हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का

हिसार में साले ने की जीजा की पिटाई:घर से बाहर ले जाकर बीयर की बोतल मारी, बहन से चल रहे विवाद पर भड़का

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना में साले द्वारा जीजा को घर से बाहर ले जाकर लाकर बीयर की बोतल व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बास थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भकलाना निवासी विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और शादी शुदा है। उसका एक 3 साल का बेटा रुद्र है। उसकी शादी भिवानी जिले के तालू गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। कुछ समय से विजय और प्रियंका के बीच अनबन चल रही है। एक साल से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। विजय ने बताया कि, 18 जून को उसका साला तालू निवासी सोमबीर उसके घर आया और फिर बाइक पर बैठाकर आईटीआई भकलाना के पास ले गया। दोनों वहां पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे और उसके साले ने वहीं पर पड़ी बियर की बोतल उठाकर उसके बाएं गाल पर मार दी। इसके बाद डंडा उठाकर उसके हाथ, पैर व कमर पर मारे। बाद में फोन करके भतीजे को वहां पर बुला लिया। भतीजा उसे और सोमबीर को घर पर ले आया। घर पहुंचकर पीड़ित ने डायल 112 पर अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। जिस पर उसका साला मौके से भाग अया। आरोप है कि जाते जाते आरोपी साल जान से मारने की धमकी देकर गया है। पिटाई से घायल विजय को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास थाना पुलिस ने विजय के बयानों के आधार पर सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भकलाना में साले द्वारा जीजा को घर से बाहर ले जाकर लाकर बीयर की बोतल व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बास थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भकलाना निवासी विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और शादी शुदा है। उसका एक 3 साल का बेटा रुद्र है। उसकी शादी भिवानी जिले के तालू गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। कुछ समय से विजय और प्रियंका के बीच अनबन चल रही है। एक साल से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है। विजय ने बताया कि, 18 जून को उसका साला तालू निवासी सोमबीर उसके घर आया और फिर बाइक पर बैठाकर आईटीआई भकलाना के पास ले गया। दोनों वहां पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे और उसके साले ने वहीं पर पड़ी बियर की बोतल उठाकर उसके बाएं गाल पर मार दी। इसके बाद डंडा उठाकर उसके हाथ, पैर व कमर पर मारे। बाद में फोन करके भतीजे को वहां पर बुला लिया। भतीजा उसे और सोमबीर को घर पर ले आया। घर पहुंचकर पीड़ित ने डायल 112 पर अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। जिस पर उसका साला मौके से भाग अया। आरोप है कि जाते जाते आरोपी साल जान से मारने की धमकी देकर गया है। पिटाई से घायल विजय को इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बास थाना पुलिस ने विजय के बयानों के आधार पर सोमबीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर