खन्ना में बुजुर्ग को बांधकर घर में लूट:प्लंबर बनकर आए लुटेरे, अलमारी से कैश और सोने की बालियां लेकर फरार

खन्ना में बुजुर्ग को बांधकर घर में लूट:प्लंबर बनकर आए लुटेरे, अलमारी से कैश और सोने की बालियां लेकर फरार

खन्ना के समराला में एक बुजुर्ग महिला को घर में बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो लुटेरे प्लंबर बनकर आए। बुजुर्ग के हाथ पांव बांध दिए और कपड़े से मुंह बंद कर दिया। जिसके बाद घर की अलमारी में से कैश और महिला के कानों से सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। दोनों लुटेरे मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। हरमेश कौर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अमनदीप कौर मायके घर गई थी। बेटा काम पर गया हुआ था। दो युवक घर में घुसे और उससे पूछने लगे कि शंटी का घर यह है। जब उसने कहा कि यह शंटी का घर नहीं है तो लुटेरों ने बोला कि वे टूटियां ठीक करने आए हैं। टी शर्ट्स से हाथ पांव बांध दिए हरमेश कौर ने कहा कि उनकी टूटियां खराब थीं तो उन्हें लगा कि बेटे ने प्लंबर भेजे होंगे। दोनों लुटेरे बाथरूम में टूटियां चेक करने लगे। तभी यह कहकर बाहर निकले कि दुकान से सामान लेकर लौट रहे हैं। कुछ ही समय बाद आए। आते ही बाथरूम से टी शर्ट्स उठाकर उसके हाथ पांव बांध दिए। मुंह बंद कर दिया। अलमारी में पड़े पर्सों से पैसे निकाले। बालियां उतार लीं। एक लुटेरा आकर उसे धमकाने लगा कि जो भी सामान है उसे दे दो। तभी दूसरे लुटेरे बाहर निकाल बाइक स्टार्ट कर ली। दोनों फरार हो गए। भेदी पर वारदात करने का शक मायके से लौटी अमनदीप कौर ने कहा कि उन्हें किसी भेदी पर शक लग रहा है। जिस तरीके से लुटेरे टूटियां ठीक करने के बहाने आए और सीधा अलमारी वाले कमरे में गए। पर्स निकाले। उसे लगता है कि कोई भेदी है, जिसने वारदात की। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। खन्ना के समराला में एक बुजुर्ग महिला को घर में बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो लुटेरे प्लंबर बनकर आए। बुजुर्ग के हाथ पांव बांध दिए और कपड़े से मुंह बंद कर दिया। जिसके बाद घर की अलमारी में से कैश और महिला के कानों से सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। दोनों लुटेरे मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। हरमेश कौर ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अमनदीप कौर मायके घर गई थी। बेटा काम पर गया हुआ था। दो युवक घर में घुसे और उससे पूछने लगे कि शंटी का घर यह है। जब उसने कहा कि यह शंटी का घर नहीं है तो लुटेरों ने बोला कि वे टूटियां ठीक करने आए हैं। टी शर्ट्स से हाथ पांव बांध दिए हरमेश कौर ने कहा कि उनकी टूटियां खराब थीं तो उन्हें लगा कि बेटे ने प्लंबर भेजे होंगे। दोनों लुटेरे बाथरूम में टूटियां चेक करने लगे। तभी यह कहकर बाहर निकले कि दुकान से सामान लेकर लौट रहे हैं। कुछ ही समय बाद आए। आते ही बाथरूम से टी शर्ट्स उठाकर उसके हाथ पांव बांध दिए। मुंह बंद कर दिया। अलमारी में पड़े पर्सों से पैसे निकाले। बालियां उतार लीं। एक लुटेरा आकर उसे धमकाने लगा कि जो भी सामान है उसे दे दो। तभी दूसरे लुटेरे बाहर निकाल बाइक स्टार्ट कर ली। दोनों फरार हो गए। भेदी पर वारदात करने का शक मायके से लौटी अमनदीप कौर ने कहा कि उन्हें किसी भेदी पर शक लग रहा है। जिस तरीके से लुटेरे टूटियां ठीक करने के बहाने आए और सीधा अलमारी वाले कमरे में गए। पर्स निकाले। उसे लगता है कि कोई भेदी है, जिसने वारदात की। एसएचओ राव वरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर