सपा सांसद रामभुआल निषाद हिरासत में लिए, युवक की हत्या के बाद परिजनों से जा रहे थे मिलने सपा सांसद रामभुआल निषाद हिरासत में लिए, युवक की हत्या के बाद परिजनों से जा रहे थे मिलने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बस्ती में अचानक बुलडोजर लेकर पहुंच गए SDM, मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने रुकवाई कार्रवाई
Related Posts
आगरा के इंजीनियर की अमेरिका में हत्या का VIDEO:कार टकराई तो पिकअप ड्राइवर ने सिर में तीन गोलियां मारीं; बघेल बोले-विदेश मंत्री से बात करूंगा
आगरा के इंजीनियर की अमेरिका में हत्या का VIDEO:कार टकराई तो पिकअप ड्राइवर ने सिर में तीन गोलियां मारीं; बघेल बोले-विदेश मंत्री से बात करूंगा आगरा के इंजीनियर गोविन दासौर की अमेरिका में हत्या कर दी गई थी। आज इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है, गोविन दासौर पिकअप ड्राइवर से कुछ कह रहा है। इतने में पिकअप ड्राइवर उसको एक के बाद एक तीन गोली मार देता है। अमेरिका में जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया, अगले दिन उसकी भी हत्या कर दी गई। आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का कहना है, इस मामले को लोकसभा में विदेश मंत्री के सामने उठाऊंगा। वह रविवार शाम मृतक के पिता को सांत्वना देने उनके घर पर पहुंचे थे। पिकअप ड्राइवर ने सिर में मारी थी 3 गोली
आगरा के सदर थाना क्षेत्र के हिमाचल कॉलोनी में रहने वाले पवन कुमार दासौर के इकलौते बेटे गोविन दासौर की 16 जुलाई को अमेरिका के इंडियाना में हत्या कर दी गई थी। मर्डर का वीडियो आज सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि गेविन अपनी होंडा कार से उतरता है। उसके हाथ में पिस्टल है। जैसे ही वह सफेद रंग की पिकअप कार के पास पहुंचता है, तो पिस्टल अपने उल्टे हाथ में पकड़ा लेता है। सीधे हाथ से वो पिकअप में घूंसा मारता है। वो गुस्से में पिकअप चालक से कुछ कहता है। उसका पिस्टल वाला हाथ नीचे ही रहता है। इतने में ही अंदर से पिकअप ड्राइवर उसके सिर में तीन गोली मार देता है। गोविन वहीं पर गिर पड़ता है। रोड पर कार वाले ने बनाया था वीडियो
गोविन के पिता पवन कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया- ये वीडियो घटनास्थल पर मौजूद एक कार चालक ने अंदर से शूट किया है। उसका नाम रॉन जी है। रॉन जी ने ये वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किया था। पता चला है कि वीडियो शेयर करने वाले रॉन जी की भी अगले दिन अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे पर कार्रवाई न होने पर पिता आहत
गोविन की हत्या के मामले में अमेरिका पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पिता पवन दासौर काफी आहत हैं। वह एक ही बात बोल रहे हैं कि उन्हें न्याय चाहिए। पुलिस ने आरोपी को सिर्फ आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा करने पर छोड़ दिया, जबकि सच्चाई यह नहीं है। गोविन हाथ में पिस्टल जरूर पकड़े था, लेकिन गोली नहीं चला रहा था। पिकअप ड्राइवर से विवाद के दौरान बातचीत में वह दाएं हाथ की जगह, बाएं हाथ में पिस्टल ले लेता है। वह बाएं हाथ से गोली नहीं चला सकता था। गलत तरीके से गाड़ी चलाने का विरोध कर रहा था। इसी बीच पिकअप में सवार अमेरिकी व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। वह अमेरिका में अपने एडवोकेट से राय लेने के बाद केस दर्ज कराएंगे। विदेश मंत्री से वार्ता करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी बघेल रविवार को पवन दासौर से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। पवन ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि परिवार के साथ न्याय होगा। पूरे घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्री से बात करेंगे, जिससे जांच कराई जा सके। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वीडियो में दिख रहा है कि गोविन के लेफ्ट हैंड में पिस्टल है, जबकि वो राइट हैंड से काम करता था। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को उससे जान का खतरा नहीं था। गोविन 2016 में अमेरिका गया था
पवन कुमार का कहना है- 16 जुलाई को हत्या वाली शाम को बेटा, बेटी और बहू साथ में थे। उन्होंने साथ में पार्टी की। रात करीब सवा 8 बजे दोनों अपने घर के लिए निकले। रास्ते में करीब साढे़ 8 बजे सामने आ रहे पिकअप और बेटे गोविन की गाड़ी में टक्कर हो गई। इसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। इसी बीच पिकअप ड्राइवर ने बीच सड़क पर बेटे को गोली मार दी। हत्या के बाद बेटी ने मुझे इस बात की जानकारी दी। पिता ने बताया कि उनका इकलौता बेटा गोविन 2016 में अमेरिका गया था। वो वहा इंडियाना में रह रहा था। गोविन ने आगरा के सेंट जार्जिस स्कूल से इंटर किया। इसके बाद ग्रेजुएशन किया। इसके बाद अमेरिका चला गया। बेटा अमेरिका में सेटल होना चाहता था। इसके लिए वहां से डिप्लोमा किया। उनकी बेटी दीपसी भी अमेरिका में है। दोनों भाई- बहन खुश थे। हम भी खुश थे कि बेटा-बेटी सेटल हो गए। लाइफ में सब सही चल रहा था। बेटे ने ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में अपना मुकाम हासिल करना शुरू कर दिया था। अमेरिका में दो घर और दो कार
पवन कुमार ने बताया, बेटे का ट्रांसपोर्ट बिजनेस ठीक-ठाक चल रहा था। उसने अपना एक ट्रक खरीद लिया था। दो घर थे और दो कार भी थीं। कई ट्रक किराए पर लिए थे। बेटे का सपना था कि जल्द ही कुछ और ट्रक खरीदेगा। पिछले साल दिसंबर में आगरा आया था
पिता ने बताया- ऐसा कोई दिन नहीं जाता था, जब बेटे से दिन में दो से तीन बार वीडियो कॉल पर बात न होती हो। 16 जुलाई को सुबह उससे बात हुई थी। वो खुश था। मैंने सोचा भी नहीं था कि रात को मनहूस खबर सुनने को मिलेगी। बेटी ने फोन कर बताया कि भाई को गोली मार दी है। पहले तो यकीन नहीं हुआ। वो घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी भी बेटे के पास अमेरिका में थीं। बेटा पिछले साल दिसंबर में घर आया था। इस बार भी दिसंबर में उसके आने की प्लानिंग थी। बेटी की शादी और बेटे का रिसेप्शन करना था
पवन कुमार ने बताया- 16 दिन पहले बेटे ने अमेरिका में शादी की। मेरे वीजा में दिक्कत आई, इसलिए मैं वहां नहीं जा पाया। बहू के आने से मैं बहुत खुश था। दिसंबर में मुझे बेटी की शादी करनी थी। गोविन से कहा था कि वो भी बहू के साथ दिसंबर में आए तो एक साथ बेटी की शादी और बेटे का रिसेप्शन करेंगे। परिवार तैयारी कर रहा था। मगर, बेटे का रिसेप्शन अब सपना ही रह गया। यह खबर भी पढ़ें बेटे के सामने मां को सिर में मारी गोली: मेरठ में युवक पर चाकू से हमला, महिला डॉक्टरों से बोली- मुझे किसी तरह बचा लो मेरठ में रविवार दोपहर दिनदहाड़े एक महिला को गोली मार दी। बेटा बच गया तो उस पर चाकू से हमला किया। मां की हालत गंभीर है जबकि बेटे को हल्की चोट आई है। अस्पताल से महिला का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें खून से लथपथ महिला डॉक्टरों से कह रही है- भइया मुझे बचा लो, मेरे सिर में गोली मारी है। घटना दौराला टोल प्लाजा के पास दुल्हैड़ा गांव की सड़क की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
NEET रिजल्ट को लेकर कानपुर में भयंकर बवाल, छात्रों ने कहा- ‘720 में 720 नंबर भला कैसे संभव’
NEET रिजल्ट को लेकर कानपुर में भयंकर बवाल, छात्रों ने कहा- ‘720 में 720 नंबर भला कैसे संभव’ <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET UG Exam Result 2024 Controversy:</strong> नीट परीक्षा के परिणाम चार जून को आया था, लेकिन आज इस परिणाम को लेकर कानपुर में हंगामा शुरू हो गया है. दरअसल परीक्षा में पास होने वाले छात्रों के अंक पर संदेह और संशय जाहिर कर कानपुर में सैकड़ों नीट<span class=”Apple-converted-space”> </span>की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया. छात्रों का आरोप था कि इस परीक्षा में 720 अंक के पेपर में 720 नंबर लाने वाले 69 स्टूडेंट्स थे. ऐसा कैसे संभव है कि पूरे में पूरे नंबर कैसे आ सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2024 में हुए नीट परीक्षा में एनटीए ने 4 जून को परिणाम घोषित किए थे, लेकिन कानपुर में कोचिंग संस्थान संचालित करने वाले कोचिंग हब काकादेव में सैकड़ों छात्रों ने इस बात को लेकर हंगामा काट दिया कि इस परीक्षा में एक बड़ी संख्या में परीक्षा देने वाले छात्रों के 720 नंबर पेपर में 720 अंक आए हैं, जोकि संभव नहीं है. छात्रों ने कहा की दोबारा पेपर होना चाहिए और जिस तरह से 2016 में हमने परीक्षा पुनः करा ली थी इस बार भी ऐसी स्थिति में हम दोबारा परीक्षा करा लेंगे और इस परीक्षा को पुनः कारण पड़ेगा वरना आंदोलन चलता रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>छात्रों को शांत कराने पहुंची पुलिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस घटना के बाबत काकादेव पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा काट रहे छात्रों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और गुस्से को प्रदर्शन के रूप में दिखाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया की सभी छात्र छात्राओं को समझाकर शांत करा दिया गया है. जो उनकी मांग थी उसे अलाधकारियों के माध्यम से ऊपर भेजा जाएगा. वहीं स्टूडेंट्स को ये भी भरोसा दिलाया गया है कि उनकी बात पर विचार होगा. फिलहाल मामला शांत कराकर सभी छात्रों को वापस भेज दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”इटावा-कन्नौज हारने के बाद भी औरैया BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जानें वजह” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-election-results-2024-etawah-kannauj-lost-ever-after-workers-distributed-sweets-in-auraiya-bjp-office-ann-2709975″ target=”_self”>इटावा-कन्नौज हारने के बाद भी औरैया BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, जानें वजह</a></strong></p>
लुधियाना सांसद का दफ्तर उद्घाटन आज:सुबह 11 बजे कार्यक्रम, चुनाव में लोगों से किया था वादा
लुधियाना सांसद का दफ्तर उद्घाटन आज:सुबह 11 बजे कार्यक्रम, चुनाव में लोगों से किया था वादा पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग आज कचहरी परिसर के पास बचत भवन में अपने सरकारी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वड़िंग ने 27 दिन पहले लोगों से वादा किया था कि वह जुलाई के पहले सप्ताह में अपना सरकारी कार्यालय खोल देंगे। लेकिन वह जालंधर उपचुनाव में व्यस्त हो गए। इसके बाद वह गिद्दड़बाहा के लोगों से मिलने चले गए। इस बीच लुधियाना के लोग अपने काम करवाने के लिए काफी परेशान रहे। लोगों को सांसद के स्थायी कार्यालय या उनके घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं आज जानकारी सामने आई है कि वह दफ्तर का उद्घाटन करीब 11 बजे करेंगे। वड़िंग किस दिन से इस दफ्तर में बैठेंगे यह भी वह आज लोगों को बताएंगे। वड़िंग ने चुनाव जीतने से पहले लोगों से वादा किया था कि वह लोगों के फोन भी उठाएंगे और काम भी करेंगे।