पंजाब के लुधियाना में देर रात घाटी चौक मोहल्ला भगवान वाल्मीकि नगर में एक युवक पर 20 से अधिक युवकों ने धावा बोल दिया। घर के बाहर बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया। पता चला है कि बदमाशों ने पीटना किसी युवक को था वह गलती से दूसरे युवक को पीट कर फरार हो गए। इलाके के कुछ युवक इंस्टाग्राम रील्स पर एक दूसरे कमेंट्स बाजी करते थे। इसी रंजिश के कारण रात करीब 10.30 बजे घाटी चौक नजदीक हंगामा हो गया। घर के बाहर खड़े होने पर किया हमला जानकारी देते हुए घायल दिनेश ने कहा कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। कुछ युवकों ने इलाके में हमला कर दिया। हमलावरों को वह जानता तक नहीं है। हमलावरों के पास तेजधार हथियार और पिस्टल था। दिनेश कहा कि वह ड्राइवरी का काम करता है। उसे अब घर से बाहर निकलते समय भी डर लग रहा है। सिर पर लगे 23 से अधिक टांकें दिनेश ने कहा कि उसके सिर पर 23 से अधिक टांके लगे है। खून से लथपथ हालत में उसे इलाके के लोग सिविल अस्पताल लेकर आए है। बदमाशों ने उसके कंधे, पीठ पर भी तेजधार हथियार मारे है। इस संबंधी वह थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत देगा। उधर, इस मामले में देर रात पुलिस ने इलाके के लोगों से भी पूछताछ की। इलाके में लगे सीसीटीवी पुलिस चैक कर रही है। पंजाब के लुधियाना में देर रात घाटी चौक मोहल्ला भगवान वाल्मीकि नगर में एक युवक पर 20 से अधिक युवकों ने धावा बोल दिया। घर के बाहर बैठे युवक पर अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया। पता चला है कि बदमाशों ने पीटना किसी युवक को था वह गलती से दूसरे युवक को पीट कर फरार हो गए। इलाके के कुछ युवक इंस्टाग्राम रील्स पर एक दूसरे कमेंट्स बाजी करते थे। इसी रंजिश के कारण रात करीब 10.30 बजे घाटी चौक नजदीक हंगामा हो गया। घर के बाहर खड़े होने पर किया हमला जानकारी देते हुए घायल दिनेश ने कहा कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। कुछ युवकों ने इलाके में हमला कर दिया। हमलावरों को वह जानता तक नहीं है। हमलावरों के पास तेजधार हथियार और पिस्टल था। दिनेश कहा कि वह ड्राइवरी का काम करता है। उसे अब घर से बाहर निकलते समय भी डर लग रहा है। सिर पर लगे 23 से अधिक टांकें दिनेश ने कहा कि उसके सिर पर 23 से अधिक टांके लगे है। खून से लथपथ हालत में उसे इलाके के लोग सिविल अस्पताल लेकर आए है। बदमाशों ने उसके कंधे, पीठ पर भी तेजधार हथियार मारे है। इस संबंधी वह थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को शिकायत देगा। उधर, इस मामले में देर रात पुलिस ने इलाके के लोगों से भी पूछताछ की। इलाके में लगे सीसीटीवी पुलिस चैक कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यू हाईस्कूल की संपत्ति खुर्दबुर्द के केस में कमेटी ने दर्ज किए बयान
न्यू हाईस्कूल की संपत्ति खुर्दबुर्द के केस में कमेटी ने दर्ज किए बयान लुधियाना| प्रशासन ने न्यू हाईस्कूल की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने और दुरुपयोग करने के मामले में जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी ने बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की ओर से डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को शिकायत की गई थी। शिकायत में पुराने छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर न्यू हाईस्कूल की संपत्ति के दुरुपयोग करने, कोठी बनाकर किराया वसूलने आदि को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। डीसी ने इस मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है जिसका चेयरमैन एसडीएम विकास हीरा को बनाया है। एसआईटी के चेयरमैन एसडीएम ईस्ट विकास हीरा ने न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों को बयान देने के लिए वीरवार को बुलाया था। एसोसिएशन के प्रधान राजेश गर्ग अन्य मेंबरों के साथ बयान देने के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने और सदस्यों ने बयान दर्ज करवाए हैं।
पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम
पटियाला में युवक की मौत मामले में एक गिरफ्तार:स्मार्ट वॉच बिकवाकर खरीदा था नशा, ओवरडोज लेने पर तोड़ा दम घग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 साल के गुरदास नामक युवक ने स्मार्ट वॉच बेचने के बाद खुद के लिए मौत का सामान खरीदा था। नशे की ओवरडोज से मरने वाले गुरदास वर्मा के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर करने के बाद लवप्रीत सिंह नामक युवक को अरेस्ट कर लिया है। लवप्रीत सिंह के जरिए ही मृतक गुरदास ने अपनी स्मार्ट वॉच आरोपी महिला मेलो कौर को बेची थी। स्मार्ट वॉच के बदले में महिला ने इन दोनों को चिट्टा बेचा था, जिसका इंजेक्शन लगाने के बाद गुरदास की मौत हो गई। नशा छोड़ गुरुद्वारा साहिब जाने लगा था गुरदास मृतक गुरदास वर्मा के पिता दलजीत के अनुसार, कुछ महीने पहले गुरदास को नशे की लत लग गई थी, लेकिन अब वह नशा छोड़ने के बाद रोजाना गुरुद्वारा साहिब में जाने लगा था। 23 तारीख को भी वह गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। घर के लोग तलाश के लिए निकले तो गुरदास बेहोशी की हालत में अनाज मंडी में मिला। गुरदास ने अपने पिता को बताया कि लवप्रीत ने उसे स्मार्ट वॉच एक महिला को बेचने के बाद नशा दिलाया था। यह नशा इंजेक्शन के रुप में लेने के बाद उसकी हालत खराब हुई थी और परिवार के लोगों ने उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां इलाज के दौरान गुरदास ने दम तोड़ दिया। आरोपी को कल अदालत में पेश करेंगे: एसएचओ घग्गा थाना के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गुरदास वर्मा की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
गुरदासपुर में भाजपा और कांग्रेस को झटका:कई नेताओं ने आम AAP ज्वाइन की, राजन अग्रवाल ने भी कांग्रेस छोड़ी
गुरदासपुर में भाजपा और कांग्रेस को झटका:कई नेताओं ने आम AAP ज्वाइन की, राजन अग्रवाल ने भी कांग्रेस छोड़ी पंजाब के गुरदासपुर में कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भाजपा (BJP) को झटका लगा है। तीनों पार्टियों के कई नेताओं आम आदमी पार्टी (AAP) शामिल हुए हैं। सीएम भगवंत मान ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस काउंसलर गौरव वडेरा अपनी टीम के साथ आप में शामिल हुए । इसके साथ ही BJP जिला यूथ प्रधान बख्शीश सिंह ने भी AAP ज्वाइन की है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता परविंदर सिंह घानियां भी AAP में शामिल हुए हैं। दोआबा व अमृतसर में पार्टी हुई मजबूत दोआबा में भी आम आदमी पार्टी अपने आधार को मजबूत करने में जुटी हुई। गत दो महीनों में कई बड़े नेता व लोग पार्टी में शामिल हुए हैं। इसी बीच रिटायर DTC परमजीत सिंह भी पार्टी में शामिल हुए हैं। इसी तरह सीनियर कांग्रेसी नेता रंजन अग्रवाल हुए आप में शामिल हुए है। यह अमृतसर के नेता है। इस मौके अमृतसर से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल और विधायक जीवनजोत कौर भी मौजूद रही।