हरियाणा में ग्रामीणों ने 3 अधिकारियों को बंधक बनाया:2 घंटे तक धूप में खड़ा करके रखा; XEN-SDO और JE को अल्टीमेटम देकर छोड़ा

हरियाणा में ग्रामीणों ने 3 अधिकारियों को बंधक बनाया:2 घंटे तक धूप में खड़ा करके रखा; XEN-SDO और JE को अल्टीमेटम देकर छोड़ा

हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पब्लिक हेल्थ के SDO और जेई को बंधक बना लिया। दोनों अधिकारियों को ग्रामीणों ने 2 घंटे तक धूप में रोके रखा। इसकी सूचना के बाद विभाग के XEN मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनको भी बंधक बना लिया। दरअसल, गांव में 20 दिन से पेयजल सप्लाई ठप है। ग्रामीणों में रोष है कि पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन भी 4 ईंच की है। ग्रामीणों ने इसको 6 ईंच की बिछाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने 20 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। समस्या पर ध्यान न देने पर भड़के लोग
ढांड गांव के सरपंच अनूप बेनीवाल ने बताया कि 20 दिनों से गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। आज गांव में एसडीओ कुलदीप कोहाड़ व जेई दिनेश खटकड़ आए थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। इस पर लोगों का गुस्सा फुट गया। दोनों अधिकारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद XEN बलविंदर नैन मौके पर पहुंचे। उनको भी बंधक बना लिया। हमने प्रशासन को 20 जून तक समय दिया है। मांग न माने जाने पर 21 जून को जलघर पर तालाबंदी कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि गलियों में पेयजल आपूर्ति के लिए ठेकेदार द्वारा 4 इंची पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पेयजल लाइन में स्विच वॉल न होने और जलघर में मोटर न होने के चलते गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। SDO बोले- समस्या जानने गए थे
SDO कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि गांव में वॉल स्विच और मोटर की समस्या का मामला जानने गए थे। हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया। बाद में उनके XEN साहब मौके पर आ गए थे। ग्रामीणों से सहमति बन गई है। उनकी जो भी समस्याएं थी, समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। एसडीओ को मौके पर गड्ढे दिखाए
ग्रामीणों में इसको लेकर भी रोष था कि ठेकेदार ने पाइनलाइन बिछाने के लिए गलियों में गड्ढे खोदे हैं। इसमें सांड के गिरने से उसकी टांग टूट गई थी। ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उनको गांव से जाने नहीं देंगे। इस दौरान एसडीओ बोले कि यहीं हूं जब तक आपकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। XEN बलविंदर नैन ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। बंधक नहीं बनाया गया है। बस ग्रामीणों ने बैठा लिया था। हरियाणा के हिसार में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पब्लिक हेल्थ के SDO और जेई को बंधक बना लिया। दोनों अधिकारियों को ग्रामीणों ने 2 घंटे तक धूप में रोके रखा। इसकी सूचना के बाद विभाग के XEN मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनको भी बंधक बना लिया। दरअसल, गांव में 20 दिन से पेयजल सप्लाई ठप है। ग्रामीणों में रोष है कि पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन भी 4 ईंच की है। ग्रामीणों ने इसको 6 ईंच की बिछाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने 20 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। समस्या पर ध्यान न देने पर भड़के लोग
ढांड गांव के सरपंच अनूप बेनीवाल ने बताया कि 20 दिनों से गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। आज गांव में एसडीओ कुलदीप कोहाड़ व जेई दिनेश खटकड़ आए थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। इस पर लोगों का गुस्सा फुट गया। दोनों अधिकारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद XEN बलविंदर नैन मौके पर पहुंचे। उनको भी बंधक बना लिया। हमने प्रशासन को 20 जून तक समय दिया है। मांग न माने जाने पर 21 जून को जलघर पर तालाबंदी कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि गलियों में पेयजल आपूर्ति के लिए ठेकेदार द्वारा 4 इंची पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पेयजल लाइन में स्विच वॉल न होने और जलघर में मोटर न होने के चलते गांव में पेयजल संकट बना हुआ है। SDO बोले- समस्या जानने गए थे
SDO कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि गांव में वॉल स्विच और मोटर की समस्या का मामला जानने गए थे। हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया। बाद में उनके XEN साहब मौके पर आ गए थे। ग्रामीणों से सहमति बन गई है। उनकी जो भी समस्याएं थी, समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। एसडीओ को मौके पर गड्ढे दिखाए
ग्रामीणों में इसको लेकर भी रोष था कि ठेकेदार ने पाइनलाइन बिछाने के लिए गलियों में गड्ढे खोदे हैं। इसमें सांड के गिरने से उसकी टांग टूट गई थी। ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उनको गांव से जाने नहीं देंगे। इस दौरान एसडीओ बोले कि यहीं हूं जब तक आपकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता। XEN बलविंदर नैन ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। बंधक नहीं बनाया गया है। बस ग्रामीणों ने बैठा लिया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर