जालंधर में आज पंजाब के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला अचानक थाना रामामंडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारी प्राप्त की। डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने थाने में लगे सायरन से लेकर अन्य चीजों की भी चेकिंग की। थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि कार्रवाई करने में किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरतनी है। बता दें कि, आज सुबह जब डीजीपी अर्पित शुक्ला के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला कड़ी थाना रामामंडी पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने थाने में करीब आधा घंटा बिताया। जहां उन्होंने थाने पहुंचे कुछ लोगों से भी बातचीत की। डीजीपी शुक्ला बोले- पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा- पंजाबभर में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। इसे लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट है। जो भी एंटी सोशल एलिमेंट्स और एंटी नेशनल एलिमेंट हैं, उनके खिलाफ सख्ती बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि, आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ये अलर्ट है। साथ ही उसके बाद लुधियाना के कुछ एरिया में चेकिंग की जाएगी। जिससे पंजाब की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। अर्पित शुक्ला ने आगे कहा कि, जालंधर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बाहरी राज्यों से आई फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस द्वारा नाके लगाए हैं, जिससे चेकिंग में कोई कोताही न हो। लोगों को हम मैसेज देते हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व अगर आपके आसपास नजर आए तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए। डीजीपी शुक्ला ने पतंग बेचने वालों मीटिंग की थाने का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी अर्पित शुक्ला ने पतंग बेचने वालों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पतंग बेचने वालों से आग्रह किया कि चाइना डोर न बेची जाए। वहीं, कारोबारियों ने आश्वासन दिया है कि वह चाइना डोर नहीं बेचेंगे। डीजीपी शुक्ला ने कहा- पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाएंगे जालंधर में आज पंजाब के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला अचानक थाना रामामंडी में निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस मुलाजिमों से बातचीत की और उनसे थाने के अंदर चल रहे केसों की जानकारी प्राप्त की। डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने थाने में लगे सायरन से लेकर अन्य चीजों की भी चेकिंग की। थाने में मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि कार्रवाई करने में किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरतनी है। बता दें कि, आज सुबह जब डीजीपी अर्पित शुक्ला के जालंधर पहुंचने की सूचना मिली तो पूरे जिले में पुलिस अधिकारी अलर्ट हो गए। जब डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला कड़ी थाना रामामंडी पहुंचे तो वहां पर जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, जेसीपी संदीप शर्मा, एसीपी निर्मल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने थाने में करीब आधा घंटा बिताया। जहां उन्होंने थाने पहुंचे कुछ लोगों से भी बातचीत की। डीजीपी शुक्ला बोले- पंजाब में गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने कहा- पंजाबभर में गणतंत्र दिवस को लेकर कार्यक्रम हो रहे हैं। इसे लेकर पूरे पंजाब में अलर्ट है। जो भी एंटी सोशल एलिमेंट्स और एंटी नेशनल एलिमेंट हैं, उनके खिलाफ सख्ती बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि, आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ये अलर्ट है। साथ ही उसके बाद लुधियाना के कुछ एरिया में चेकिंग की जाएगी। जिससे पंजाब की सुरक्षा यकीनी बनाई जा सके। अर्पित शुक्ला ने आगे कहा कि, जालंधर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को बाहरी राज्यों से आई फोर्स भी तैनात की गई है। पुलिस द्वारा नाके लगाए हैं, जिससे चेकिंग में कोई कोताही न हो। लोगों को हम मैसेज देते हैं कि अगर कोई भी शरारती तत्व अगर आपके आसपास नजर आए तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी जाए। डीजीपी शुक्ला ने पतंग बेचने वालों मीटिंग की थाने का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी अर्पित शुक्ला ने पतंग बेचने वालों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने पतंग बेचने वालों से आग्रह किया कि चाइना डोर न बेची जाए। वहीं, कारोबारियों ने आश्वासन दिया है कि वह चाइना डोर नहीं बेचेंगे। डीजीपी शुक्ला ने कहा- पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठाएंगे पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बठिंडा बस हादसे में फाजिल्का की लड़की की मौत:भाई का जन्मदिन मनाने आ रही थी, आधा घंटा पहले परिजनों से हुई बात
बठिंडा बस हादसे में फाजिल्का की लड़की की मौत:भाई का जन्मदिन मनाने आ रही थी, आधा घंटा पहले परिजनों से हुई बात पंजाब के बठिंडा में हुए बस हादसे में फाजिल्का जिले के गांव जंड़वाला मीरा सांगला की लड़की की मौत हो गई। जिससे गांव में शोक की लहर है। लड़की के घर में मातम पसरा हुआ है। मृतक लड़की तलवंडी साबो के एक कॉलेज में पढ़ती थी। जो भाई का जन्मदिन मनाने के लिए घर आ रही थी। लेकिन रास्ते में उसकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी जान चली गई। मृतक लड़की के ताया बलविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई की 17 वर्षीय बेटी रवनीत कौर तलवंडी साबो के एक कॉलेज में 12वी की पढ़ाई कर रही थी। लड़की पढ़ने लिखने में होशियार थी। जो छुट्टियों में तलवंडी साबो से फाजिल्का आ रही थी। रोडवेज बस नहीं मिली तो उसने अपनी सहेलियों को छोड़कर प्राइवेट बस पकड़ ली। क्योंकि बठिंडा में उसके ताया का बेटा उसे लेने के लिए खड़ा था। परिजनों सरकार को ठहराया जिम्मेदार इस हादसे को लेकर मृतका के परिवार ने सरकार को जिम्मेदार बताया। उनका कहना था कि अगर समय रहते सरकार पुल को लेकर कोई कदम उठाती तो यह हादसा नहीं होता, और इतने लोगों की जान नहीं जाती। उन्होंने बताया कि लड़की के भाई का बर्थडे था। जिसको उसने घर आकर मानना था। लेकिन लड़की के साथ रास्ते में यह हादसा हो गया। परिजनों ने इस हादसे की जांच की मांग की, और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के पीड़ित परिवारों की सहायता करने की अपील की। भाई का जन्मदिन मनाने आ रही था गांव मृतक लड़की की ताया की बेटी सिमरन ने बताया कि छुट्टियों में सभी भाई बहनों का चंडीगढ़ में इकट्ठा होना था और उनकी सबसे छोटी सिस्टर रवनीत कौर ने भी पहली बार चंडीगढ़ जाना था। लेकिन उसके साथ यह सब हो गया। सिमरन ने बताया कि छोटे भाई का जन्मदिन था, जो उससे 8 वर्ष छोटा है और उसे मन्नत मानकर भगवान से परिवार ने लिया था। लेकिन बर्थडे मानने से पहले ही उसकी हादसे में मौत हो गई। फिलहाल मृतक लड़की का परिवार उसके शव को लेने के लिए गया हुआ है, और मृतका का शव गांव आने के बाद लड़की का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम
आग के पास काम करने वालों की सुरक्षा को लगेगी सेफ्टी बेल्ट, 3 अगस्त को आलू उबालते वक्त कड़ाहे में गिर गया था मुलाजिम भास्कर न्यूज | अमृतसर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब में संचालित दुनिया की सबसे बड़ी सांझी रसोई श्री गुरु राम दास जी लंगर में सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त करने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी पहली कड़ी में दाल, सब्जी और खीर आदि बनाने वाले बड़े-बड़े कड़ाहों पर मोटो-मोटे रॉड लगा दिए हैं, ताकि कोई बीच में न गिरे। आगे लंगर तैयार करने वालों के साथ कोई हादसा न हो उसके लिए सेवादारों और मुलाजिमों के लिए सेफ्टी बेल्ट भी तैयार होगी। कमेटी ने विगत में हुए कुछ हादसों से सबक लेते हुए यह पहल की है। गौर हो कि 3 अगस्त को लंगर हॉल में बड़े कड़ाहे में लंगर के लिए आलू उबालते वक्त मुलाजिम बलबीर सिंह, निवासी धालीवाल गुरदास पुर गिर गए थे, जिसमें उनका शरीर 70 फीसदी झुलस गया था। इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह से साल 2017 में अमृतसर निवासी मुलाजिम रणजीत सिंह भी ऐसे ही कड़ाह में गिर गए थे और वह 80 फीसदी जल गए थे और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी। खैर, इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी ने सुरक्षा के बंदोबस्त करने शुरू किए हैं।
कपूरथला में स्कूल बस व प्रिंस बस की टक्कर:बच्चों को आई मामूली चोटें; कंडक्टर व केयरटेकर महिला घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
कपूरथला में स्कूल बस व प्रिंस बस की टक्कर:बच्चों को आई मामूली चोटें; कंडक्टर व केयरटेकर महिला घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल कपूरथला में स्कूल बस और प्रिंस बस की टक्कर हो गई। हादसे में बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। जबकि स्कूल बस के कंडक्टर और केयरटेकर महिला घायल हो गई। जिन्हें SGL अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं स्कूल बस ड्राइवर फरार हो गया है । घटना सुभानपुर रोड पर बूट गांव के पास की है। बादशाहपुर चौकी पुलिस कर्मी मनप्रीत सिंह ने बताया कि प्रिंस बस ड्राइवर मनजीत सिंह को राउंडअप कर लिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से स्कूल बस की घायल केयरटेकर महिला व कंडक्टर को सुभानपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच में जुटी पुलिस उन्होंने बताया कि आज सुबह कैंब्रिज स्कूल की एक बस ( PB-08-KF-2453 ) और प्रिंस बस ( PB-08-CW-0717 ) के बीच गांव बूट के नजदीक आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों बसें सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकरा गई। हादसे में स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।