धर्मगुरु देवकी नंदन महाराज बोले:अयोध्यावासियों को भला बुरा कहना गलत, हार के कारणों पर मंथन हो, राम मंदिर से हिंदुत्व का बढ़ा मान

धर्मगुरु देवकी नंदन महाराज बोले:अयोध्यावासियों को भला बुरा कहना गलत, हार के कारणों पर मंथन हो, राम मंदिर से हिंदुत्व का बढ़ा मान

अयोध्या में भाजपा की हुई हार के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर वहां के निवासियों के लिए भला बुरा कहा जा रहा है। अयोध्या वासियों पर की जा रही बयान बाजी से आहत होकर धर्म गुरु देवकी नंदन महाराज ने कहा यह गलत है। हार के कारणों तक पहुंचने के लिए मंथन होना चाहिए न कि वहां के निवासियों को भला बुरा कहा जाए। अयोध्या वासियों का अपमान करने वाले लोग भगवान राम के धाम और उनकी नगरी के निवासियों का अपमान कर रहे हैं। हिंदुओं के सहयोग से मिली भाजपा को अधिक सीट भागवत प्रवक्ता देवकी नंदन महाराज ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी के चुनाव न जीतने पर मंथन होना चाहिये । हिंदुत्व के नाम पर अयोध्या वासियों को बुरा-भला कह कर भगवान के धाम और वहाँ के निवासियों का अपमान करना गलत है । बीजेपी के नाम पर अन्य संगठनों के लोग सनातनियों में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं । हिंदुओं के सहयोग से ही पूरे भारत में बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिली हैं। राम मंदिर का भाजपा को श्रेय और लाभ मिला वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित प्रिया कांत जु मंदिर में शनिवार की देर शाम आरती के बाद शिष्यों से आध्यात्मिक चर्चा कर रहे देवकी नंदन महाराज ने कहा कि श्रीराम का मंदिर केवल अयोध्या वासियों के लिये नहीं बना है । मोदी सरकार के कार्यकाल में इसके निर्माण से पूरे भारत के हिंदुओं का मान बढ़़ा है। पूरे देश में बीजेपी को इसका श्रेय और लाभ भी मिला है, यह भूलना नहीं चाहिये। मथुरा में हेमा मालिनी की करीब तीन लाख मतों से जीत इसका उदाहरण है। देवकी नंदन महाराज ने कहा कि चुनावों में स्थानीय मुद्दे और अन्य समीकरण भी मायने रखते हैं । दुर्भाग्य से कई स्थानों पर हिंदुत्व पर जातिगत समीकरण भारी पड़े हैं। बीजेपी की हार पर अयोध्या वासियों के लिये अप शब्द, और बहिष्कार की बातें लिखी जा रही हैं, इस पर रोक लगानी चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंदुओं में विघटन करने की साजिश में शामिल होने की बजाय हार के कारणों पर मंथन करना चाहिये। प्रधानमंत्री को दी बधाई नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुये देवकी नंदन महाराज ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और यहां की सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया देख रही है। रविवार से नौहझील में सुनायेंगे भागवत कथा रविवार को नौहझील में झाड़ी वाले हनुमान जी मंदिर पर देवकी नंदन महाराज के सानिध्य में भागवत कथा प्रारम्भ होगी । इसके लिये मंदिर पर विशाल पंडाल एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं । प्रिया कांत जु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘सुदामा कुटी’ सुतीक्ष्ण दास जी महाराज के संकल्प एवं झाड़ी वाले हनुमान मंदिर भक्तों के सहयोग से 9 से 15 जून तक कथा का आयोजन किया जा रहा है । इसमें दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक प्रतिदिन देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेंगे । अयोध्या में भाजपा की हुई हार के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर वहां के निवासियों के लिए भला बुरा कहा जा रहा है। अयोध्या वासियों पर की जा रही बयान बाजी से आहत होकर धर्म गुरु देवकी नंदन महाराज ने कहा यह गलत है। हार के कारणों तक पहुंचने के लिए मंथन होना चाहिए न कि वहां के निवासियों को भला बुरा कहा जाए। अयोध्या वासियों का अपमान करने वाले लोग भगवान राम के धाम और उनकी नगरी के निवासियों का अपमान कर रहे हैं। हिंदुओं के सहयोग से मिली भाजपा को अधिक सीट भागवत प्रवक्ता देवकी नंदन महाराज ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी के चुनाव न जीतने पर मंथन होना चाहिये । हिंदुत्व के नाम पर अयोध्या वासियों को बुरा-भला कह कर भगवान के धाम और वहाँ के निवासियों का अपमान करना गलत है । बीजेपी के नाम पर अन्य संगठनों के लोग सनातनियों में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं । हिंदुओं के सहयोग से ही पूरे भारत में बीजेपी को सबसे अधिक सीट मिली हैं। राम मंदिर का भाजपा को श्रेय और लाभ मिला वृंदावन छटीकरा मार्ग स्थित प्रिया कांत जु मंदिर में शनिवार की देर शाम आरती के बाद शिष्यों से आध्यात्मिक चर्चा कर रहे देवकी नंदन महाराज ने कहा कि श्रीराम का मंदिर केवल अयोध्या वासियों के लिये नहीं बना है । मोदी सरकार के कार्यकाल में इसके निर्माण से पूरे भारत के हिंदुओं का मान बढ़़ा है। पूरे देश में बीजेपी को इसका श्रेय और लाभ भी मिला है, यह भूलना नहीं चाहिये। मथुरा में हेमा मालिनी की करीब तीन लाख मतों से जीत इसका उदाहरण है। देवकी नंदन महाराज ने कहा कि चुनावों में स्थानीय मुद्दे और अन्य समीकरण भी मायने रखते हैं । दुर्भाग्य से कई स्थानों पर हिंदुत्व पर जातिगत समीकरण भारी पड़े हैं। बीजेपी की हार पर अयोध्या वासियों के लिये अप शब्द, और बहिष्कार की बातें लिखी जा रही हैं, इस पर रोक लगानी चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंदुओं में विघटन करने की साजिश में शामिल होने की बजाय हार के कारणों पर मंथन करना चाहिये। प्रधानमंत्री को दी बधाई नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुये देवकी नंदन महाराज ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और यहां की सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया देख रही है। रविवार से नौहझील में सुनायेंगे भागवत कथा रविवार को नौहझील में झाड़ी वाले हनुमान जी मंदिर पर देवकी नंदन महाराज के सानिध्य में भागवत कथा प्रारम्भ होगी । इसके लिये मंदिर पर विशाल पंडाल एवं व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी हैं । प्रिया कांत जु मंदिर सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘सुदामा कुटी’ सुतीक्ष्ण दास जी महाराज के संकल्प एवं झाड़ी वाले हनुमान मंदिर भक्तों के सहयोग से 9 से 15 जून तक कथा का आयोजन किया जा रहा है । इसमें दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक प्रतिदिन देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेंगे ।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर