हरियाणा के रेवाड़ी शहर में हुए लोकेश उर्फ लक्की मर्डर केस में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा रेवाड़ी निवासी हंसराज पोसवाल उर्फ हंसा गुर्जर है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी यशपाल के बेटे लोकेश उर्फ लक्की (19) को 30 मई की सुबह करीब 3-4 बजे उसका दोस्त आकाश उर्फ सन्नी घर से बुलाकर लेकर गया था। आरोपी उसे घूमने की बात कहकर स्कूटी पर लेकर गया। उसके बाद सुबह 7 बजे आकाश उर्फ सन्नी स्कूटी को घर पर लेकर आया और स्कूटी को घर के सामने खड़ा कर दिया। आकाश उर्फ सन्नी ने बताया था कि लोकेश स्कूटी से गिर गया और उसके सिर पर चोट आई है। वह विराट हॉस्पिटल में भर्ती है। लोकेश के पिता यशपाल के मुताबिक, मैंने स्कूटी की डिग्गी चेक की तो उसमें मेरे बेटे का मोबाइल फोन मिला, जो बंद था। सुबह 8 बजे के करीब जब वह ट्रॉमा सेंटर पहुंचा तो पता चला कि उसके लड़के लोकेश की मृत्यु हो गई। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। यशपाल ने मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, उसके लड़के लोकेश की हत्या गुर्जरवाड़ा निवासी हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्नी, भक्तिनगर रेवाड़ी निवासी धर्मेंद्र उर्फ भोला और रामपुरा निवासी चिराग ने मिलकर आकाश उर्फ सन्नी के माध्यम से मेरे लड़के को घर से कटेंनर डिपो के पास बनी झुग्गियों में हंसा गुर्जर के पपीते का गोदाम पर ले जाकर डंडों से चोटे मारकर हत्या की है। दो दिन के रिमांड पर लिया पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए इस मामले में आरोपी सन्नी को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अब इस मामले में हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में हुए लोकेश उर्फ लक्की मर्डर केस में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा रेवाड़ी निवासी हंसराज पोसवाल उर्फ हंसा गुर्जर है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी यशपाल के बेटे लोकेश उर्फ लक्की (19) को 30 मई की सुबह करीब 3-4 बजे उसका दोस्त आकाश उर्फ सन्नी घर से बुलाकर लेकर गया था। आरोपी उसे घूमने की बात कहकर स्कूटी पर लेकर गया। उसके बाद सुबह 7 बजे आकाश उर्फ सन्नी स्कूटी को घर पर लेकर आया और स्कूटी को घर के सामने खड़ा कर दिया। आकाश उर्फ सन्नी ने बताया था कि लोकेश स्कूटी से गिर गया और उसके सिर पर चोट आई है। वह विराट हॉस्पिटल में भर्ती है। लोकेश के पिता यशपाल के मुताबिक, मैंने स्कूटी की डिग्गी चेक की तो उसमें मेरे बेटे का मोबाइल फोन मिला, जो बंद था। सुबह 8 बजे के करीब जब वह ट्रॉमा सेंटर पहुंचा तो पता चला कि उसके लड़के लोकेश की मृत्यु हो गई। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। यशपाल ने मॉडल टाउन थाना में दर्ज कराई FIR के मुताबिक, उसके लड़के लोकेश की हत्या गुर्जरवाड़ा निवासी हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्नी, भक्तिनगर रेवाड़ी निवासी धर्मेंद्र उर्फ भोला और रामपुरा निवासी चिराग ने मिलकर आकाश उर्फ सन्नी के माध्यम से मेरे लड़के को घर से कटेंनर डिपो के पास बनी झुग्गियों में हंसा गुर्जर के पपीते का गोदाम पर ले जाकर डंडों से चोटे मारकर हत्या की है। दो दिन के रिमांड पर लिया पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए इस मामले में आरोपी सन्नी को वारदात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने अब इस मामले में हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन
हरियाणा में 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार:साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन हरियाणा के रास्ते चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में रेलवे की तरफ से विस्तार किया गया है। ये फैसला इन ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए लिया गया है। इनमें पांच ट्रेनें वाया रेवाड़ी होकर चलती हैं। इसके साथ ही साबरमती-हरिद्वार, भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों का विस्तार 1. गाड़ी संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
3. गाड़ी संख्या 09407/09408, भुज-दिल्ली सराय-भुज स्पेशल द्वि-साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
4. गाड़ी संख्या 09557/09558, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
5. गाड़ी संख्या 09405/09406, साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
6. गाड़ी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। साबरमती-हरिद्वार और भावगगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन 1. गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
2. गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।
पलवल में युवती को दी जबरन शादी करने की धमकी:परिजनों से बोला-नहीं कराई, तो जान से मार दूंगा, 15 दिन का दिया समय
पलवल में युवती को दी जबरन शादी करने की धमकी:परिजनों से बोला-नहीं कराई, तो जान से मार दूंगा, 15 दिन का दिया समय हरियाणा के पलवल जिले में उटावड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती व उसके परिजनों को युवती से जबरन शादी करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी पीड़ितों की रिश्तेदारी में से है और बिहार का रहने वाला है। उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। एक साल से उनके घर रह रहा था उटावड़ थाना प्रभारी हरि किशन के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके सगे भाई की पत्नी का जिला रोहताश(बिहार) के कोचक गांव निवासी भतीजा प्रिंस अंसारी है। वह करीब एक साल उनके घर पर ही रहा था और उसके भाई की बेटी से शादी की बात करता था। उसे सभी ने मिलकर घर से भगा दिया तो वह बिहार अपने गांव चला गया। बिहार से आरोपी फोन पर उन्हें धमकी देता है और मैसेज करता है कि वह उसकी बेटी से शादी करेगा। अगर उनकी शादी नहीं होती है, तो वह उन्हें जान से मार देगा। मैसेज को परिजनों ने किया नजर अंदाज उसने मैसेज में उन्हें 15 दिन का समय लिखकर भेजा कि शादी कर दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। जिसे उन्होंने नजर अंदाज कर दिया, लेकिन फिर उसने मैसेज किया कि अब केवल 12 दिन शेष रह गए है। अगर उसकी शादी उसी लड़की से नहीं करवाई, तो सभी को जान से मार देगा। आरोपी वॉट्सऐप के जरिए लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी देता है और गालियां देता है। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई, तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसके बाद फिर उसने मैसेज किया कि अब पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया, जो करना है कर लो तुम्हारे पास समय बहुत कम है।
पानीपत में युवक ने किया सुसाइड:6 महीने पहले हुई थी शादी; शराब पीकर लगाई फांसी, पत्नी गई थी मंदिर
पानीपत में युवक ने किया सुसाइड:6 महीने पहले हुई थी शादी; शराब पीकर लगाई फांसी, पत्नी गई थी मंदिर हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फंदा लगा लिया। युवक ने उस वक्त ये कदम उठाया, जब घर पर कोई नहीं था। उसकी पत्नी मंदिर गई हुई थी। जिस बहन के पास रहता था वह भी अपनी बेटी संग काम पर गई हुई थी। पत्नी जब मंदिर से वापस लौटी, तो घटना का पता लगा। उसने चीख पुकार कर स्थानीय लोगों को मौके पर इकट्ठा किया। साथ ही ननद को भी फोन कर बुलाया। सभी तुरंत घर पहुंचे। जिसके बाद उसे फंदे से नीचे उतारा। आनन-फानन में उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया। वहीं, पुलिस को भी सूचना दे दी गई। जीजा की मौत के बाद बहन के साथ रहता था
जानकारी देते हुए प्रीति ने बताया कि मृतक साजन (29) उसका भाई था। उसकी 1 जनवरी 2024 को ज्वालापुर की रहने वाली रजनी के साथ शादी हुई थी। प्रीति ने बताया कि काफी समय पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद उसका भाई उसके साथ ही कुटानी रोड पर रहता था। वह मूल रूप से करनाल का रहने वाला था। रविवार सुबह वह अपनी बेटी के साथ काम पर चली गई थी। कुछ देर बाद रजनी भी मंदिर चली गई थी। तीन दिन से साजन लगातार शराब पी रहा था। इसी बीच उसने खुद को घर में अकेला पाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई ने भी किया था सुसाइड
प्रीति ने बताया कि उसके बड़े भाई राजा ने भी लॉकडाउन के दिनों में इसी तरह सुसाइड किया था। मरने से पहले उसने भी तीन दिन तक लगातार शराब पी थी। इसी बीच उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। अब साजन की मौत के बाद भी दोनों भाइयों के आत्महत्या के कारणों का भी राज दफन हो गया।