पंजाब का जालंधर वेस्ट हलका, यहां 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। सभी पार्टियों के लिए जालंधर वेस्ट हलका राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम बनता जा रहा है। हर पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है। मगर सबसे अहम लड़ाई इस बार बीजेपी पार्टी के साथ दशकों तक रहे दो धुरंधरों के बीच है। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल हैं। मोहिंदर भगत बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए थे। वहीं, शीतल अंगुराल पहले बीजेपी में थे, फिर आदमी पार्टी में गए। आप ने शीतल को वेस्ट हलके से उम्मीदवार घोषित किया और उन्होंने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव के दौरान शीतल ने दोबारा बीजेपी जॉइंन कर ली। दोनों नेताओं की वेस्ट हलके में अच्छी पकड़ है। 2022 विधानसभा चुनवा में भी दोनों नेता आमने सामने थे, मगर दोनों की पार्टी एक दूसरे की थी। तब शीतल आप के साथ थे और भगत बीजेपी के साथ। उप चुनाव में राजनीतिक समीकरण ऐसे बन गए हैं कि दोनों फिर आमने सामने हैं। दोनों दलबदलू नेताओं को टिकट दिया गया है। 2022 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर थे भगत साल 2022 विधानसभा चुनाव भी मोहिंदर भगत ने लड़ा था। तब भगत ने उक्त चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ा था। इससे पहले भी वह बीजेपी की टिकट पर ही वेस्ट हलके से चुनाव लड़े थे। मगर दोनों बार उन्हें हार का सामान करना था। भगत 2022 विधानसभा चुनवा में तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 33 हजार 486 वोट मिले थे। भगत अपनी पार्टी के लिए सिर्फ 28.81% वोट ही जुटा पाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) थे, जिन्हें 34 हजार 960 वोट मिले थे। आप के उम्मीदवार रहे शीतल अंगुराल ने 39 हजार 213 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। जिन्होंने कुल 33.73 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे। इस बार लोकसभा चुनाव में भी भगत कुछ खास नहीं कर पाए। भगत आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को सिर्फ 15 हजार 629 वोट ही दिलवा पाए थे। भगत को पिता की विरासत का फायदा मिला भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोहिंदर भगत को पिता की विरासती वाली वोट बैंक के सहारे आप ने उन पर यकीन जताई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहिंदर भगत को पिता की विरासत का फायदा हो रहा है। जालंधर वेस्ट हलके से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत, अकाली बीजेपी-सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं। चुन्नी का वेस्ट हलके में अपना ही एक बड़ा वोट बैंक है, जोकि हमेशा भगत परिवार के साथ रहता है। जब भगत परिवार बीजेपी में था, तो उनके समर्थक बीजेपी को वोट देते थे। आज वह आम आदमी पार्टी में है, तो उनके समर्थक आप को वोट दे रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भगत परिवार के पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया है। अंगुराल की युवाओं में पकड़, वेस्ट हलके में BJP आगे से मजबूत बता दें कि आम आदमी पार्टी छोड़कर दोबारा बीजेपी में शामिल हुए शीतल अंगुराल वेस्ट हलके में युवाओं के बीच अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं। क्योंकि अक्सर शीतल अपने दोस्तों और मददगारों के लिए अपनी ही पार्टी नेताओं के सामने भी खड़े हो जाते थे। इसलिए शीतल की युवाओं में काफी पकड़ है। इस बार शीतल अंगुराल को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। शीतल के उम्मीदवार घोषित किए जाने से वेस्ट हलके में बीजेपी इस वक्त ज्यादा बेहतर स्थिति में है। भगत जब विधानसभा चुनाव लड़े थे, जब बीजेपी तीसरे नंबर पर थी। मगर लोकसभा चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर पर थी और पहले पर कांग्रेस थी। भगत की अध्यक्षता में आप खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई थी। बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ 1557 वोट पीछे थी। जिससे बीजेपी की स्थिति शीतल की देखरेख में काफी पुख्ता मानी जा रही है। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं। पंजाब का जालंधर वेस्ट हलका, यहां 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। सभी पार्टियों के लिए जालंधर वेस्ट हलका राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम बनता जा रहा है। हर पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है। मगर सबसे अहम लड़ाई इस बार बीजेपी पार्टी के साथ दशकों तक रहे दो धुरंधरों के बीच है। जिसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल हैं। मोहिंदर भगत बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए थे। वहीं, शीतल अंगुराल पहले बीजेपी में थे, फिर आदमी पार्टी में गए। आप ने शीतल को वेस्ट हलके से उम्मीदवार घोषित किया और उन्होंने जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव के दौरान शीतल ने दोबारा बीजेपी जॉइंन कर ली। दोनों नेताओं की वेस्ट हलके में अच्छी पकड़ है। 2022 विधानसभा चुनवा में भी दोनों नेता आमने सामने थे, मगर दोनों की पार्टी एक दूसरे की थी। तब शीतल आप के साथ थे और भगत बीजेपी के साथ। उप चुनाव में राजनीतिक समीकरण ऐसे बन गए हैं कि दोनों फिर आमने सामने हैं। दोनों दलबदलू नेताओं को टिकट दिया गया है। 2022 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर थे भगत साल 2022 विधानसभा चुनाव भी मोहिंदर भगत ने लड़ा था। तब भगत ने उक्त चुनाव भारतीय जनता पार्टी की ओर से लड़ा था। इससे पहले भी वह बीजेपी की टिकट पर ही वेस्ट हलके से चुनाव लड़े थे। मगर दोनों बार उन्हें हार का सामान करना था। भगत 2022 विधानसभा चुनवा में तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 33 हजार 486 वोट मिले थे। भगत अपनी पार्टी के लिए सिर्फ 28.81% वोट ही जुटा पाए थे। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सुशील कुमार रिंकू (अब बीजेपी में) थे, जिन्हें 34 हजार 960 वोट मिले थे। आप के उम्मीदवार रहे शीतल अंगुराल ने 39 हजार 213 वोट लेकर जीत दर्ज की थी। जिन्होंने कुल 33.73 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे। इस बार लोकसभा चुनाव में भी भगत कुछ खास नहीं कर पाए। भगत आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी को सिर्फ 15 हजार 629 वोट ही दिलवा पाए थे। भगत को पिता की विरासत का फायदा मिला भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मोहिंदर भगत को पिता की विरासती वाली वोट बैंक के सहारे आप ने उन पर यकीन जताई है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोहिंदर भगत को पिता की विरासत का फायदा हो रहा है। जालंधर वेस्ट हलके से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत, अकाली बीजेपी-सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं। चुन्नी का वेस्ट हलके में अपना ही एक बड़ा वोट बैंक है, जोकि हमेशा भगत परिवार के साथ रहता है। जब भगत परिवार बीजेपी में था, तो उनके समर्थक बीजेपी को वोट देते थे। आज वह आम आदमी पार्टी में है, तो उनके समर्थक आप को वोट दे रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भगत परिवार के पक्के वोट बैंक पर भरोसा जताया है। अंगुराल की युवाओं में पकड़, वेस्ट हलके में BJP आगे से मजबूत बता दें कि आम आदमी पार्टी छोड़कर दोबारा बीजेपी में शामिल हुए शीतल अंगुराल वेस्ट हलके में युवाओं के बीच अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं। क्योंकि अक्सर शीतल अपने दोस्तों और मददगारों के लिए अपनी ही पार्टी नेताओं के सामने भी खड़े हो जाते थे। इसलिए शीतल की युवाओं में काफी पकड़ है। इस बार शीतल अंगुराल को बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है। शीतल के उम्मीदवार घोषित किए जाने से वेस्ट हलके में बीजेपी इस वक्त ज्यादा बेहतर स्थिति में है। भगत जब विधानसभा चुनाव लड़े थे, जब बीजेपी तीसरे नंबर पर थी। मगर लोकसभा चुनावों में बीजेपी दूसरे नंबर पर थी और पहले पर कांग्रेस थी। भगत की अध्यक्षता में आप खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई थी। बीजेपी कांग्रेस से सिर्फ 1557 वोट पीछे थी। जिससे बीजेपी की स्थिति शीतल की देखरेख में काफी पुख्ता मानी जा रही है। शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उपचुनाव लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था। 3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी। दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में लोगों की प्रशासन से झड़प:हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों को सील करने पहुंची टीम, भारी पुलिस बल तैनात
चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में लोगों की प्रशासन से झड़प:हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों को सील करने पहुंची टीम, भारी पुलिस बल तैनात चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों को सील करने पहुंची टीम के साथ स्थानीय निवासियों की झड़प हो गई। यह टीम उन फ्लैटों को सील करने पहुंची थी जिनका किराया बकाया था। इलाके के पार्षद मुनव्वर भी मौके पर पहुंचे और इस कार्रवाई का विरोध किया। प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल बुला लिया है। वहीं, स्थानीय निवासी लगातार नारेबाजी कर इसका विरोध कर रहे हैं। सामान उठाने का मौका भी नहीं दिया स्थानीय निवासियों का आरोप है कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की टीम ने उन्हें उनके घर से सामान उठाने का मौका भी नहीं दिया और फ्लैटों को सील करना शुरू कर दिया। उनकी इस कार्रवाई से 1 मिनट में पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। अगर चंडीगढ़ प्रशासन ने यह कार्रवाई यहीं नहीं रोकी तो वे अपने बच्चों के साथ चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में जाकर रहेंगे। क्योंकि अगर उनके पास बाहर किराया देने के लिए पैसे होते तो वे इस फ्लैट का किराया दे देते। पैसे न होने की वजह से इन फ्लैटों का किराया बकाया है। यहां देखें हंगामा की कुछ तस्वीरें…
होशियारपुर में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बुझाई, लाखों का सामान जलकर राख
होशियारपुर में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बुझाई, लाखों का सामान जलकर राख होशियारपुर में शहर में देर सायं साढ़े 7 बजे के करीब कच्चा टोबा मोहल्ले में नेशनल रेक्सीन (फर्नीचर) के गोदाम में आग लग गई। संयोग से गोदाम में जब आग लगी, उस समय अंदर कोई नहीं था। सड़क से गुजर रहे लोगों ने तत्काल आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड दफ्तर को दी। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक धुआं दिखाई दे रहा था। वहीं आग लगने से आसपास के तमाम रिहायशी मोहल्लों और बाजारों में कुछ देर के लिए भगदड़ मची रही। सूचना मिलते ही विधायक ब्रह्मशंकर जिंपा और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा सहित नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही फायर कर्मचारियों ने करीब 11 फायर टेंडरों के साथ रात साढ़े 9 बजे के करीब आग पर तो काबू कर लिया। लेकिन तब तक गोदाम में पड़ा लाखों रुपए का सामान जल गया। मौके पर मौजूद गोदाम के मालिक प्रदीप नाकड़ा ने बताया कि उसे अभी कुछ नहीं पता कि आग कैसे लगी है। वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग के ठंडे होने के बाद पता चलेगा कि गोदाम में आग कैसे लगी है।
लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया
लुधियाना में बाइकसवारों ने की फायरिंग,VIDEO:गैंगस्टर न्यूटन ने लिखा-ज्यादा हवा में उड़ रहा नवी,मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवाया पंजाब के लुधियाना से 7 जुलाई रात 11.49 मिनट की वीडियो सामने आई है। वीडियो में बाइक पर सवार तीन युवक एक घर के बाहर गोलियां चलाते दिखे। करीब 27 सेकेंड में बदमाशों ने तीन फायर घर के बाहर किए। बिना किसी डर के बदमाश एक-एक गोली पिस्टल में लोड कर गोलीबारी करते दिखे। इस मामले में बीते देर रात तक पुलिस ने चुप्पी साधी रखी लेकिन गोलियां चलवाने की जिम्मेवारी गैंगस्टर सागर न्यूटन ने ली। अधिकारियों ने साधी चुप्पी सूत्रों मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो थाना दुगरी के इलाके करनेल सिंह नगर, फेस-3 की है लेकिन अभी इस वीडियो की आधिकारिक रूप से किसी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की। थाना दुगरी के SHO गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। वीडियो में दिख रही जगह को वह वेरीफाई करवा रहे है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गैंगस्टर सागर न्यूटन की करनेल सिंह के रहने वाले नवी से पुरानी रंजिश है। इस कारण उसने अपने साथियों को भेज कर फायरिंग करवाई है। फिलहाल इस मामले में देर रात तक अधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी। वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस बाइक का नंबर ट्रेस करने में जुटी है। इस वारदात के बाद इलाका पुलिस अब एक्टिव मोड पर है। पुलिस गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुट गई है। रात करीब साढ़े 9 बजे तक इस मामले संबंधी SHO गुरप्रीत सिंह से जानकारी लेनी चाही लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। पढ़े गैंगस्टर ने ली फायरिंग की जिम्मेवारी… यह जो कल नवी के घर के बाहर गोलियां चलाई है वह मैने चलवाई है। यह हमारे विरोधियों के साथ मिलकर हवा में उड़ रहा है। अभी गोलियां सिर्फ घर के बाहर चली है यदि ये ना सुधरा तो अगली बार ये ना सुधरा को इसे जान से मारना पड़ेगा। इसने मेरी पत्नी को झूठे केस में जेल भेजवा दिया है। मेरी मेरे परिवार के साथ अब कोई लिंक नहीं है। फेमली को तंग करना बंद करदे अब गेम बदल गई है। जो बात करने है सीधी मेरे से करो। नाजायज लोगों को परेशान करना बंद करो। 13 दिन पहले पुलिस को दे चुका चेतावनी सागर ने 13 दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो में कहा कि पुलिस प्रत्येक का फेक एनकाउंटर बना देती है और कहती है कि पकड़ने गए थे तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। कौन ऐसा पागल है कि 40-40 मुलाजिमों पर 32 बोर की पिस्टल से गोली चलाएगा। मेरी बारी पर भी पुलिस इसी तरह फेक एनकाउंटर तैयार करेगी। फिर भी घबराने की जरूरत नहीं है। हम बहादुर हैं, मरने से नहीं डरते। ये आएं और मुझे मारें। मैं अपनी तरफ से गोली नहीं चलाउंगा। न्यूटन ने कहा था कि पुलिस ने मेरी एंटी पार्टी से 50-50 लाख रुपए खाए हैं। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं केसों पर पैसे खर्च कर सकूं। सरेआम विधायक के रैली में भगोड़े लोग घूमते हैं। ये लोग पैसे और पावर के दम पर घूमते हैं। पुलिस करेगी मेरा एनकाउंटर गैंगस्टर ने कहा था ‘मुझे पता है कि पुलिस मेरा एनकाउंटर करेगी। 307 के केस में मैं खुद मानता हूं कि मुझसे गलती हुई थी। मैंने मारपीट की और महिला पर भी हाथ उठाया। उस केस में इंटेलिजेंस, AGTF की टीम एनकाउंटर करने के लिए 50-60 कर्मचारी बुलेट प्रूफ गन से लैस होकर मेरे फ्लैट पर रेड करने आए। मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां मैं पुलिस को मिला नहीं। नहीं तो पुलिस मुझे मार देती। फ्लैट पर मेरी छोटी बेटी और पत्नी मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पत्नी के साथ पुलिस ने क्या व्यवहार किया, इस बारे में पता नहीं।