क्यों मारा गया, उसने (कंगना) ने कुछ कहा होग। मेरी बेटी ऐसे हाथ उठाने वाली नहीं है। कंगना ने कुछ तो बोला होगा। कभी कह दिया कि 100 रुपए लेकर जाती थी। हमें दुक्की का कह दिया। क्या हम दुक्की की हो गई। हम अपने परिवार के लिए जाते थे। अपनी जायदाद के लिए जाते थे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाते थे। सवाल- क्या बीमार पिता को घटना की जानकारी है? जवाब- पिता बीमार हैं। 1 साल से बीमार हैं, उन्हें अटैक आया था। तब से ही वे बिस्तर पर हैं। उन्हें खुद उठा कर खिलाना पिलाना पड़ता है। उन्हें इस घटना के बारे में बताया ही नहीं गया। अगर कोई आता है तो उन्हें ना बताने का समझा दिया जाता है। वे पूछते हैं, लोग क्यों आ रहे हैं। जवाब में कह देते हैं, किसान संगठन की बैठक है। जानें क्या है मामला घटना वीरवार दोपहर 3 बजे की है। कंगना हिमाचल से जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। सुरक्षा जांच के बाद आगे बढ़ने लगी तो CISF जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कह रही थी कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की ख़ातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’ कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए कंगना रनौट थप्पड़ घटनाक्रम के बाद विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ पंजाब के सिख व किसान संगठन कुलविंदर कौर के हक में आ चुके हैं। वहीं राजपूत बिरादरी ने कंगना के हक में उतरी है। लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर के परिवार ने थप्पड़ मारने का वीडियो जांच करने की मांग रखी है। कुलविंदर कौर की मां वीर कौर मानने को तैयार नहीं है कि बिना वजह कुलविंदर ने कंगना पर हाथ उठाया होगा। वहीं, कुलविंदर कौर के पिता जो एक साल से बीमार हैं, पूरे घटनाक्रम की सूचना नहीं है। जो लोग कुलविंदर कौर के कारण घर आ रहे हैं, उन्हें भी पिता को घटनाक्रम के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया है। वीर कौर का कहना है कि मां कितनी भी बुरी हो या अच्छी हो, कोई अपनी मां के बारे में नहीं सुन सकता। उसे 100 रुपए लेकर दिहाड़ी पर जाने वाली कहा गया, दुक्की की औरत कहा गया। क्या हम दुक्की की महिलाएं हैं। हम अगर आंदोलन में गई तो अपने बच्चों के भविष्य के लिए गई। जाने क्या कहा वीर कौर ने सवाल- कंगना रनोट के साथ हुए घटनाक्रम पर क्या कहेंगी? वीर कौर- मेरी बेटी ने जो किया ठीक किया। परिवार व किसान संगठन उनके साथ हैं। मैं अपनी बेटी को गलत नहीं कह सकती। जब तक मैं अपनी आंखों से सब नहीं देख लेती, मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगी। सवाल- परिवार में बेटी के अलावा भी कोई आर्मी या पैरा मिलिट्री फोर्सेस में है? जवाब- हमारे परिवार में 5-6 लोग आर्मी से है। जेठ, भतीजा व 2 जीजे हमारे आर्मी में हैं और कई रिटायर हो चुके हैं। 1965 की लड़ाई में मेरे जेठ ने पीपल पत्ते खा कर लड़ाई लड़ी। 16 साल मेरी बेटी को जॉब करते हो गए। आज तक ऐसा नहीं हुआ और ना ही कोई शिकायत आई। मैं इस बात को नहीं मानती कि बिना कारण उसकी बैटी ने थप्पड़ मारा है। सवाल- बेटी ने दिल्ली आंदोलन में जाने की बात कही, क्या आप वहां थी? दिल्ली – हम अपने हकों के लिए वहां गए थे। हमें फसलों के नुकसान के पैसे मिलें, जमीनें जो कच्ची हैं, पक्की हमारे नाम की जाएं। हमारा दिल करता है कि हम सड़क पर धूप में बैठें। नंगे पैर हम जाते थे, पानी को तरसते थे। अपने हक के लिए गए। सवाल- घटना के दिन आप कहां थी? जवाब- जिस दिन घटना हुई मैं बाहर थी, किसी करीबी का देहांत हो गया था। रात 7 बजे आई तो मुझे घटना का पता चला। मां बुरी हो या अच्छी, कोई बच्चा नहीं सुनता। जब मां को बोल दिया कि 100 रुपए दिहाड़ी लेकर जाती है। मुझे दो आने की कहा गया। मेरी बेटी पानी को लांघ, सरकंडों से निकल स्कूल पढ़ने जाती थी। तब भी उसकी कोई शिकायत नहीं आई। उसे कुछ कहा होगा जो उसने ऐसा किया। जब तक मैं अपनी आंखों से सब देख नहीं लेती, मैं नहीं मानूंगी कि मेरी बेटी गलत है। सवाल- बेटी से बात हुई? जवाब- मेरी बेटी से 3-4 दिन हो गए, बात नहीं हुई। मुझे दिखाया जाए कि उसने थप्पड़ मारा गया है। क्यों मारा गया, उसने (कंगना) ने कुछ कहा होग। मेरी बेटी ऐसे हाथ उठाने वाली नहीं है। कंगना ने कुछ तो बोला होगा। कभी कह दिया कि 100 रुपए लेकर जाती थी। हमें दुक्की का कह दिया। क्या हम दुक्की की हो गई। हम अपने परिवार के लिए जाते थे। अपनी जायदाद के लिए जाते थे। अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाते थे। सवाल- क्या बीमार पिता को घटना की जानकारी है? जवाब- पिता बीमार हैं। 1 साल से बीमार हैं, उन्हें अटैक आया था। तब से ही वे बिस्तर पर हैं। उन्हें खुद उठा कर खिलाना पिलाना पड़ता है। उन्हें इस घटना के बारे में बताया ही नहीं गया। अगर कोई आता है तो उन्हें ना बताने का समझा दिया जाता है। वे पूछते हैं, लोग क्यों आ रहे हैं। जवाब में कह देते हैं, किसान संगठन की बैठक है। जानें क्या है मामला घटना वीरवार दोपहर 3 बजे की है। कंगना हिमाचल से जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थी। सुरक्षा जांच के बाद आगे बढ़ने लगी तो CISF जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कुलविंदर कह रही थी कह रही है, ‘कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपए की ख़ातिर लोग किसान आंदोलन में बैठ रहे हैं। जब उसने यह बयान दिया तो मेरी मां भी वहां बैठी थी।’ कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मेरे साथ हादसा हो गया। एयरपोर्ट पर एक महिला जवान ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने बताया कि वो किसान आंदोलन की सपोर्टर है। उसने साइड से आकर मुझे चेहरे पर हिट कर दिया। मैं तो सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद को लेकर है। इसे कैसे भी करके हैंडल करना पड़ेगा।’ पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
नवांशहर में युवक का मर्डर:200 रुपए को लेकर हुआ विवाद, हत्यारोपियों ने दी पहले ही दी थी धमकी, गंडासों से बोला हमला
नवांशहर में युवक का मर्डर:200 रुपए को लेकर हुआ विवाद, हत्यारोपियों ने दी पहले ही दी थी धमकी, गंडासों से बोला हमला पंजाब के नवांशहर के गांव रामरायपुर में मात्र दो सौ रुपए के लेनदेन के विवाद के चलते एक युवक की गंडासों और अन्य हथियारों से हमला कर के हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गांव रामरायपुर निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार उर्फ कालू का गांव के ही रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ शामा से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। बताया जाता है कि सतनाम को विजय से अपने दो सौ रुपए लेने थे। इस बात को लेकर पहले भी दो बाद विवाद हो चुका है। मृतक की मां बिमला देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दो लड़के व एक लड़की है। एक लड़का मुख्तियार सिंह विदेश गया हुआ है तथा छोटा लड़का विजय कुमार उर्फ कालू मजदूरी करता था। 30 जुलाई को विजय कुमार ने अपनी मां को बताया था कि सतनाम सिंह उर्फ शामां पुत्र अंग्रेज चंद निवासी मजारा खुर्द के साथ बहस हो गई थी और उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। एक दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी लेकिन उसके बेटे ने ध्यान नहीं दिया और अगले दिन यानि 31 जुलाई की देर शाम तक जब विजय कुमार घर नहीं आया तो परिजन उसे देखने के लिए गांव में निकले तो गांव के पम्मे की मोटर के पास देखा कि सतनाम सिंह उर्फ शामा पुत्र अंग्रेज चंद अपने हाथ में गंडासा लिए हुए खड़ा था। उसके साथ अंग्रेज चांद पुत्र मलकीयत राम जिसके हाथ में दात था और अंग्रेज का दोहता (नाती) अवनीत कुमार पुत्र बलवीर चंद निवासी लुधियाना माजरा खुर्द, गुलशन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में गंडासा था और सुनील कुमार भजन लाल का पुत्र निवासी मजारा खुर्द जिसके हाथ में डंडा था और सभी मिलकर विजय कुमार को पीट रहे थे। विजय के परिजनों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्यारोपियों की तलाश जारी हमलावरों द्वारा किए गए हमले से घायल विजय कुमार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नवांशहर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इन पांच हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उक्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जम्मू में खन्ना का फर्जी DSP गिरफ्तार:इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है आरोपी, स्वतंत्रता दिवस व अमरनाथ यात्रा को लेकर जांच में जुटी पुलिस
जम्मू में खन्ना का फर्जी DSP गिरफ्तार:इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है आरोपी, स्वतंत्रता दिवस व अमरनाथ यात्रा को लेकर जांच में जुटी पुलिस खन्ना के थाना दोराहा अधीन आते गांव कद्दों के रहने वाले इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी करणवीर शर्मा को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार किया। करणवीर पंजाब पुलिस का फर्जी डीएसपी बनकर नेहरू पार्क में घूम रहा था। एक अन्य युवक उसके साथ था, जो फिरोजपुर जिले का बताया जा रहा है। श्रीनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर पुलिस आजादी दिवस और अमरनाथ यात्रा से जोड़कर जांच कर रही है कि आखिर वे यहां क्या करने आए थे। क्या किसी प्रकार की बड़ी साजिश तो नहीं थी। बता दें कि करणवीर कबड्डी के नामवर परिवार से है। 8 अगस्त को हुई गिरफ्तारी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर श्रीनगर में घूम रहे पंजाब के इन दोनों युवकों को श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती हैं। बुधवार देर रात को डल झील के किनारे स्थित नेहरू पार्क के निकट तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों आरोपियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। दोनों पुलिस की वर्दी में थे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की। दोनों ने पहले खुद को पुलिस अधिकारी बताया, लेकिन जब उनसे पहचान पत्र व बाकी दस्तावेज मांगे गए तो वे उल्टे-सीधे बयान देने लगे। इसके बाद दोनों को नेहरू पार्क थाने ले जाया गया। गनमैन के लिए खुद को करवाई थी फर्जी कॉल खन्ना के दोराहा में भी करणवीर शर्मा का कारनामा सामने आया। इस खिलाड़ी ने गनमैन लेने के लिए खुद को फर्जी कॉल करवाते हुए फिरौती मंगवाई और धमकियां दिलाई थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि आरोपी करणवीर निवासी कद्दों जिम जाता था। जिम में ही उसके साथ लवप्रीत सिंह कसरत करता था। करणवीर सिंह ने लवप्रीत से व्हाट्सएप पर कॉल करवाई और खुद को धमकियां दिलाई थी। जिसके बाद करणवीर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसकी जान को खतरा है। वह पुलिस विभाग से गनमैन लेना चाहता था। इस शिकायत की जांच सीआईए खन्ना की तरफ से की गई थी। जांच में सहयोग करेगी पंजाब पुलिस तकनीकी तौर पर जांच में सामने आया था कि जिस नंबर से धमकी आई वह विदेशी नंबर लवप्रीत सिंह के पास चलता था। लवप्रीत ने पुलिस के पास बयान दर्ज कराया था कि उसे करणवीर ने जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद जनवरी 2024 में करणवीर के खिलाफ दोराहा थाना में केस दर्ज किया गया था। उधर, पायल के डीएसपी निखिल गर्ग ने बताया कि फिलहाल जम्मू पुलिस से उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। जिस प्रकार की जानकारी उनसे मांगी जाएगी, वे अवश्य देंगे। जांच में पंजाब पुलिस पूरा सहयोग देगी।
पटियाला में सड़क हादसे में नव विवाहिता की मौत:युवक गंभीर घायल; बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा
पटियाला में सड़क हादसे में नव विवाहिता की मौत:युवक गंभीर घायल; बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा पटियाला में सरहिंद रोड पर काम से वापस लौटते समय तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार महिला की मौके पर ही मौत हा गई। जबकि कार ड्राइव कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मरने वाली महिला की पहचान श्वेता(22) के तौर पर हुई है। जो पुराना बिशन नगर इलाके में रहती है। जिसके की डेढ़ साल साल पहले शादी हुई थी। घायल का नाम मनजीत सिंह(25) निवासी रेलवे कॉलोनी है। हादसा शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास हुआ। जब कर चलते समय ड्राइवर को झपकी आ गई थी। पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल पुलिस चौकी फग्गणमाजरा की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा। वहीं घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि यह दोनों ही किसी प्राइवेट कंपनी के मुलाजिम थे। महिला की क़रीबन डेढ़ साल पहले शादी हुई है। लड़का अभी कुंवारा था। हादसे की वजह अभी तक ड्राइवर को झपकी आना लग रहा है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है।