पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात

पटियाला में हथौड़े से वार कर व्यक्ति की हत्या:जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को पिला रहा था दारू, पुरानी रंजिश के चलते की वारदात

पटियाला में घलौड़ी गेट के नजदीक संजय कालोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी रहे व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहल्ले से गुजर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हथौड़े व लाठियों के वार से जख्मी अवतार सिंह तारी नामक इस व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात 11 से 12 बजे के दौरान की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच डेड बॉडी कब्जे में लेने के बाद 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मृतक व आरोपी पक्ष पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं, जो मारपीट के कई केसों में एकसाथ नामजद भी रहे हैं। आरोपी दर्शन ने अवतार को देख हमला किया घटना के अनुसार अवतार सिंह तारी व दर्शन सिंह उर्फ बाबा पुराने दोस्त रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले मामूली बहस के बाद दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। दोनों ही गुट एक दूसरे को देखते ही हमला कर देते थे। बुधवार रात को दर्शन सिंह अपने घर की छत पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को दारू पिला रहा था। इस दौरान गली से अवतार सिंह तारी गुजरा। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे, ऐसे में शराब के नशे में चूर दर्शन ने तारी पर हमला कर दिया। इसके बाद दर्शन के सभी साथी अवतार सिंह पर टूट पड़े और उसे गली में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। अवतार को अधमरा करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। 25 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर की थाना कोतवाली के एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दर्शन सिंह उर्फ बाबा व काला कैंठी सहित 25 लोगों के खिलाफ कत्ल की एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों गुटों के क्रिमीनल रिकार्ड हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। पटियाला में घलौड़ी गेट के नजदीक संजय कालोनी में बर्थडे पार्टी के दौरान शराब पी रहे व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए मोहल्ले से गुजर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हथौड़े व लाठियों के वार से जख्मी अवतार सिंह तारी नामक इस व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना बीती रात 11 से 12 बजे के दौरान की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच डेड बॉडी कब्जे में लेने के बाद 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। मृतक व आरोपी पक्ष पुराने दोस्त बताए जा रहे हैं, जो मारपीट के कई केसों में एकसाथ नामजद भी रहे हैं। आरोपी दर्शन ने अवतार को देख हमला किया घटना के अनुसार अवतार सिंह तारी व दर्शन सिंह उर्फ बाबा पुराने दोस्त रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले मामूली बहस के बाद दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी। दोनों ही गुट एक दूसरे को देखते ही हमला कर देते थे। बुधवार रात को दर्शन सिंह अपने घर की छत पर बैठकर जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों को दारू पिला रहा था। इस दौरान गली से अवतार सिंह तारी गुजरा। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे, ऐसे में शराब के नशे में चूर दर्शन ने तारी पर हमला कर दिया। इसके बाद दर्शन के सभी साथी अवतार सिंह पर टूट पड़े और उसे गली में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। अवतार को अधमरा करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। 25 लोगों पर एफआईआर रजिस्टर की थाना कोतवाली के एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दर्शन सिंह उर्फ बाबा व काला कैंठी सहित 25 लोगों के खिलाफ कत्ल की एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों गुटों के क्रिमीनल रिकार्ड हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर