PM मोदी के दौरे से पहले योगी ने सिक्योरिटी देखी:UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा, ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियां आएंगी UP का पहला सेमीकंडक्टर पार्क ग्रेटर नोएडा में बन रहा है। इस पार्क पर आधारित ऐग्जीबिशन का उद्घाटन करने के लिए PM मोदी 50 मिनट के लिए ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। चीन, ताइवान और अमेरिका की कंपनियों को निवेश के लिए बुलाया गया है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण में डेवलप होने वाले इस पार्क के उद्घाटन से पहले CM योगी खुद ग्रेटर नोएडा पहुंचे हैं। पार्क की तैयारियों का जायजा लेने से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप पर टहलकर देखा। DGCA के अधिकारियों से बात की। जेवर एयरपोर्ट पर चल रहे कंस्ट्रक्शन के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत की। डेटलाइन और ब्लू प्रिंट में हुए बदलाव के बारे में अधिकारियों ने योगी को बताया। अब योगी एक्सपो मार्ट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पहले एक्सपो मार्ट के बारे में पढ़िए… गौतमबुद्धनगर में पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा है। सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। यह पार्क UP का पहला होगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ और सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम, कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एवं वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग प्राधिकरण से की है। सेमीकॉन इंडिया-2024 के कार्यक्रम के मुताबिक, पहला दिन – भारत में सेमी कंडक्टर ईकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। दूसरा दिन – क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे। तीसरा दिन – आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की यात्रा पर प्रस्तुतिकरण होगा। पहले दिन को PM मोदी 50 मिनट रहेंगे
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका जिले का 10वां दौरा है। वह हेलीकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचे और एक घंटे 50 मिनट तक यहां रहेंगे। एसपीजी और एटीएस ने सुरक्षा संभाल ली है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले को सेमी कंडेक्टर के उत्पादन का बड़ा हब बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए न्यूनतम निवेश राशि ही 80 हजार करोड़ से ज्यादा है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को रोजागर मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक दौरे सितंबर में हुए हैं। इससे पहले वह 12 सितंबर 2022 को विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए एक्सपो मार्ट में आए थे। इस बार वह 11 सितंबर को यहां आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार गौतमबुद्धनगर में होंगे। SPG ने संभाला मोर्चा
प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के क्रम में सोमवार को हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल किया गया। दिल्ली से दोपहर करीब 12 बजे एक हेलीकॉप्टर ग्रेटर नोएडा पहुंचा और लैंडिंग का ट्रायल किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर यहां पहुंचेंगे और लैंडिंग ट्रायल किया जाएगा। पुलिस ने हेलीपैड की सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसपीजी मोर्चा संभाले हुए है। एटीएस कमांडो की टीम भी पहुंच चुकी है। बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
रात में सीएम योगी आदित्यनाथ जीबीयू में ही ठहरेंगे। इस दौरान वह तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर वह अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मंडल के सभी कप्तान और कमिश्नर के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।