लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध

लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध

लुधियाना में चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विधवा महिला के गर में ही कपडे़ फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पड़ते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गई। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा। पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बच्चा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था और वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी और बाद में शिवम के गले में फंस गई। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गलौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला विजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे और घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे़ तक फाड़ दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे़ तक फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए। डेनबोर्क में करता है नौकरी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह साइकिल की कंपनी डेनबोर्क में नौकरी करता है। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ ही रहता है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जोकि पुलिस को दे दी है। पुलिस नहीं कर रही कारवाई पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में रामदयाल व उसका बेटा अभय को पहचानता है, जोकि बाकी अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुसे थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पुलिस लारे लगा रही है। कंगनवाल चौकी पुलिस ने शुरू की जांच थाना कंगनवाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी वीडियो उनके पास मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और महिला का मेडिकल भी करवा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। लुधियाना में चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विधवा महिला के गर में ही कपडे़ फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पड़ते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गई। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा। पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बच्चा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था और वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी और बाद में शिवम के गले में फंस गई। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गलौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला विजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे और घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे़ तक फाड़ दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे़ तक फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए। डेनबोर्क में करता है नौकरी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह साइकिल की कंपनी डेनबोर्क में नौकरी करता है। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ ही रहता है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जोकि पुलिस को दे दी है। पुलिस नहीं कर रही कारवाई पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में रामदयाल व उसका बेटा अभय को पहचानता है, जोकि बाकी अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुसे थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पुलिस लारे लगा रही है। कंगनवाल चौकी पुलिस ने शुरू की जांच थाना कंगनवाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी वीडियो उनके पास मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और महिला का मेडिकल भी करवा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर