हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को दोपहर बाद बदरा जम कर बरसे। शहर की गलियां पानी से लबालब हो गई। वहीं गर्मी ये परेशान बच्चे व अन्य बारिश के पानी में नहाते हुए नजर आए। बारिश के साथ तेज हवा भी चली। करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में लगातार तेज बारिश चली। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटे के लिए फिर से तेज हवा व बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोनीपत इन दिनों उमस भरी गर्मी से जूझ रहा था। बीती रात को न्यूनतम तापमान यहां 30 डिग्री से ऊपर रहा। दोपहर तक सूर्य देव आग उगलता रहा और दोपहर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था। दोपहर के बाद मौसम खराब हुआ और आसमान में उमड़े बादल बरसना शुरू हाे गए। सोनीपत शहर की बात करें तो करीब आधा घंटे तक यहां जोरदार बारिश हुई। हवा तेज होने के कारण बारिश का पानी घरों के अंदर तक आ गया। बारिश से शहर की गलियां पानी से लबालब हो गई। ककरोई चौक पर दो फुट से ज्यादा पानी भर गया। इससे यहां से वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। बारिश के पानी से शनिदेव मंदिर अंडरपास भी पानी से फुल हो गया। शहर में कई स्थानों पर पानी के भराव से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली। पानी बरसते देख बच्चे तो घरों से बाहर गलियों में आकर बारिश के पानी में नहाते और मौजमस्ती करते हुए दिखाई दिए। लोगों को उमस भरी गर्मी राहत मिली है। वहीं बारिश के बाद किसानों को भी मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद बंधी है। गर्मी से झुलस रही धान की पौध, कपास की फसल व सब्जियों को बारिश से राहत मिली है। मौसम भी सुहावना हो गया है। हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को दोपहर बाद बदरा जम कर बरसे। शहर की गलियां पानी से लबालब हो गई। वहीं गर्मी ये परेशान बच्चे व अन्य बारिश के पानी में नहाते हुए नजर आए। बारिश के साथ तेज हवा भी चली। करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में लगातार तेज बारिश चली। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ घंटे के लिए फिर से तेज हवा व बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोनीपत इन दिनों उमस भरी गर्मी से जूझ रहा था। बीती रात को न्यूनतम तापमान यहां 30 डिग्री से ऊपर रहा। दोपहर तक सूर्य देव आग उगलता रहा और दोपहर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया था। दोपहर के बाद मौसम खराब हुआ और आसमान में उमड़े बादल बरसना शुरू हाे गए। सोनीपत शहर की बात करें तो करीब आधा घंटे तक यहां जोरदार बारिश हुई। हवा तेज होने के कारण बारिश का पानी घरों के अंदर तक आ गया। बारिश से शहर की गलियां पानी से लबालब हो गई। ककरोई चौक पर दो फुट से ज्यादा पानी भर गया। इससे यहां से वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। बारिश के पानी से शनिदेव मंदिर अंडरपास भी पानी से फुल हो गया। शहर में कई स्थानों पर पानी के भराव से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली। पानी बरसते देख बच्चे तो घरों से बाहर गलियों में आकर बारिश के पानी में नहाते और मौजमस्ती करते हुए दिखाई दिए। लोगों को उमस भरी गर्मी राहत मिली है। वहीं बारिश के बाद किसानों को भी मानसून में अच्छी बारिश की उम्मीद बंधी है। गर्मी से झुलस रही धान की पौध, कपास की फसल व सब्जियों को बारिश से राहत मिली है। मौसम भी सुहावना हो गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में 3 सीटों पर साइलेंट बागियों का खतरा:BJP-कांग्रेस के 4 नेताओं ने नहीं छोड़ी पार्टी, उम्मीदवारों के समर्थन में भी नहीं
हरियाणा में 3 सीटों पर साइलेंट बागियों का खतरा:BJP-कांग्रेस के 4 नेताओं ने नहीं छोड़ी पार्टी, उम्मीदवारों के समर्थन में भी नहीं हरियाणा में रेवाड़ी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को ‘साइलेंट’ बागियों से खतरा है। कोसली में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव और बीजेपी प्रत्याशी अनिल डहीना के अलावा बावल में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कृष्ण कुमार और रेवाड़ी सीट से कैंडिडेट लक्ष्मण सिंह यादव के सामने बागियों से निपटना चुनौती है। कुछ बागी पार्टी छोड़ निर्दलीय मैदान में उतार चुके हैं, लेकिन 4 बड़े चेहरे राव यादवेंद्र, बिक्रम ठेकेदार, रणधीर सिंह कापड़ीवास और डॉ. बनवारी लाल ने ना पार्टी छोड़ी और ना ही प्रत्याशी के समर्थन में दिख रहे हैं। चारों के पास खुद का जनाधार भी है। ऐसे में तीनों सीटों पर भीतरघात की पूरी संभावनाएं दिख रही है। इन्हें मनाने की कोशिशें भी अभी तक नहीं हुई हैं। दरअसल, इस बार बीजेपी और कांग्रेस को इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बीजेपी ने तीनों ही सीटों पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने बावल और कोसली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट के नेताओं को तरजीह दी और रेवाड़ी सीट पर कांग्रेस ने सिटिंग MLA चिरंजीव राव को फिर से प्रत्याशी बनाया है। बावल में 52 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन यहां पार्टी ने डॉ. एमएल रंगा को टिकट दी। हुड्डा गुट से होने के कारण उनका अभी विरोध देखने को नहीं मिला है। इसी तरह चिरंजीव के खिलाफ भी अभी तक किसी तरह का विरोध नहीं हुआ। हालांकि कोसली सीट पर कांग्रेस को बड़े विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जगदीश के सामने यादवेंद्र चुनौती
कांग्रेस की तरफ से कोसली में प्रत्याशी बनाए गए जगदीश यादव के सामने दो चुनौतियां हैं। एक हैं यहां से टिकट के दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, जो की पहले ही अपने बागी तेवर अपना चुके हैं। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में नही उतरे हैं और ना ही उन्होंने अभी तक पार्टी छोड़ी है। वह इशारों-इशारों में कह चुके हैं कि वह जगदीश को नहीं जीतने देंगे। वहीं दूसरी चुनौती हैं टिकट के एक और दावेदार मनोज कोसलिया, जो कि निर्दलीय ही मैदान में उतार चुके हैं। अनिल के सामने खतरा बन सकते हैं बिक्रम ठेकेदार
राव इंद्रजीत सिंह की साफारिश पर बीजेपी ने कोसली सीट पर अनिल डहीना को चुनावी मैदान में उतारा है। अनिल डहीना एक बार जिला पार्षद रह चुके हैं। हालांकि 2 साल पहले हुए जिला पार्षद चुनाव में वो हार गए थे। उनका इस सीट पर खुद का कोई जनाधार नहीं है। उनकी नौका पूरी तरह राव इंद्रजीत सिंह के भरोसे पर है, लेकिन चुनौती पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार से भी है। बिक्रम ठेकेदार भी टिकट के दावेदार थे। जब उन्हें टिकट नहीं मिली तो उन्होंने अपने बागी तेवर भी दिखाए। हालांकि वो ना तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं और ना ही उन्होंने पार्टी से किनारा किया है। ऐसे में अनिल के सामने भी भीतरघात से निपटना दोहरी चुनौती होगी। लक्ष्मण का खेल बिगाड़ सकते हैं कापड़ीवास
रेवाड़ी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के लिए सबसे बड़ा खतरा पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास हैं, जिन्होंने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले। टिकट कटने से नाराज होकर दो बड़े चेहरे सतीश यादव आप की टिकट पर और सन्नी यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन कापड़ीवास पूरी तरह शांत बैठे हुए हैं। उन्हें पार्टी नेतृत्व की तरफ से मनाने के भी खूब प्रयास किए गए लेकिन वे अभी तक लक्ष्मण सिंह यादव से दूरी बनाए हुए हैं। 2019 के चुनाव में टिकट कटने पर रणधीर सिंह कापड़ीवास ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें वो 35 हजार से ज्यादा वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी की हार का कारण भी रणधीर सिंह कापड़ीवास के निर्दलीय चुनाव लड़ने को ही माना गया था। बावल में हैं डॉ. बनवारी साइलेंट
बीजेपी ने बावल सीट पर पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. बनवारी लाल की टिकट काटकर हेल्थ डिपार्टमेंट में डायरेक्टर पद से नौकरी छोड़कर राजनीति में आए डॉ. कृष्ण कुमार को टिकट दी है। राव इंद्रजीत सिंह की नाराजगी के चलते डॉ. बनवारी लाल की टिकट काटी गई। ऐसे में डॉ. कृष्ण कुमार की जीत की जिम्मेदारी भी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कंधों पर है। डॉ. बनवारी लाल टिकट कटने से नाराज तो है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी नाराजगी सार्वजनिक तौर पर जाहिर नहीं की है। 8 साल से ज्यादा मंत्री रहने के दौरान डॉ. बनवारी लाल ने इलाके में अपनी खुद की पकड़ मजबूत की है। जबकि डॉ. कृष्ण कुमार अभी नए हैं। डॉ. बनवारी का साइलेंट रहना बगावती संकेत है। ऐसे में इस बगावत से निपटना कृष्ण कुमार के लिए एक चुनौती है। रूठों के मान जाने के चांस कम
तीनों ही सीटों पर अभी रूठों को मनाने की कोई गंभीर कोशिशें नहीं हुई हैं। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास को जरूर सीएम नायब सैनी ने मिलने के लिए बुलाया था। बाकी अन्य रूठे अभी शांत बैठे हुए हैं। उनके मान जाने के चांस भी बहुत कम है। यही वजह है कि बागी संकेत दे चुके नेता अब टिकट कटने का बदला लेने के लिए रूप रेखाएं तैयार कर रहे है। सबसे ज्यादा खतरा कोसली और रेवाड़ी सीट पर नजर आ रहा है। यहां कांग्रेस के लिए भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है। कांग्रेस की टिकट के दावेदार रहे नेताओं के भी भीतरघात करने की पूरी संभावनाएं हैं।
हरियाणा में युवक को 15 गोलियां मार कर हत्या:मृतक गैंगस्टर नीरज बवाना के शार्प शूटर मुनिया का भाई; गैंगवार में हो चुके 4 मर्डर
हरियाणा में युवक को 15 गोलियां मार कर हत्या:मृतक गैंगस्टर नीरज बवाना के शार्प शूटर मुनिया का भाई; गैंगवार में हो चुके 4 मर्डर हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में बीती रात को कुख्यात बदमाश रवि उर्फ मुनिया के भाई की 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने यहां करीब 15 राउंड फायर किए। गोलियों की आज से गांव दहल गया। ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो बृजेश की मौत हो चुकी थी। उसे कई गोलियां लगी थी। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया कुख्यात नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है। यहां गैंगवार में अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। बरोणा गांव की रहने वाली महिला कमला ने बताया कि उसका बेटा बृजेश (40) रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई। वे गोलियों की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले तो बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए। मां कमला ने रवि उर्फ लांबा सहित कई लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या की शिकायत दी है। बताया गया है कि मृतक बृजेश रवि उर्फ मुनिया का भाई है। मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग से जुड़ा है। गांव में दोनों की आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बरोणा गांव में हत्या की सूचना मिलने के बाद सोनीपत, खरखौदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मर्डर की सूचना के बाद पूरे इलाके को सील किया था, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।। खरखौदा थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस जांच में लगी है। अब तक 4 की हो चुकी हत्या
बरोणा में दो गैंगों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सबसे पहले रवि उर्फ मुनिया के एक भाई की हत्या हुई थी। इसका आरोप बरोणा के रवि उर्फ लांबा पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के पिता अतर सिंह की हत्या की गई थी। इसकी हत्या का आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के भाई टैक्सी ड्राइवर की दिल्ली में हत्या की गई की गई थी। इसका आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा। अब रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की कई गोलियां मारकर हत्या की है। इसका आरोप मृतक की मां कमला ने रवि उर्फ लांबा व अन्य पर लगाया है। 2017 से हो रहे मर्डर डीटीसी कर्मी की भी हो चुकी हत्या बरोणा गांव के मुनिया पर गांव के ही डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन) के पूर्व इंस्पेक्टर कृष्ण की हत्या का भी आरोप लगा था। जिसमें सोनीपत का रामकरण गैंग भी नामजद हुआ था। तब कृष्ण के बेटे कुख्यात बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा पर सोनीपत कोर्ट परिसर में पुलिस की गार्द में नियुक्त पुलिसकर्मी महेश ने गोली मार दी थी। हालांकि अजय की जान बच गई थी। उसके कुछ देर बाद में कृष्ण की हत्या की गई थी। घर से निकलते ही चलाई गोलियां: एसीपी खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोणा गांव के बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें बृजेश की मौत हो गई। फिलहाल मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रवि उर्फ लांबा और रवि उर्फ मुनिया दोनों बवाना की अलग अलग गैंग से जुड़े हैं। गैंगवार के चलते कई वारदातें पहले हो चुकी हैं।
हरियाणा में 4 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच:यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर लिया फैसला; रेवाड़ी से होकर चलती हैं चारों रेलगाड़ी
हरियाणा में 4 ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच:यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर लिया फैसला; रेवाड़ी से होकर चलती हैं चारों रेलगाड़ी हरियाणा में रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे की तरफ अस्थाई तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, इन चारों की ट्रेनों में पिछले कुछ समय में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते इनमें डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 17 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 19 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 17 से 31 जुलाई और उदयपुर सिटी से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 19 से 30 जुलाई तक तक तथा दादर से 20 से 31 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
4. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 18 से 29 जुलाई तक और दादर से 19 से 30 जुलाई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।