पंजाब के लुधियाना में सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा पिछले 7 दिनों से पूरी तरह बंद है। किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया हुआ है। आज 8वें दिन भी टोल फ्री रहेगा। टोल कर्मचारियों ने लाडोवाल टोल प्लाजा के केबिन से अपना काफी सामान भी हटा लिया है, क्योंकि यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। इस टोल से हर रोज 1 करोड़ टैक्स वसूला जाता है। अभी तक करीब 7 करोड़ का टोल बचा हुआ है। 3 लाख से ज्यादा वाहन चालक मुफ्त में यात्रा कर चुके हैं। धरने को समर्थन देने के लिए हर रोज अलग-अलग समूहों और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। जो भी टोल पर किसानों का समर्थन करने आ रहा है, धरने पर बैठे लोगों के लिए लड्डू, फल और मिठाई लेकर आ रहा है। सामाजिक संगठन और दूसरे किसान समूह किसानों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम कर रहे हैं। आसपास के गांवों के लोग सुबह-शाम चाय और छबील का इंतजाम कर रहे हैं। दिलबाग सिंह बोले- समय सीमा हो चुकी समाप्त भारतीय किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बात सामने आई है कि इस टोल की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। टोल पर अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली की जा रही थी। जब किसान टोल कंपनी से अपना लाइसेंस या अनुबंध दिखाने के लिए कहते हैं तो वे किसी भी तरह का अनुबंध नहीं दिखा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि टोल कंपनी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और वे इसे छिपा रहे हैं ताकि यह सार्वजनिक न हो। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। पंजाब के लुधियाना में सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा पिछले 7 दिनों से पूरी तरह बंद है। किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया हुआ है। आज 8वें दिन भी टोल फ्री रहेगा। टोल कर्मचारियों ने लाडोवाल टोल प्लाजा के केबिन से अपना काफी सामान भी हटा लिया है, क्योंकि यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। इस टोल से हर रोज 1 करोड़ टैक्स वसूला जाता है। अभी तक करीब 7 करोड़ का टोल बचा हुआ है। 3 लाख से ज्यादा वाहन चालक मुफ्त में यात्रा कर चुके हैं। धरने को समर्थन देने के लिए हर रोज अलग-अलग समूहों और सामाजिक संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। जो भी टोल पर किसानों का समर्थन करने आ रहा है, धरने पर बैठे लोगों के लिए लड्डू, फल और मिठाई लेकर आ रहा है। सामाजिक संगठन और दूसरे किसान समूह किसानों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम कर रहे हैं। आसपास के गांवों के लोग सुबह-शाम चाय और छबील का इंतजाम कर रहे हैं। दिलबाग सिंह बोले- समय सीमा हो चुकी समाप्त भारतीय किसान यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बात सामने आई है कि इस टोल की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। टोल पर अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली की जा रही थी। जब किसान टोल कंपनी से अपना लाइसेंस या अनुबंध दिखाने के लिए कहते हैं तो वे किसी भी तरह का अनुबंध नहीं दिखा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि टोल कंपनी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और वे इसे छिपा रहे हैं ताकि यह सार्वजनिक न हो। बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू लाडोवाल टोल पर कार का पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और राउंड ट्रिप का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और राउंड ट्रिप का 1715 था और मासिक पास 38,085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, राउंड ट्रिप 2085 था। नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
खन्ना में एक्सीडेंट के बाद घायल को किया किडनैप:48 घंटों बाद खेतों में बेसुध मिला, इलाज कराने के बहाने ले गए थे आरोपी
खन्ना में एक्सीडेंट के बाद घायल को किया किडनैप:48 घंटों बाद खेतों में बेसुध मिला, इलाज कराने के बहाने ले गए थे आरोपी खन्ना में रोड एक्सीडेंट के बाद घायल को इलाज दिलाने की बजाय उसे किडनैप करने का मामला सामने आया है। दो दिन पहले हुए हादसे के 48 घंटों के बाद घायल व्यक्ति खेतों से मिला। बेसुध हालत होने के चलते राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर घायल को खन्ना से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ हादसे को अंजाम देने वाली गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर खन्ना के करतार नगर निवासी बलजीत कौर ने पुलिस के पास शिकायत दी थी कि 9 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे उसके बेटे दलवीर सिंह का एक्सीडेंट हुआ। महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। उसका बेटा घायल हो गया था। हादसा जीटी रोड पर बाहोमाजरा के पास हुआ था। जिसके बाद राहगीरों ने उन्हें सूचना दी थी कि गाड़ी चालक उसके बेटे को घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर साथ ही ले गया था। बाइक हादसा स्थल पर ही थी। लेकिन उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला था। किसी भी अस्पताल में उसके बेटे को भर्ती नहीं कराया गया था। दो दिनों से वे अपने बेटे की तलाश कर रहे थे। रसूलड़ा गांव में खेतों से बेसुध मिला गुरुवार को राहगीरों ने मलेरकोटला रोड पर गांव रसूलड़ा के पास व्यक्ति को घायल अवस्था में खेतों में पड़ा देखा। यह स्थान हादसे वाली जगह से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर है। राहगीरों ने घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस में सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिवार वालों को सूचित किया गया। बलजीत कौर के अनुसार सिविल अस्पताल में दलवीर सिंह को कुछ होश आने पर उसने अपने परिवार वालों को बताया कि गाड़ी चालक ने उसे अस्पताल भर्ती कराने की बजाय किडनैप कर लिया। उससे मारपीट भी की गई और फेंक दिया गया। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। परिजनों ने गाड़ी चालक खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गाड़ी ट्रेस कर ली है- एसएचओ सदर थाना के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी ट्रेस कर ली गई है। अब गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है ताकि इस बात का पता लग सके कि आरोपी कौन है। जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
बढ़ते तापमान में सूखी झाड़ियों को लगी आग
बढ़ते तापमान में सूखी झाड़ियों को लगी आग भास्कर न्यूज | जालंधर रविवार को अर्बन स्टेट के ज्योति नगर डंप परिसर की सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई। यहां पर कचरे का ढेर भी लगा था। मौके पर लोगों ने फायर बिग्रेड विभाग को फोन किया। फायर बिग्रेड के वाहन ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं पेट्रोल पंप पास होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय निवासी प्रो. कंवर सरताज सिंह ने बताया कि ज्योति नगर डंप के परिसर में सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई थी। यहां से 30 से 40 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के वाहन ने आग को बुझाया।
फाजिल्का में छोटे ने की बडे़ भाई की हत्या:एक ही लड़की के चक्कर में झगड़ा, यकीन दिलाने के लिए बहन को भेजा फोटो
फाजिल्का में छोटे ने की बडे़ भाई की हत्या:एक ही लड़की के चक्कर में झगड़ा, यकीन दिलाने के लिए बहन को भेजा फोटो फाजिल्का की भैरों बस्ती में लड़की के चक्कर में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी l बताया जा रहा है कि लड़की दोनों भाइयों के संपर्क में थी l इसी बात को लेकर दोनों में उस वक्त झगड़ा हुआ जब दोनों शराब के नशे में थे l इस झगड़े दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी l मृतक की बहन कोमल ने बताया कि एक लड़की उसके दोनों भाईयों अजय कुमार और शिवा के संपर्क में थी l लड़की दोनों भाई से बातचीत कर रही थी l इसी को लेकर जब इस बात का पता उन्हें चला तो दोनों में झगड़ा हो गया l शराब के नशे में हुए झगड़े के कारण लड़की की वजह से ये मामला खूनी टकराव में बदल गया l शराब पीने के आदी थे दोनों भाई वहीं, मृतक के पिता दर्शन कश्यप ने बताया कि उसके दोनों बेटे शराब पीने के आदी हैं, जो अकसर शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहते थे। बीती रात वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया, जबकि उसके दोनों बेटे अजय कुमार और शिवा हड्डा रोड़ी के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में चले गए। वहां पर रात को दोनों का झगड़ा हो गया। इस दौरान जमीन पर गिरे बडे़ भाई शिवा पर अजय कुमार ने ईंट का जोरदार वार किया और उसके बाद किरच से उस पर हमला करके उसका कत्ल कर दिया। यकीन दिलाने के लिए बहन को भेजा फोटो बडे़ भाई की हत्या करने के बाद अजय कुमार ने लुधियाना में काम करने वाली 19 वर्षीय बहन को फोन करके बताने लगा कि उसने अपने भाई शिवा का काम तमाम कर दिया है, जो अकसर उसके साथ झगड़ा करता था। उसकी इस बात पर बहन ने यकीन नहीं किया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से शिवा के शव की फोटो करके भेज दी। सूचना पुलिस को दी तो मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर दर्शन कश्यप के बयानों पर आरोपी शिवा पर धारा 304 आईपीसी 105 बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।