पंजाब में शिक्षकों के प्रमोशन की राह हुई साफ:शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल वरिष्ठता सूची जारी की, 19 से चैक होंगे डॉक्यूमेंट

पंजाब में शिक्षकों के प्रमोशन की राह हुई साफ:शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल वरिष्ठता सूची जारी की, 19 से चैक होंगे डॉक्यूमेंट

पंजाब में सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर कैडर के शिक्षक जल्दी ही लेक्चरर प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की प्रोविजनल वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन का फैसला लिया है। यह सूची 29 मई को जारी की गई है। इसमें 2008, 2012, 2016 व 2021 में रिव्यू किए उन केसों को शामिल किया गया है, जिनके जूनियर प्रमोट हो गए हैं, जबकि उनकी प्रमोशन नहीं हो पाई है। इसके लिए अब 19 तारीख से उक्त लोगों को अपने दस्तावेज चेक करवाने के लिए मोहाली के फेज-3बी1 स्कूल बनाए गए सेंटर में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। डॉक्यूमेंट पेश करने का शेडयूल बायोलॉजी, केमिस्ट्री – 19 जून अंग्रेजी, फाइन आर्ट – 19 जून फिजिक्स, मैथ – 19 जून पंजाबी – 20 जून हिंदी, सोशियोलॉजी – 20 जून ज्योग्राफी, होम साइंस – 20 जून कॉमर्स, इकोनॉमिक्स – 21 जून हिस्ट्री – 21 जून पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक – 21 जून नियुक्ति पत्र से लेकर हाजिरी का देना होगा हिसाब शिक्षकों को बतौर मास्टर कैडर में नियुक्ति व प्रमोशन के आदेशों की कॉपी, बतौर मास्टर कैडर में हाजिरी की रिपोर्ट, पंजाबी विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की डीएमसी की कॉपी, अगर सेवा में आने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है तो मंजूरी पत्र की कॉपी, बीएड की डीएमसी की कॉपी, बीएड की डिग्री की कॉपी, एससी कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो , दिव्यांगता सर्टिफिकेट, पांच सालों की एसीआर की कॉपी व साल 2022-23 की कॉपी शामिल है। विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि किसी कारण सेवा में न होने या इस समय के रिटायर कर्मचारियों के केसों को अलग से विचार जाएगा। इस समय काम कर रहे शिक्षक ही अपने केस पेश करेंगे। पंजाब में सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे मास्टर कैडर के शिक्षक जल्दी ही लेक्चरर प्रमोट होंगे। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर शिक्षकों की प्रोविजनल वरिष्ठता सूची के आधार पर प्रमोशन का फैसला लिया है। यह सूची 29 मई को जारी की गई है। इसमें 2008, 2012, 2016 व 2021 में रिव्यू किए उन केसों को शामिल किया गया है, जिनके जूनियर प्रमोट हो गए हैं, जबकि उनकी प्रमोशन नहीं हो पाई है। इसके लिए अब 19 तारीख से उक्त लोगों को अपने दस्तावेज चेक करवाने के लिए मोहाली के फेज-3बी1 स्कूल बनाए गए सेंटर में हाजिर होना पड़ेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई चलेगी। डॉक्यूमेंट पेश करने का शेडयूल बायोलॉजी, केमिस्ट्री – 19 जून अंग्रेजी, फाइन आर्ट – 19 जून फिजिक्स, मैथ – 19 जून पंजाबी – 20 जून हिंदी, सोशियोलॉजी – 20 जून ज्योग्राफी, होम साइंस – 20 जून कॉमर्स, इकोनॉमिक्स – 21 जून हिस्ट्री – 21 जून पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक – 21 जून नियुक्ति पत्र से लेकर हाजिरी का देना होगा हिसाब शिक्षकों को बतौर मास्टर कैडर में नियुक्ति व प्रमोशन के आदेशों की कॉपी, बतौर मास्टर कैडर में हाजिरी की रिपोर्ट, पंजाबी विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की डीएमसी की कॉपी, अगर सेवा में आने के बाद मास्टर डिग्री हासिल की है तो मंजूरी पत्र की कॉपी, बीएड की डीएमसी की कॉपी, बीएड की डिग्री की कॉपी, एससी कैटेगरी सर्टिफिकेट यदि लागू हो , दिव्यांगता सर्टिफिकेट, पांच सालों की एसीआर की कॉपी व साल 2022-23 की कॉपी शामिल है। विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि किसी कारण सेवा में न होने या इस समय के रिटायर कर्मचारियों के केसों को अलग से विचार जाएगा। इस समय काम कर रहे शिक्षक ही अपने केस पेश करेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर