पंजाब में सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर कैडर के शिक्षक जल्दी ही लेक्चरर प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की प्रोविजनल वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन का फैसला लिया है। यह सूची 29 मई को जारी की गई है। इसमें 2008, 2012, 2016 व 2021 में रिव्यू किए उन केसों को शामिल किया गया है, जिनके जूनियर प्रमोट हो गए हैं, जबकि उनकी प्रमोशन नहीं हो पाई है। इसके लिए अब 19 तारीख से उक्त लोगों को अपने दस्तावेज चेक करवाने के लिए मोहाली के फेज-3बी1 स्कूल बनाए गए सेंटर में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। डॉक्यूमेंट पेश करने का शेडयूल बायोलॉजी, केमिस्ट्री – 19 जून अंग्रेजी, फाइन आर्ट – 19 जून फिजिक्स, मैथ – 19 जून पंजाबी – 20 जून हिंदी, सोशियोलॉजी – 20 जून ज्योग्राफी, होम साइंस – 20 जून कॉमर्स, इकोनॉमिक्स – 21 जून हिस्ट्री – 21 जून पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक – 21 जून नियुक्ति पत्र से लेकर हाजिरी का देना होगा हिसाब शिक्षकों को बतौर मास्टर कैडर में नियुक्ति व प्रमोशन के आदेशों की कॉपी, बतौर मास्टर कैडर में हाजिरी की रिपोर्ट, पंजाबी विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की डीएमसी की कॉपी, अगर सेवा में आने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है तो मंजूरी पत्र की कॉपी, बीएड की डीएमसी की कॉपी, बीएड की डिग्री की कॉपी, एससी कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो , दिव्यांगता सर्टिफिकेट, पांच सालों की एसीआर की कॉपी व साल 2022-23 की कॉपी शामिल है। विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि किसी कारण सेवा में न होने या इस समय के रिटायर कर्मचारियों के केसों को अलग से विचार जाएगा। इस समय काम कर रहे शिक्षक ही अपने केस पेश करेंगे। पंजाब में सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर कैडर के शिक्षक जल्दी ही लेक्चरर प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की प्रोविजनल वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन का फैसला लिया है। यह सूची 29 मई को जारी की गई है। इसमें 2008, 2012, 2016 व 2021 में रिव्यू किए उन केसों को शामिल किया गया है, जिनके जूनियर प्रमोट हो गए हैं, जबकि उनकी प्रमोशन नहीं हो पाई है। इसके लिए अब 19 तारीख से उक्त लोगों को अपने दस्तावेज चेक करवाने के लिए मोहाली के फेज-3बी1 स्कूल बनाए गए सेंटर में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। डॉक्यूमेंट पेश करने का शेडयूल बायोलॉजी, केमिस्ट्री – 19 जून अंग्रेजी, फाइन आर्ट – 19 जून फिजिक्स, मैथ – 19 जून पंजाबी – 20 जून हिंदी, सोशियोलॉजी – 20 जून ज्योग्राफी, होम साइंस – 20 जून कॉमर्स, इकोनॉमिक्स – 21 जून हिस्ट्री – 21 जून पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक – 21 जून नियुक्ति पत्र से लेकर हाजिरी का देना होगा हिसाब शिक्षकों को बतौर मास्टर कैडर में नियुक्ति व प्रमोशन के आदेशों की कॉपी, बतौर मास्टर कैडर में हाजिरी की रिपोर्ट, पंजाबी विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की डीएमसी की कॉपी, अगर सेवा में आने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है तो मंजूरी पत्र की कॉपी, बीएड की डीएमसी की कॉपी, बीएड की डिग्री की कॉपी, एससी कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो , दिव्यांगता सर्टिफिकेट, पांच सालों की एसीआर की कॉपी व साल 2022-23 की कॉपी शामिल है। विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि किसी कारण सेवा में न होने या इस समय के रिटायर कर्मचारियों के केसों को अलग से विचार जाएगा। इस समय काम कर रहे शिक्षक ही अपने केस पेश करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच
फाजिल्का में सरपंच उम्मीदवार को नहीं दिया चुनाव निशान:महिला बोली- कैंडिडेट की सूची में नाम, अफसर ने कहा- चुना गया गांव का सरपंच फाजिल्का में पंचायत चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र दाखिल करने और उनके मंजूर होने के बाद आज जब चुनाव चिन्ह लेने के लिए गई सरपंच पद की उम्मीदवार महिला उस समय हैरान रह गई, जब उन्हें पता चला कि उसने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्हें यह तर्क दिया जा रहा है कि उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच बनाया जा चुका है l जानकारी देते हुए जलालाबाद के गांव सोहना सांदड़ की रहने वाली सरपंच पद की उम्मीदवार हरबंस कौर ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था l इसके बाद मंजूर हुई लिस्ट में उनकी फाइल को योग्य करार भी दिया गया था। उनके द्वारा अपने गांव में वोट मांगने का काम शुरू कर दिया गया। आज वह चुनाव निशान लेने के लिए जलालाबाद बीडीपीओ कार्यालय में गई तो हैरान हो गए l क्योंकि अधिकारियों ने उन्हें तर्क दिया कि वह अपनी फाइल वापस ले जा चुकी है और उनके गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुना जा चुका है l लेकिन उनके लिए हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया ही नहीं है l फिर सर्वसमिति से सरपंच कैसे चुना गया l उन्होंने धक्केशाही का आरोप लगाते हुए चुनाव कमीशन से कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है l फाजिल्का से भाजपा के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख करने की चेतावनी दी है l उन्होंने कहा कि एक तरफ महिला का नामांकन योग्य करार दिया गया l फिर उसे चुनाव चिन्ह क्यों नहीं जारी किया गया l फाजिल्का के एडीसी डी सुभाष चंद्र से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास यह शिकायत आई थी l जिसे चुनाव कमीशन को भेज दिया गया है l इस मामले में कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा ही की जानी है l
अंडा विक्रेता की बेटी बनी पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान:वूमेन अंडर-23 टी-20 टीम का कर रही नेतृत्व, राजकोट में पहला मैच जीता
अंडा विक्रेता की बेटी बनी पंजाब क्रिकेट टीम की कप्तान:वूमेन अंडर-23 टी-20 टीम का कर रही नेतृत्व, राजकोट में पहला मैच जीता फाजिल्का के लाल बत्ती चौक के नजदीक अंडे की रेहड़ी लगाने वाले टेकचंद उर्फ बबली की बेटी प्रियंका पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुनी गई है l इसके बाद बबली को उसकी रेहड़ी पर आने वाले लोग बधाइयां देने लगे हैं l बबली का कहना है कि उसकी बेटी ने फाजिल्का का ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है l इतना ही नहीं हाल ही में राजकोट में हुआ पहला मैच भी उन्होंने जीत लिया है l पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी प्रियंका के पिता टेकचंद उर्फ बबली रेवाड़िया ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक थाl उसके इस शौक को फाजिल्का जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरा किया l एसोसिएशन द्वारा कोच अर्पित ने उसे क्रिकेट सिखाया और माहिर बनाया l सबसे पहले प्रियंका फरीदकोट में पढ़ाई के दौरान मोगा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ी l जिसके बाद अपनी पढ़ाई दौरान बरनाला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ खेलते हुए अपने इस खेल के प्रति जुनून को साबित कियाl बेटे से कम नहीं है प्रियंका : टेकचंद आज उसके इसी शौक ने उसे इस मुकाम पर पहुंचा दियाl आज उसे महिला अंडर-23 इंटरस्टेट टी-20 टीम पंजाब का कप्तान चुना गया है l जिस पर उन्हें गर्व हैl बबली का कहना है कि उसकी बेटी प्रियंका ने फाजिल्का का शहर का ही नहीं बल्कि पंजाब का नाम रोशन कर दिया हैl उन्होंने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की थी, जब से उसे क्रिकेट खेलने का शौक थाl उन्होंने भी अपनी बेटी का बहुत सहयोग किया है l उसकी बेटी, उसके लिए बेटे से कम नहीं है l बबली ने बताया कि उसकी बेटी की लगन और मेहनत के चलते ही आज वह पंजाब टीम की कप्तान चुनी गई है l
अबोहर में नहर में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, बांए हाथ पर लिखा है हैप्पी
अबोहर में नहर में मिला व्यक्ति का शव:मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, बांए हाथ पर लिखा है हैप्पी फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र के शेरगढ गांव में लंबी माइनर की टेलों पर आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव खाले में पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची चौकी पदीक सदीक पुलिस ने समाज सेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों की मदद से शव को बाहर निकाला और पुलिस ने उसे पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। नहर में मिला अज्ञात शव जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे यहां के किसानों ने खाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख इस बात की सूचना अन्य किसानों के माध्यम से पुलिस को दी। जिस पर एएसआई इकबाल सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों बिटटू नरूला व सोनू ग्रोवर के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया समिति सदस्यों ने बताया कि मृतक की आयु करीब 40 साल है और उसने कोकाकोला कलर की लोअर व लाइनदार टी-शर्ट पहन रखी है। इसके अलावा उसके बाएं बाजू पर हैप्पी लिखा हुआ है। मृतक का शव करीब 2-3 दिन पुराना है, जिसे पुलिस ने पहचान व पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है।