अमृतसर में 72 सर्किल खत्म करने पर 249 बचे फिर भी 69 पटवारियों की शॉर्टेज

भास्कर न्यूज | अमृतसर विजिलेंस ब्यूरो की सिफारिश पर सूबे में पहली बार 10 पटवारियों का इंटर डिस्ट्रिक्ट तबादला किया गया है। 2 पटवारी कपूरथला और होशियारपुर से अमृतसर में तैनात किए गए हैं। वहीं पटवार यूनियन में इस ट्रांसफर से रोष व्याप्त है। चूंकि अभी तक पटवारियों के ट्रांसफर तहसीलों में ही होते रहे हैं, इंटर डिस्ट्रिक नहीं किए गए। सूत्रों की मानें तो पटवार यूनियन स्टेट बॉडी की तरफ से वि​जिलेंस की सिफारिश पर पटवारियों के इंटर डिस्ट्रिक तबादला करने के मामले में 21 जून को मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो फिर से एक बाद आम लोगों के कामकाज ठप्प हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबि​क यदि कोई बड़ा मामला पटवारियों के खिलाफ नहीं निकला तो सरकार का विरोध करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। वहीं यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जिसके लिए पुराने मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। सूबे के 4716 पटवार सर्किलों में 1000 खत्म कर दिए गए। 319 सर्किल अमृतसर से थे जिनके 72 सर्किल खत्म किए गए हैं। 249 सर्किल बचने के बाद भी 69 पटवारियों की शॉर्टेज बनी हुई है। वहीं सितंबर 2023 में 600 रिटायर्ड पटवारियों को ठेके पर रखा गया था, जिनमें 30 अमृतसर के शामिल थे और इनके सेवा काल की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो 31 जून को ही खत्म हो जाएगी। यानि कि 99 सर्किलों में पोस्ट खाली हो जाएगी और पटवारियों के पास 3 से 4 सर्किलों के कामों का बोझ बढ़ जाएगा। बता दें कि पटवारियों ने युवाओं का रोजगार देने के लिए आवाज उठाते हुए बीते 1 सितंबर 2023 को खाली पड़े 319 सर्किलों में 156 पदों को भरे जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कामकाज ठप्प कर दिया था। जिसके बाद 2 महीनों तक पटवारियों ने कोई काम नहीं किया था। उस दौरान लोगों ने सरकार के सिस्टम को जमकर कोसा था। भास्कर न्यूज | अमृतसर विजिलेंस ब्यूरो की सिफारिश पर सूबे में पहली बार 10 पटवारियों का इंटर डिस्ट्रिक्ट तबादला किया गया है। 2 पटवारी कपूरथला और होशियारपुर से अमृतसर में तैनात किए गए हैं। वहीं पटवार यूनियन में इस ट्रांसफर से रोष व्याप्त है। चूंकि अभी तक पटवारियों के ट्रांसफर तहसीलों में ही होते रहे हैं, इंटर डिस्ट्रिक नहीं किए गए। सूत्रों की मानें तो पटवार यूनियन स्टेट बॉडी की तरफ से वि​जिलेंस की सिफारिश पर पटवारियों के इंटर डिस्ट्रिक तबादला करने के मामले में 21 जून को मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो फिर से एक बाद आम लोगों के कामकाज ठप्प हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबि​क यदि कोई बड़ा मामला पटवारियों के खिलाफ नहीं निकला तो सरकार का विरोध करने को लेकर फैसला लिया जा सकता है। वहीं यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जिसके लिए पुराने मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। सूबे के 4716 पटवार सर्किलों में 1000 खत्म कर दिए गए। 319 सर्किल अमृतसर से थे जिनके 72 सर्किल खत्म किए गए हैं। 249 सर्किल बचने के बाद भी 69 पटवारियों की शॉर्टेज बनी हुई है। वहीं सितंबर 2023 में 600 रिटायर्ड पटवारियों को ठेके पर रखा गया था, जिनमें 30 अमृतसर के शामिल थे और इनके सेवा काल की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो 31 जून को ही खत्म हो जाएगी। यानि कि 99 सर्किलों में पोस्ट खाली हो जाएगी और पटवारियों के पास 3 से 4 सर्किलों के कामों का बोझ बढ़ जाएगा। बता दें कि पटवारियों ने युवाओं का रोजगार देने के लिए आवाज उठाते हुए बीते 1 सितंबर 2023 को खाली पड़े 319 सर्किलों में 156 पदों को भरे जाने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कामकाज ठप्प कर दिया था। जिसके बाद 2 महीनों तक पटवारियों ने कोई काम नहीं किया था। उस दौरान लोगों ने सरकार के सिस्टम को जमकर कोसा था।   पंजाब | दैनिक भास्कर