खन्ना के मलौद में एक ठेकेदार का शव नहर से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का केस माना जा रहा है। जिसके चलते मलौद थाने में खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह पन्नू (53) निवासी कटाहरी के तौर पर हुई। फिलहगाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पंचायत में सगे भाई ने किया था अपमान मृतक के भाई राजबीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई कुलदीप सिंह सरकारी विभागों में सिविल कामों की ठेकेदारी करता था। हाल ही में उसका भाई कुलदीप सिंह और उसके चाचा के लड़के जसदीप सिंह अपने घर पर बैठे अपने घर के बंटवारे के बारे में बात कर रहे थे। तभी वहां जसदीप सिंह का ससुर महिंदर सिंह, मामा सुरिंदर सिंह, सास परमिंदर कौर, जसदीप के लड़के कंवरपाल सिंह और नवदीप सिंह दो गाडियों में मौके पर आए। आते ही धमकाने लगे और गालियां देने लगे। इसके बाद रविंदर सिंह ने मसला शांत कराया और दोनों पक्षों वहां से चले गए। कुछ दिन बाद बंटवारे को लेकर फिर पंचायत बुलाई गई जिसमें उक्त सभी लोग मौजूद थे। जसदीप सिंह अपने ससुरालियों संग मिलकर कुलदीप सिंह को भला-बुरा कहने लगा और कुलदीप को गालियां दी गईं। कुलदीप उसी दिन से चुप रहने लगा था। 14 जून को लापता हो गया था कुलदीप 14 जून को कुलदीप सिंह लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे। बीते कल उसका शव नहर से बरामद हुआ। जिसके बाद मलौद थाना में राजबीर सिंह के बयानों पर कुलदीप के भाई जसदीप सिंह, भाभी जसदीपपाल कौर, जगदीप कौर निवासी कटाहरी, महिंदर सिंह, परमिंदर कौर, सुरिंदर सिंह, कंवरपाल सिंह और नवदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। खन्ना के मलौद में एक ठेकेदार का शव नहर से बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में सुसाइड का केस माना जा रहा है। जिसके चलते मलौद थाने में खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में 8 लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह पन्नू (53) निवासी कटाहरी के तौर पर हुई। फिलहगाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पंचायत में सगे भाई ने किया था अपमान मृतक के भाई राजबीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई कुलदीप सिंह सरकारी विभागों में सिविल कामों की ठेकेदारी करता था। हाल ही में उसका भाई कुलदीप सिंह और उसके चाचा के लड़के जसदीप सिंह अपने घर पर बैठे अपने घर के बंटवारे के बारे में बात कर रहे थे। तभी वहां जसदीप सिंह का ससुर महिंदर सिंह, मामा सुरिंदर सिंह, सास परमिंदर कौर, जसदीप के लड़के कंवरपाल सिंह और नवदीप सिंह दो गाडियों में मौके पर आए। आते ही धमकाने लगे और गालियां देने लगे। इसके बाद रविंदर सिंह ने मसला शांत कराया और दोनों पक्षों वहां से चले गए। कुछ दिन बाद बंटवारे को लेकर फिर पंचायत बुलाई गई जिसमें उक्त सभी लोग मौजूद थे। जसदीप सिंह अपने ससुरालियों संग मिलकर कुलदीप सिंह को भला-बुरा कहने लगा और कुलदीप को गालियां दी गईं। कुलदीप उसी दिन से चुप रहने लगा था। 14 जून को लापता हो गया था कुलदीप 14 जून को कुलदीप सिंह लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे थे। बीते कल उसका शव नहर से बरामद हुआ। जिसके बाद मलौद थाना में राजबीर सिंह के बयानों पर कुलदीप के भाई जसदीप सिंह, भाभी जसदीपपाल कौर, जगदीप कौर निवासी कटाहरी, महिंदर सिंह, परमिंदर कौर, सुरिंदर सिंह, कंवरपाल सिंह और नवदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
करतारपुर की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बने:राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाया मामला, खुले हो दर्शन दीदार, वीजा भी न लगे
करतारपुर की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बने:राघव चड्ढा ने राज्यसभा में उठाया मामला, खुले हो दर्शन दीदार, वीजा भी न लगे पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने आज बुधवार को राज्यसभा में करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत और पाकिस्तान की सरकार मिलकर काम चाहिए। वही, वहां पर जाने की प्रक्रिया अति सरल हो। किसी तरह का वीजा या फीस आदि न हो। इस काम में पंजाब सरकार की तरफ से जो भी सहयोग मांगा जाएगा। उनकी सरकार की तरफ से सहयोग दिया जाएगा। 1947 हमारे गुरुद्वारे भी बिछड़ गए थे राघव चड्ढा ने बताया कि 1947 में जब देश का बंटबारा हुआ तो देश के ही दो टुकड़े नहीं हुए, बल्की हमारे सूबे के भी दो टुकड़े हुए। एक टुकड़ा पाकिस्तान में रह गया, जबकि दूसरा भारत में शामिल हुआ। जब देश का बंटबारा हुआ तब लाखों पंजाबी परिवार का खून बहा था। जिसमें मेरा परिवार शामिल था। कई रिश्तेदार व दोस्त बिछड़ गए। इस दौरान हमारे गुरुद्वारा साहिब भी हमसे बिछड़ गए। आज कई गुरुद्वारा साहिब जैसे करतापुर साहिब, पंजा साहिब व ननकाना साहिब जो पाकिस्तान में स्थित है। इनमें से एक बड़ी पवित्र जगह ननकाना साहिब। जहां श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश हुआ। जो लाहौर से 90 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि संगत को खुले दर्शन दीदार की मांग है। दो घंटे में हो पाएंगे दर्शन करतारपुर साहिब की तर्ज पर ननकाना साहिब कॉरिडोर बनाया जाए। ननकाना साहिब के वीजा, फीस न हो। यह प्रक्रिया पूरी तरह सरल हो। अमृतसर अटारी बॉर्डर से ननकाना साहिब 104 किलोमीटर है। इस सफर को दो घंटे में पूरा किया जा सकता है। ऐसे में इस रोड को सेफ पैसेज बनाया जाए। ताकि श्रद्धालु खुल दर्शन कर पाए। इससे पूरी दुनिया में शांति भाईचारे का संदेश जाएगा। करोड़ों संगत की दुआएं दोनों मुल्कों सरकार को मिलेगी।
लुधियाना में दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या:व्यक्ति पहले से ही था हार्ट का पेशेंट, केले को लेकर हुआ विवाद
लुधियाना में दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या:व्यक्ति पहले से ही था हार्ट का पेशेंट, केले को लेकर हुआ विवाद लुधियाना जिले में खन्ना के गांव बीजा में एक फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति मुफ्त में केले मांग रहा था, जिसे लेकर दुकानदार और शख्स के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी शख्स ने अपने बेटों को बुलाकर दुकानदार की पिटाई करवा दी। केलों को लेकर हुए झगड़े में दुकान मालिक की जान चली गई। आरोपियों ने 50 वर्षीय फ्रूट कारोबारी तेजिंदर कुमार बॉबी को मार कर घायल कर दिया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। मगर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पहले से ही हार्ट का पेशेंट था। बिना पैसे केले मांग रहा था आरोपी
दुकान पर काम करने वाले चंदेश्वर कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब मालिक तेजिंदर बॉबी दुकान पर नहीं थे, तो गांव का एक व्यक्ति केले मांगने लगा। केले लेने के बाद पैसे नहीं दिए तो उसने पैसे मांगे। इस पर आरोपी ने उसे गले से पकड़ लिया। इसी बीच उसने अपने मालिक तेजिंदर बॉबी को बुलाया। आरोपी ने अपने बेटे और अन्य साथियों को बुला लिया। आरोपी के बेटे ने आते ही दुकान मालिक के सिर में घूंसा मारा। उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच दुकान मालिक जमीन पर गिर गया। जब दुकान मालिक को नजदीक के निजी अस्पताल लेकर गए तो वहां एडमिट नहीं किया गया। सिविल अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ने देखा मौका, सीसीटीवी भी खंगाले
खन्ना के डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी सूचना मिलने के बाद एसएचओ सदर सुखविंदरपाल सिंह को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछा और सीसीटीवी भी खंगाले। फिर सिविल अस्पताल आकर परिजनों से बातचीत की। डीएसपी ने बताया कि झगड़ा साथ वाले दुकानदार से हुआ जो कि केले उठा रहा था। इसी बीच दूसरे पक्ष वाले दुकानदार ने कुछ लोगों को बुला लिया और हाथापाई हो गई। वहां लगे कैमरे की फुटेज देखने से पता चला कि तेजिंदर बॉबी झगड़े के दौरान सड़क पार करता है और फिर वहां जमीन पर गिर जाता है। इस घटना में तेजिंदर बॉबी की मौत हो गई। पुलिस बनती कार्रवाई कर रही है।
नगर निगम व काउंसिल चुनाव के लिए AAP की स्ट्रेटजी:स्क्रीनिंग कमेटियाें में MLA-MP तक को जिम्मेदारी, पांच वजह से चुनाव हैं अहम
नगर निगम व काउंसिल चुनाव के लिए AAP की स्ट्रेटजी:स्क्रीनिंग कमेटियाें में MLA-MP तक को जिम्मेदारी, पांच वजह से चुनाव हैं अहम पंजाब में पांच नगर निगम व 44 नगर काउंसिल के 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी की तरफ से स्क्रीनिंग कमेटियां गठित की गई हैं। स्क्रीनिंग कमेटियाें AAP की तरफ से पार्टी के विधाययकों और एमपी के अलावा अन्य नेताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटियों कम से कम सात से आठ मेंबर रखे गए हैं। इनमें पहले मिनिस्टर इंचार्ज, जोन वाइस प्रेसिडेंट, एमपी कैंडिडेट,एमएलए, जाेन स्टेट सेक्रेटरी, लोकसभा इंचार्ज, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज और चेयरमैन रखा गया है। यह कमेटियां ही उम्मीदवार सलेक्शन से लेकर अन्य औचारिकताओं को निभाएंगी। हालांकि इस बार होने चुनाव पार्टी के लिए पांच वजह से काफी अहम है। इन पांच वजह से चुनाव है अहम 1. इस बार होने नगर निगम चुनाव AAP के लिए काफी अहम है। क्योंकि इस समय राज्य में पार्टी की सरकार है। 117 विधानसभा हलकों में 95 पर पार्टी के विधायक हैं। ऐसे में पार्टी की इन चुनावों को फतह करने ही तैयारी में है। 2. नगर निगम चुनाव ठीक दिल्ली चुनाव से पहले हैं। दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में अगर इन चुनावों में पार्टी को मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलते हैं। तो नतीजों का असर दिल्ली चुनाव पर भी पड़ेगा। 3. नगर निगम चुनाव में शहरी एरिया में हो रहे हैं। ऐसे में इस बार सीधे मुकाबला कांग्रेस से नहीं होगा। जबकि शहरी एरिया होने की वजह से इस एरिया में भाजपा की भी पकड़ मजबूत मानी जाती हैं। कई नगर निगमों व नगर काउंसिलों में पहले भी भाजपा के पार्षद और मेयर तक रहे हैं। 4. यह चुनाव अमन अरोड़ा के प्रधान बनने के बाद पहली बार हो रहे हैं। इस चुनाव की अगुवाई सीधे वह ही कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई जिलों में जाकर नेताओं से मीटिंग की। साथ ही चुनाव बनाने की स्ट्रेटजी बनाई थी। 5. नगर निगम चुनाव के बाद सीधे 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी की तरफ से कोशिश की जाएगी कि हर हालत में यह चुनाव जीते जाए। साथ ही 2027 में होने वाले चुनाव की राह को आसान बनाया जाए। इस बार अकाली दल भी देगा टक्कर नगर निगम व नगर काउंसिल चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा भी तैयारी में है। कांग्रेस की तरफ से गत माह ही स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी गई थी। इसमें कई सीनियर नेताओं को शामिल किया था। जबकि भाजपा ने भी कमेटियां गठित कर दी है। दूसरी तरफ विधानसभा उपचुनाव से बाहर रहे शिरोमणि अकाली दल ने भी नगर निगम नगर काउंसिल चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। ऐसे में इस बार मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है।