हिमाचल CM का पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला:बोले-जयराम उन विधायकों की चिंता करें, जिन्होंने विधानसभा में गुंडागर्दी की, इनके खिलाफ स्पीकर के पास याचिका लंबित

हिमाचल CM का पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला:बोले-जयराम उन विधायकों की चिंता करें, जिन्होंने विधानसभा में गुंडागर्दी की, इनके खिलाफ स्पीकर के पास याचिका लंबित

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर बड़ा हमला बोला। सीएम सुक्खू ने कहा, जयराम ठाकुर सरकार बनाने के सपने लेना छोड़ दें। कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं। हाईकोर्ट में चल रहे मुख्य संसदीय सचिव (CPS) केस को लेकर जयराम ठाकुर लोगों को बहका रहे हैं। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र का नामांकन भरने हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम को CPS की नहीं, बल्कि अपने उन 9 विधायकों की चिंता करनी चाहिए, जिन्होंने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर कागजात फाड़कर आसन का अपमान किया और गुंडागर्दी का नंगा नाच सदन में किया। तब स्पीकर ने बजट सत्र के लिए बीजेपी के 9 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया था। मगर BJP के इन नौ विधायकों के खिलाफ स्पीकर के पास कांग्रेस की याचिका अभी लंबित है। कांग्रेस विधायक दल ने जल्दी फैसला लेने का किया आग्रह: CM CM सुक्खू ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत नेगी की ओर से दी गई याचिका पर स्पीकर को अभी फैसला लेना है। कांग्रेस विधायक दल ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है। अगर ये 9 विधायक अयोग्य घोषित हुए तो दोबारा उप चुनाव में एक-दो ही गलती से जीतकर आएंगे। जिससे कांग्रेस विधायकों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है। इसलिए जयराम ठाकुर को उनकी चिंता करनी चाहिए। सीएम ने बागी विधायकों को फिर बोला बिकाउ हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने एक बार फिर से कांग्रेस के छह बागी और तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों पर हमला बोला और फिर से बिकाउ कहा। उन्होंने कहा कि 6 में से 4 पूर्व विधायकों को जनता घर पर बिठा चुकी है। अब तीन की बारी है। आशीष शर्मा सबसे बड़ा खनन माफिया: CM मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को सबसे बड़ा खनन माफिया बताया। उनके 5-6 क्रशर हैं। सारी खड्डों को खाली कर दिया, बड़े पत्थर दिखते ही नहीं हैं। आशीष ने अपना प्रेरणा स्रोत राजेंद्र राणा को बनाया हुआ है। अच्छा होता वे प्रेम कुमार धूमल को अपना प्रेरणा स्रोत बनाते। जयराम ने ऑपरेशन लोटस में कोई कसर नहीं छोड़ी सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर ने ऑपरेशन लोटस के जरिए राज्य सरकार को गिराने की कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता के आशीर्वाद से यह सरकार चल रही है और बीजेपी को उप चुनाव में जनता ने आइना दिखाया है। इस दौरान हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र ने अपना नामांकन पत्र फाइल किया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर बड़ा हमला बोला। सीएम सुक्खू ने कहा, जयराम ठाकुर सरकार बनाने के सपने लेना छोड़ दें। कांग्रेस के पास 38 विधायक हैं। हाईकोर्ट में चल रहे मुख्य संसदीय सचिव (CPS) केस को लेकर जयराम ठाकुर लोगों को बहका रहे हैं। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र का नामांकन भरने हमीरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम को CPS की नहीं, बल्कि अपने उन 9 विधायकों की चिंता करनी चाहिए, जिन्होंने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर कागजात फाड़कर आसन का अपमान किया और गुंडागर्दी का नंगा नाच सदन में किया। तब स्पीकर ने बजट सत्र के लिए बीजेपी के 9 विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया था। मगर BJP के इन नौ विधायकों के खिलाफ स्पीकर के पास कांग्रेस की याचिका अभी लंबित है। कांग्रेस विधायक दल ने जल्दी फैसला लेने का किया आग्रह: CM CM सुक्खू ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत नेगी की ओर से दी गई याचिका पर स्पीकर को अभी फैसला लेना है। कांग्रेस विधायक दल ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है। अगर ये 9 विधायक अयोग्य घोषित हुए तो दोबारा उप चुनाव में एक-दो ही गलती से जीतकर आएंगे। जिससे कांग्रेस विधायकों की संख्या 50 तक पहुंच सकती है। इसलिए जयराम ठाकुर को उनकी चिंता करनी चाहिए। सीएम ने बागी विधायकों को फिर बोला बिकाउ हमीरपुर में सीएम सुक्खू ने एक बार फिर से कांग्रेस के छह बागी और तीन पूर्व निर्दलीय विधायकों पर हमला बोला और फिर से बिकाउ कहा। उन्होंने कहा कि 6 में से 4 पूर्व विधायकों को जनता घर पर बिठा चुकी है। अब तीन की बारी है। आशीष शर्मा सबसे बड़ा खनन माफिया: CM मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के पूर्व निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को सबसे बड़ा खनन माफिया बताया। उनके 5-6 क्रशर हैं। सारी खड्डों को खाली कर दिया, बड़े पत्थर दिखते ही नहीं हैं। आशीष ने अपना प्रेरणा स्रोत राजेंद्र राणा को बनाया हुआ है। अच्छा होता वे प्रेम कुमार धूमल को अपना प्रेरणा स्रोत बनाते। जयराम ने ऑपरेशन लोटस में कोई कसर नहीं छोड़ी सीएम ने कहा कि जयराम ठाकुर ने ऑपरेशन लोटस के जरिए राज्य सरकार को गिराने की कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता के आशीर्वाद से यह सरकार चल रही है और बीजेपी को उप चुनाव में जनता ने आइना दिखाया है। इस दौरान हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र ने अपना नामांकन पत्र फाइल किया।   हिमाचल | दैनिक भास्कर