झांसी के गुदरी मोहल्ले में मंगलवार रात को दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चले और बेल्ट बरसाने लगे। यह देख दहशत का माहौल हो गया। महिला आई तो उसे बुरी तरह पीटा गया। चंद मिनटों में ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर एसपी सिटी 4 थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और भीड़ को खदेड़ा। वहीं एक समुदाय के लोग जय श्रीराम और भारत माता की जय आदि नारे लगाने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। अब मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें 30 से 40 लोग आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार, निखिल वर्मा के भाई विवेक की तहरीर पर जावेद, शाहरुख, गुदियल, हफीज व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी व अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। इसमें से जावेद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है। नशे में गाली देने पर शुरू हुआ विवाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अमन पटेल नशे में खड़ा था। पुलिस के अनुसार, अमन नशे में शाहरुख, आयन, गुदियल व अन्य के साथ गाली गलौच कर रहा था। इस पर युवकों ने अमन के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान अमन का दोस्त निखिल वर्मा गुजरा तो बीच बचाव करने लगे। तब आरोपियों ने निखिल के साथ भी मारपीट कर दी। यह देख निखिल ने अपने घर पर फोन कर दिया। तब निखिल की मां और दो भाई मौके पर आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जंग छिड़ गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। महिला चिल्लाती रही, लोग मारते रहे दो समुदाय के बीच हुई झड़प ने चंद मिनटों में ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी दी। सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कोतवाली, सीपरी, प्रेमनगर आदि थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। माहौल खराब कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। दोनों समुदाय के कुछ युवकों काे पकड़कर थाने ले जाया गया। तब स्थित काबू में आई है। एसपी सिटी का कहना है कि मारपीट में महिला समेत दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तहरीर लेकर मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें…
अलीगढ़ में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला:चोर समझकर औरगंजेब को पकड़ा था; इलाके में तनाव, बाजार बंद अलीगढ़ में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मंगलवार देर रात लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटा, इससे उसकी जान चली गई। मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब (35) नाम के युवक की पीटते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर झांसी के गुदरी मोहल्ले में मंगलवार रात को दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चले और बेल्ट बरसाने लगे। यह देख दहशत का माहौल हो गया। महिला आई तो उसे बुरी तरह पीटा गया। चंद मिनटों में ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर एसपी सिटी 4 थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और भीड़ को खदेड़ा। वहीं एक समुदाय के लोग जय श्रीराम और भारत माता की जय आदि नारे लगाने लगे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। अब मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें 30 से 40 लोग आपस में मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस के अनुसार, निखिल वर्मा के भाई विवेक की तहरीर पर जावेद, शाहरुख, गुदियल, हफीज व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, एससीएसटी व अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है। इसमें से जावेद और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी पूरे प्रकरण की विवेचना की जा रही है। नशे में गाली देने पर शुरू हुआ विवाद कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे अमन पटेल नशे में खड़ा था। पुलिस के अनुसार, अमन नशे में शाहरुख, आयन, गुदियल व अन्य के साथ गाली गलौच कर रहा था। इस पर युवकों ने अमन के साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान अमन का दोस्त निखिल वर्मा गुजरा तो बीच बचाव करने लगे। तब आरोपियों ने निखिल के साथ भी मारपीट कर दी। यह देख निखिल ने अपने घर पर फोन कर दिया। तब निखिल की मां और दो भाई मौके पर आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जंग छिड़ गई। एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे। महिला चिल्लाती रही, लोग मारते रहे दो समुदाय के बीच हुई झड़प ने चंद मिनटों में ही तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी दी। सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कोतवाली, सीपरी, प्रेमनगर आदि थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। माहौल खराब कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। दोनों समुदाय के कुछ युवकों काे पकड़कर थाने ले जाया गया। तब स्थित काबू में आई है। एसपी सिटी का कहना है कि मारपीट में महिला समेत दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तहरीर लेकर मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें…
अलीगढ़ में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला:चोर समझकर औरगंजेब को पकड़ा था; इलाके में तनाव, बाजार बंद अलीगढ़ में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मंगलवार देर रात लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटा, इससे उसकी जान चली गई। मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके का है। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लोग मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब (35) नाम के युवक की पीटते नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर