अबोहर में पूर्व फौजी की अचानक मौत:डॉक्टर को जय हिंद बोल कुर्सी पर बैठा; हार्ट अटैक आया और गर्दन लुढ़क गई

अबोहर में पूर्व फौजी की अचानक मौत:डॉक्टर को जय हिंद बोल कुर्सी पर बैठा; हार्ट अटैक आया और गर्दन लुढ़क गई

पंजाब में अबोहर की फाजिल्का रोड पर स्थित वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में पूर्व फौजी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा पुत्र मंगला राम आयु करीब 50 साल निवासी लक्ष्मणगढ जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला था। वह गुरुवार की शाम वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में डा. भागेश्वर स्वामी के पास उपचार करवाने आया था। डा. भागेश्वर स्वामी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और डॉक्टर के सामने पहुंचते ही भीमा ने डॉक्टर को जय हिंद बोलते हुए सैल्यूट किया और वहां रखी कुर्सी पर बैठ गया। इससे पहले कि डा. स्वामी उससे कुछ बात करके उसकी बीमारी के बारे में पूछते कि भीमा की गर्दन आगे की ओर झुकने लगी। जिसे देखते ही डाक्टर ने उसे संभाला लेकिन उसकी स्थिति से पता चला कि इसे हार्ट अटैक हुआ है। डा. स्वामी ने बताया कि उन्होंने उसके सीने पर पंपिंग की। जिससे उसमें कुछ हलचल हुई, लेकिन उसके बाद में उसकी आंखें खुली रह गई और पल्स भी चली गई। जिस पर उन्होंने तुरंत ही उसके जेब से मिले मोबाइल में दर्ज अन्य नंबरों पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इधर सिटी वन की पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पंजाब में अबोहर की फाजिल्का रोड पर स्थित वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में पूर्व फौजी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना नं. 1 की पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और आज पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा पुत्र मंगला राम आयु करीब 50 साल निवासी लक्ष्मणगढ जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला था। वह गुरुवार की शाम वरूण धाम मंदिर के फीजियोथेरैपी सेंटर में डा. भागेश्वर स्वामी के पास उपचार करवाने आया था। डा. भागेश्वर स्वामी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और डॉक्टर के सामने पहुंचते ही भीमा ने डॉक्टर को जय हिंद बोलते हुए सैल्यूट किया और वहां रखी कुर्सी पर बैठ गया। इससे पहले कि डा. स्वामी उससे कुछ बात करके उसकी बीमारी के बारे में पूछते कि भीमा की गर्दन आगे की ओर झुकने लगी। जिसे देखते ही डाक्टर ने उसे संभाला लेकिन उसकी स्थिति से पता चला कि इसे हार्ट अटैक हुआ है। डा. स्वामी ने बताया कि उन्होंने उसके सीने पर पंपिंग की। जिससे उसमें कुछ हलचल हुई, लेकिन उसके बाद में उसकी आंखें खुली रह गई और पल्स भी चली गई। जिस पर उन्होंने तुरंत ही उसके जेब से मिले मोबाइल में दर्ज अन्य नंबरों पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इधर सिटी वन की पुलिस ने मृतक के बेटे के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर