पंजाब में अबोहर की फाजिल्का रोड पर स्थित वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में पूर्व फौजी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा पुत्र मंगला राम आयु करीब 50 साल निवासी लक्ष्मणगढ जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला था। वह गुरुवार की शाम वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में डा. भागेश्वर स्वामी के पास उपचार करवाने आया था। डा. भागेश्वर स्वामी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और डॉक्टर के सामने पहुंचते ही भीमा ने डॉक्टर को जय हिंद बोलते हुए सैल्यूट किया और वहां रखी कुर्सी पर बैठ गया। इससे पहले कि डा. स्वामी उससे कुछ बात करके उसकी बीमारी के बारे में पूछते कि भीमा की गर्दन आगे की ओर झुकने लगी। जिसे देखते ही डाक्टर ने उसे संभाला लेकिन उसकी स्थिति से पता चला कि इसे हार्ट अटैक हुआ है। डा. स्वामी ने बताया कि उन्होंने उसके सीने पर पंपिंग की। जिससे उसमें कुछ हलचल हुई, लेकिन उसके बाद में उसकी आंखें खुली रह गई और पल्स भी चली गई। जिस पर उन्होंने तुरंत ही उसके जेब से मिले मोबाइल में दर्ज अन्य नंबरों पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इधर सिटी वन की पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पंजाब में अबोहर की फाजिल्का रोड पर स्थित वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में पूर्व फौजी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा पुत्र मंगला राम आयु करीब 50 साल निवासी लक्ष्मणगढ जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला था। वह गुरुवार की शाम वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में डा. भागेश्वर स्वामी के पास उपचार करवाने आया था। डा. भागेश्वर स्वामी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और डॉक्टर के सामने पहुंचते ही भीमा ने डॉक्टर को जय हिंद बोलते हुए सैल्यूट किया और वहां रखी कुर्सी पर बैठ गया। इससे पहले कि डा. स्वामी उससे कुछ बात करके उसकी बीमारी के बारे में पूछते कि भीमा की गर्दन आगे की ओर झुकने लगी। जिसे देखते ही डाक्टर ने उसे संभाला लेकिन उसकी स्थिति से पता चला कि इसे हार्ट अटैक हुआ है। डा. स्वामी ने बताया कि उन्होंने उसके सीने पर पंपिंग की। जिससे उसमें कुछ हलचल हुई, लेकिन उसके बाद में उसकी आंखें खुली रह गई और पल्स भी चली गई। जिस पर उन्होंने तुरंत ही उसके जेब से मिले मोबाइल में दर्ज अन्य नंबरों पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इधर सिटी वन की पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
कपूरथला में चलती ट्रेन से गिरा फौजी:GRP ने में पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर, यूपी का निवासी
कपूरथला में चलती ट्रेन से गिरा फौजी:GRP ने में पहुंचाया अस्पताल, हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर, यूपी का निवासी कपूरथला में रेलवे स्टेशन पर सरबत दा भला ट्रेन से उतरने समय एक फौजी नीचे गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी की टीम ने तुरंत घायल फौजी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घायल फौजी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राम चंद्र मिश्रा निवासी सिकंदरापुर जिला हमीरपुर यूपी के तौर पर हुई है। जो ओल्ड कैंट कपूरथला में तैनात है। जीआरपी प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई शकील मोहम्मद व अन्य टीम सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर थे। दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली से लोहिया खास तक जाने वाली सरबत दा भला ट्रेन पहुंची। ट्रेन अभी रुकने ही वाली थी कि तभी उसमें से एक फौजी चलती ट्रेन से उतरने लगा। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मुंह के बल प्लेटफॉर्म पर गिर गया। जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया।
मोगा हादसे में जीजा-साले की मौत:बठिंडा के रहने वाले हैं दोनों युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, माथा टेक लौट रहे थे वापस
मोगा हादसे में जीजा-साले की मौत:बठिंडा के रहने वाले हैं दोनों युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, माथा टेक लौट रहे थे वापस पंजाब के मोगा में हुए एक सड़क हादसे में बठिंडा के रहने वाले जीजा-साले की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर पीर निगाहा में माथा टेक कर वापस लौट रहे थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि समालसर गोशाला के पास एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों बाइक सवारों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय विशाल तथा उसके साले 18 वर्षीय कर्ण के रुप में हुई है। दोनों ग्रीन सिटी बठिंडा के रहने वाले हैं। मृतक के पिता रामबीर ने बताया कि दोनों पीर निगाहा पर माथा टेकने गए थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को किसी ने फोन किया के दोनों का एक्सीडेंट हो गया है। मृतक विशाल के पिता के बयानों के आधार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लुधियाना में बोलेरो कार चोरी,VIDEO:काम से वापस आए घर बाहर की थी पार्क, अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम
लुधियाना में बोलेरो कार चोरी,VIDEO:काम से वापस आए घर बाहर की थी पार्क, अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम पंजाब के शहर लुधियाना से बोलेरो गाड़ी चोरी की वीडियो सामने आई है। घटना के बाद गाड़ी के मालिक ने गाड़ी की काफी तालाश की लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये वारदात कैद हुई। 11 जुलाई रात को घर के बाहर की थी पार्क थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को पीड़ित कुलदीप सिंह निवासी 621 इंडस्ट्री एरिया-B ने बताया कि 11 जुलाई रात को उन्होंने काम से वापस आकर गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी। गाड़ी का नंबर PB-08-AV-8558, इंजन नंबर 16088 और चेसिस नंबर 21488 माडल 2006 है। सुबह देखी कार तो मिली गायब कुलदीप ने बताया कि गाड़ी का लॉक लगा हुआ था। सुबह जब वह घर के बाहर आए तो गाड़ी गायब मिली। उन्होंने तुरंत आस-पास के इलाकों में सर्च किया लेकिन गाड़ी का कही कुछ पता नहीं चल पाया। इस संबंधी उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इलाके में पहुंच सीसीटीवी कैमरे आदि चैक किए। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति गाड़ी के कुछ देर आस-पास घुम फिरकर मौका देख गाड़ी के अंदर बैठ गया। बदमाश ने गाड़ी जब स्टार्ट की तो चारों इंडिकेटर चालू हो गए। पल भर में चोर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इस मामले की जांच ASI परमजीत सिंह कर रहे है।