हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा में दो बाइकों की टक्कर हो गई। बाइक पर चाय लेकर खेत में जा रहे युवक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की टांग टूट गई और उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। नारनौंद थाना पुलिस ने एक नामजद बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव माजरा निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिहाडी मजदूरी का काम करता है। हम पांच भाई है और वह सबसे छोटा है। मेरा खेत गांव में नहर के पास है और वहां पर मैंने चिनाई का काम शुरू कर रखा है। 15 जून को वह मिस्त्रियों के लिये चाय लेने के लिये घर पर आया हुआ था। शाम को लगभग 3 बजे वह घर से चाय लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। वह नहर के पास पहुंचा तो एक युवक अपनी बाइक को रोंग साइड से तेज गति, लापरवाही व गफलतबाजी से चलाता हुआ आया और सीधे मेरी बाइक को टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया। बाइक चालक उसके गांव का फुल कुमार उर्फ रेनू था।उसके बाद आस-पडोस से खेत में काम करने वालों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया। अब उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरियाणा के हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा में दो बाइकों की टक्कर हो गई। बाइक पर चाय लेकर खेत में जा रहे युवक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की टांग टूट गई और उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। नारनौंद थाना पुलिस ने एक नामजद बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव माजरा निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिहाडी मजदूरी का काम करता है। हम पांच भाई है और वह सबसे छोटा है। मेरा खेत गांव में नहर के पास है और वहां पर मैंने चिनाई का काम शुरू कर रखा है। 15 जून को वह मिस्त्रियों के लिये चाय लेने के लिये घर पर आया हुआ था। शाम को लगभग 3 बजे वह घर से चाय लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था। वह नहर के पास पहुंचा तो एक युवक अपनी बाइक को रोंग साइड से तेज गति, लापरवाही व गफलतबाजी से चलाता हुआ आया और सीधे मेरी बाइक को टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया। बाइक चालक उसके गांव का फुल कुमार उर्फ रेनू था।उसके बाद आस-पडोस से खेत में काम करने वालों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया। अब उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम
फतेहाबाद में बलराज हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार:फायरिंग करने और शरण देने वाला भी अरेस्ट, परिजनों ने लगाया 3 घंटे तक जाम फतेहाबाद में 15 जून को हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड में पुलिस ने आखिरकार मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू को उसके साथियों सहित उसके गांव बहबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ गोली चलाने वाले फतेहाबाद निवासी विकास, सिरसा के बनसुधार निवासी संजय, खान मोहम्मद निवासी मुकेश और राजस्थान के सादुलशहर क्षेत्र निवासी बिंदु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी और गोली चलाने वाला आरोपी वारदात के बाद पंजाब और राजस्थान के इलाकों में भागता रहा और बिंदु ने उन्हें कुछ दिनों तक अपने यहां पनाह दी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रेकी करने वाला आरोपी भी शामिल है। पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। रिमांड पर लिया जाएगा डीएसपी जयपाल ने बताया कि 2019 में बलराज उर्फ गोली ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बल्लू पर हमला कर उसकी टांग तोड़ दी थी, तभी से बल्लू गोली से रंजिश रखता था और उसी रंजिश के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह अन्य आरोपियों के साथ शहर से भाग गया और पंजाब और राजस्थान में छिपता रहा। बाद में सादुलशहर के खाईपुर क्षेत्र निवासी बिंदु ने उन्हें 5-6 दिन अपने यहां पनाह दी। इसी आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। 3 घंटे तक जाम में बैठे रहे परिजन बता दें कि 15 जून को काठमंडी निवासी बलराज की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह प्लॉट देखने के बाद पत्नी के साथ कार में सवार होकर सतीश कॉलोनी से गुजर रहा था। बाइक सवार दो-तीन युवकों ने उसकी कार पर फायरिंग की थी और बलराज उर्फ गोली के पेट में गोली लगी थी, उसे हिसार रेफर किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अगले दिन शाम को परिजन तीन घंटे तक लाल बत्ती चौक पर जाम लगाए बैठे रहे और शव को भी वहीं रख दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने बलराज के एंडी ग्रुप से जुड़े माने जाने वाले लोगों के घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी समय रेकी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गोली और बल्लू के बीच पुरानी रंजिश थी। गोली के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, साजिश, एनडीपीएस समेत करीब 27 मामले दर्ज थे, जिनमें से ज्यादातर में वह बरी हो चुका था।
घरौंडा में सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप:ग्रामीण बोले- पंचायती जमीन पर कब्जा और पेड़ बेचे; DC ने जांच के आदेश दिए
घरौंडा में सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप:ग्रामीण बोले- पंचायती जमीन पर कब्जा और पेड़ बेचे; DC ने जांच के आदेश दिए हरियाणा में करनाल जिले के घरौंडा कस्बे के अंतर्गत आने वाले झिंवरेहड़ी गांव के सरपंच व पूर्व सरपंच पर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा, पेड़ों की अवैध कटाई और पंचायत फंड का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। शहरी विकास एवं निकाय मंत्री को ग्रामीणों ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में पूरे मामले की शिकायत करते हुए विजिलेंस जांच की मांग की थी। जिस पर मंत्री ने संज्ञान लिया और DC को जांच के आदेश दे दिए। DC ने DDPO को पूरे मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए हैं। शीशम के पेड़ों को काटकर बेचा झिंवरेहड़ी गांव के सलिंद्र कुमार व नंबरदार धर्मपाल ने शिकायत में आरोप लगाया है कि झिवरेहड़ी गांव की 7 हैक्टेयर खाली पड़ी पंचायत भूमि पर 2020-2021 में वन विभाग द्वारा 7700 शीशम के पेड़ लगाए गए थे। यह पेड़ 3 साल बाद पंचायत को सौंपे जाने थे, लेकिन सरपंच सुषमा देवी और उनके ससुर राजबीर ने मिलीभगत कर बिना वन विभाग की अनुमति के हजारों हरे-भरे पेड़ों को कटवाकर बेच दिया। इस मामले की शिकायत करनाल DC और सीएम विंडो को की गई थी। वन विभाग द्वारा की गई जांच में पेड़ों के अवशेष पाए गए और फोटोग्राफ्स भी लिए गए। वन विभाग ने इस शिकायत को सही पाया और BDPO को कार्रवाई के लिए लिखा गया, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। कब्जा कर मोबाइल टावर लगवाया उन्होंने कहा कि सरपंच ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा 15 अगस्त 2021 को स्टेडियम में लगाए गए 160 पौधों को मिट्टी डलवाने की एवज में नष्ट कर दिया। यही नहीं, सरपंच ने पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर वहां मोबाइल टावर लगवाया और पंचायत फंड का दुरुपयोग करके चारदीवारी और गली बनाई। इसके अलावा, पूर्व सरपंच ने पंचायत की जमीन में रास्ता बनाया था, जिसे मौजूदा सरपंच ने रंजिश के चलते उखाड़ दिया और ईंटों को खुर्दबुर्द कर दिया। शिकायत में गांव के जोहड़ का पानी निकालने और मंदिर के पास वाले जोहड़ को मनरेगा के बजाए जेसीबी से खुदवाने के भी आरोप हैं। गांव में एक ही व्यक्ति तीन पोस्ट पर कार्यरत है और पंचायत के कार्यों में उसके परिवार के सदस्यों की दिहाड़ी चढ़ाई जाती है। DDPO कृष्ण लाल ने बताया कि आज में बाहर हूं। रिकॉर्ड चेक करके ही बताया जा सकता है कि झिंवरेहड़ी की कोई शिकायत कार्यालय में पहुंची है या नहीं। शिकायत के अनुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
पलवल में रंजिश के चलते परिवार जानलेवा हमला:पीड़ित पक्ष के 7 लोग घायल, आरोपियों ने की फायरिंग, 25 पर केस दर्ज
पलवल में रंजिश के चलते परिवार जानलेवा हमला:पीड़ित पक्ष के 7 लोग घायल, आरोपियों ने की फायरिंग, 25 पर केस दर्ज पलवल जिले में पुरानी रंजिश के चलते ट्यूबवेल पर आकर एक परिवार के लोगों पर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 10 नामजद सहित 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पानी की पाइप लाइन को लेकर हुआ था विवाद हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर के अनुसार, डराना गांव निवासी हरवीर ने दी शिकायत में कहा है कि वह वकील है और होडल अदालत में वकालत करता है। शिकायत में कहा है कि गांव के ही निवासी रतन सिंह और उसके परिवार के लोगों ने उनके खेत पर आ रही पानी की पाइप लाइन को तोड़कर कनेक्शन कर लिया। जिसका पता चलने पर जब उन्हें टोक दिया तो उल्टा हमारे साथ ही गाली-गलौज की। जिसके संबंध में हसनपुर थाना में मुकदमा दर्ज है व एक सिविल केस होडल अदालत में विचाराधीन है। जिसकी तारीख 19 जून लगी हुई है। खेत में जाकर किया हमला वह अपने खेत पर बने कोठरे में लेटा हुआ था तथा उसके परिवार के भाई भूपराम, बेटा रोहित, भतीजे हरेंद्र, प्रदीप, कुलदीप व दिनेश खेतों में काम कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ही निवासी रतन सिंह, नरेश उर्फ गुल्लू, रोहित, अजय, नन्दकिशोर उर्फ नन्दा व जिला डींग (राजस्थान) के चाहरा का नंगला निवासी भगत सिंह, सतीश उर्फ सत्तो, विनोद व सतीश, बेढा पट्टी गांव निवासी लीलू व 10-15 अन्य दो थार गाडियों में व 10-12 बाइक पर हाथों में देसी कट्टा, बल्लम, फरसा, लोहे की रॉड व लाठी-डंडा लेकर उनके ट्यूबवेल पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित जब अपनी जान बचाकर खेतों में भागने लगे तो कई राउंड गोलियां चलाई, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। धमकी देकर हुए फरार आरोपियों ने उसे और उसके परिवार के अन्य लोगों को लाठी, डंडों, फरसा व अन्य हथियारों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें धमकी देकर गए है कि आज तो बच गए आइन्दा जिंदा नहीं छोड़ेंगे। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी ने दी जानकारी हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर उक्त सभी नामजद और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 327, 452, 506, 285 व आमर्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।