हरियाणा के अंबाला जिले में बाइक सवार बदमाशों ने 3 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके एक साथी को भी गोली लगी है। गनीमत रही कि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। वारदात नग्गल थाना एरिया में गांव खैरा से अमीपुर वाले मोड़ पर हुई। मृतक की शिनाख्त गांव दानीपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोलू के रूप में हुई है। गोलू बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था। सूचना मिलने के बाद नग्गल थाना प्रभारी व एएसपी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पीठ से होकर छाती में घुसी गोलियां
जानकारी के मुताबिक, यह दोनों गोलियां पीठ से होते हुए छाती में घुस गई। इतने में वह चलती बाइक से नीचे गिर गया था। जबकि बाइक के बीच में बैठे खराबगढ़ निवासी गुरजेंट उर्फ दिलजान की भी पीठ पर एक गोली लगी है। वह घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। मौका पाकर बाइक चालक दानीपुर निवासी प्रदीप ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा के अंबाला जिले में बाइक सवार बदमाशों ने 3 युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके एक साथी को भी गोली लगी है। गनीमत रही कि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। वारदात नग्गल थाना एरिया में गांव खैरा से अमीपुर वाले मोड़ पर हुई। मृतक की शिनाख्त गांव दानीपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोलू के रूप में हुई है। गोलू बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था। सूचना मिलने के बाद नग्गल थाना प्रभारी व एएसपी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पीठ से होकर छाती में घुसी गोलियां
जानकारी के मुताबिक, यह दोनों गोलियां पीठ से होते हुए छाती में घुस गई। इतने में वह चलती बाइक से नीचे गिर गया था। जबकि बाइक के बीच में बैठे खराबगढ़ निवासी गुरजेंट उर्फ दिलजान की भी पीठ पर एक गोली लगी है। वह घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। मौका पाकर बाइक चालक दानीपुर निवासी प्रदीप ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर