<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> यूपी के कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने कहा कि 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में जिन सीटों पर हार हुई है, उस पर मंथन किया जा रहा है. हार की समीक्षा होगी और अगले चुनाव में इन सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्‍होंने कहा कि 2027 में जातिगत समीकरण हावी नहीं होगी. वे विकास और विचारधारा के साथ चुनाव लड़कर जनता का विश्‍वास जीतेंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह यूपी-बिहार में शिक्षा की कमी और रोजगार की उपलब्‍धता नहीं होना है. संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने भय और भ्रम फैलाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने कहा कि महंत राजू दास की सुरक्षा को प्रशासन ने क्‍यों हटाया और ये वो नहीं कह सकते हैं. लेकिन अयोध्‍या सीट की हार को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हार-जीत तो जनता के हाथ में है. उन्‍हें कौन फुसला और बहका लेता है, ये भी देश में चल रहा है. जब तक सभी लोग शिक्षित और राजनीति की समझ नहीं रखने लगते हैं, तब तक लोग उसे भय और भ्रम से जोड़ेंगे. एनडीए की सरकार में विकास और विचारधारा के आधार पर हर जाति और धर्म को समान रूप से लेकर चलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-three-changes-in-shri-ram-janmabhoomi-temple-arrangements-ann-2721161″>राम मंदिर की व्यवस्थाओं में किए गए ये तीन अहम बदलाव, भक्तों की शिकायत पर हुआ फैसला</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हारी हुई सीटें फिर जीतेंगे- संजय निषाद</strong><br />हर जा‍तियों की सुरक्षा, सम्‍मान और समृद्धि के लिए सोचते हैं. उसमें वे लोग सफल हुए हैं, इसीलिए नरेन्‍द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. वे लोग जिन सीटों पर चुनाव हार गए हैं, उसे लेकर मंथन कर रहे हैं. विपक्ष नैर‍ेटिव सेट कर नीचे पहुंचाने में कामयाब हो गया. उनके कार्यकर्ताओं ने इसे लाइट में लिया और इसीलिए विपक्ष फाइट में आ गए. वोटरों को भ्रमित करने में विपक्ष कामयाब रहे और वे लोग समझाने में कामयाब रहे. वे लोग फिर से तैयारी कर रहे हैं, फिर हारी हुई सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के वीडियो झूठे निकल रहे हैं. जनता सही बात जानना चाहती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री ने कहा कि मुसलमानों के मन में आया कि एक लाख और 8.5 हजार सच्‍चर कमेटी के हिसाब से देने का भ्रम फैलाया. उनके गरीबी का फायदा उठाया. जो जातियां सामाजिक न्‍याय समिति के हिसाब से आरक्षण मिल चुका है. उनके आरक्षण को खत्‍म करने की बात मिल्‍कमैन-लेदरमैन के बीच एक तरह का भय और भ्रम फैलाया गया. अब ये भ्रम दूर हो रहा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के काफिले पर चप्‍पल फेंके जाने को लेकर राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक बताने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ये जांच का विषय है कि क्‍या सही है और क्‍या गलत है. आज भी मोदी जो कहते हैं वे करते हैं. ये राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवाद का चुनाव है बड़ा अभिशाप है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> यूपी के कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने कहा कि 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में जिन सीटों पर हार हुई है, उस पर मंथन किया जा रहा है. हार की समीक्षा होगी और अगले चुनाव में इन सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्‍होंने कहा कि 2027 में जातिगत समीकरण हावी नहीं होगी. वे विकास और विचारधारा के साथ चुनाव लड़कर जनता का विश्‍वास जीतेंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह यूपी-बिहार में शिक्षा की कमी और रोजगार की उपलब्‍धता नहीं होना है. संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने भय और भ्रम फैलाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कैबिनेट मंत्री मत्‍स्‍य डा. संजय निषाद ने कहा कि महंत राजू दास की सुरक्षा को प्रशासन ने क्‍यों हटाया और ये वो नहीं कह सकते हैं. लेकिन अयोध्‍या सीट की हार को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हार-जीत तो जनता के हाथ में है. उन्‍हें कौन फुसला और बहका लेता है, ये भी देश में चल रहा है. जब तक सभी लोग शिक्षित और राजनीति की समझ नहीं रखने लगते हैं, तब तक लोग उसे भय और भ्रम से जोड़ेंगे. एनडीए की सरकार में विकास और विचारधारा के आधार पर हर जाति और धर्म को समान रूप से लेकर चलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-three-changes-in-shri-ram-janmabhoomi-temple-arrangements-ann-2721161″>राम मंदिर की व्यवस्थाओं में किए गए ये तीन अहम बदलाव, भक्तों की शिकायत पर हुआ फैसला</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हारी हुई सीटें फिर जीतेंगे- संजय निषाद</strong><br />हर जा‍तियों की सुरक्षा, सम्‍मान और समृद्धि के लिए सोचते हैं. उसमें वे लोग सफल हुए हैं, इसीलिए नरेन्‍द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. वे लोग जिन सीटों पर चुनाव हार गए हैं, उसे लेकर मंथन कर रहे हैं. विपक्ष नैर‍ेटिव सेट कर नीचे पहुंचाने में कामयाब हो गया. उनके कार्यकर्ताओं ने इसे लाइट में लिया और इसीलिए विपक्ष फाइट में आ गए. वोटरों को भ्रमित करने में विपक्ष कामयाब रहे और वे लोग समझाने में कामयाब रहे. वे लोग फिर से तैयारी कर रहे हैं, फिर हारी हुई सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के वीडियो झूठे निकल रहे हैं. जनता सही बात जानना चाहती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मंत्री ने कहा कि मुसलमानों के मन में आया कि एक लाख और 8.5 हजार सच्‍चर कमेटी के हिसाब से देने का भ्रम फैलाया. उनके गरीबी का फायदा उठाया. जो जातियां सामाजिक न्‍याय समिति के हिसाब से आरक्षण मिल चुका है. उनके आरक्षण को खत्‍म करने की बात मिल्‍कमैन-लेदरमैन के बीच एक तरह का भय और भ्रम फैलाया गया. अब ये भ्रम दूर हो रहा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी के काफिले पर चप्‍पल फेंके जाने को लेकर राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक बताने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि ये जांच का विषय है कि क्‍या सही है और क्‍या गलत है. आज भी मोदी जो कहते हैं वे करते हैं. ये राष्‍ट्र और राष्‍ट्रवाद का चुनाव है बड़ा अभिशाप है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Jodhpur News: सूरसागर में बवाल के बाद पुलिस जाप्ता तैनात, तीन थाना इलाकों में धारा 144 लागू