Banka News: एक तरफ पत्नी… दूसरी तरफ मां, दोनों को गोलगप्पा देने में युवक कर बैठा ये गलती, पड़े लेने के देने

Banka News: एक तरफ पत्नी… दूसरी तरफ मां, दोनों को गोलगप्पा देने में युवक कर बैठा ये गलती, पड़े लेने के देने

<p style=”text-align: justify;”><strong>Banka Golgappa News: </strong>बांका शहर स्थित जगतपुर मोहल्ले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पत्नी बस इस बात के लिए अपनी लड़ाई सड़क तक ले आई क्योंकि उसके पति ने उससे पहले उसकी सास (अपनी मां) को गोलगप्पे दे दिए थे. गोलगप्पे को लेकर शुरू हुई लड़ाई सड़क पर आ गई और देखने वालों की भीड़ जुट गए. यह पूरा मामला सोमवार (24 जून) की रात का बताया जा रहा है</p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका शहर स्थित जगतपुर मोहल्ला निवासी सुधांशु राय और उसकी पत्नी सपना कुमारी की लड़ाई सोमवार की रात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए सपना ने अपने मायके वालों को बुलाया. बात और बढ़ती गई तो उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुला लिया. पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि झगड़े की असली वजह गोलगप्पा है. इससे पहले पति सुधांशु राय ने अपने भाई हिमांशु और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के मायके से पहुंचे लोगों की पिटाई कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने ससुराल वालों पर लगाए ये आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर महिला सपना कुमारी ने बताया कि पति, सास सहित सभी ससुराल वाले आए दिन उससे एसी मांगते हैं. कहते हैं कि अपने पिता से कहो कि उन्हें एसी दें. मना करती है तो ये सब (ससुराल वाले) मिलकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं. पीटते हैं. तरह-तरह के ताने मारते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति ने कहा- पत्नी की बातें मनगढ़ंत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं महिला के पति सुधांशु का कहना है कि उसकी पत्नी सास की सेवा-पानी नहीं करना चाहती है. वो चाहती है कि संपत्ति में बंटवारा हो जाए और हम दोनों अपना अलग चौका-चूल्हा कर लें. वह बराबर अलग हो जाने के लिए दबाव बनाती है. इसी कारण वह अपने बचाव में इस तरह की मनगढ़ंत कहानियां बुन रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पता चला कि युवक (सुधांशु) ने पहले मां को गोलगप्पे दे दिए थे यही वजह है कि लड़ाई शुरू हो गई. फिलहाल बांका सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/banka-news-man-beaten-to-death-over-land-dispute-dead-body-found-4-people-in-police-custody-ann-2723046″>Banka News: बांका में भूमि विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, नहर से मिली लाश, हिरासत में 4 लोग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Banka Golgappa News: </strong>बांका शहर स्थित जगतपुर मोहल्ले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पत्नी बस इस बात के लिए अपनी लड़ाई सड़क तक ले आई क्योंकि उसके पति ने उससे पहले उसकी सास (अपनी मां) को गोलगप्पे दे दिए थे. गोलगप्पे को लेकर शुरू हुई लड़ाई सड़क पर आ गई और देखने वालों की भीड़ जुट गए. यह पूरा मामला सोमवार (24 जून) की रात का बताया जा रहा है</p>
<p style=”text-align: justify;”>बांका शहर स्थित जगतपुर मोहल्ला निवासी सुधांशु राय और उसकी पत्नी सपना कुमारी की लड़ाई सोमवार की रात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए सपना ने अपने मायके वालों को बुलाया. बात और बढ़ती गई तो उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को भी बुला लिया. पुलिस के अनुसंधान में पता चला कि झगड़े की असली वजह गोलगप्पा है. इससे पहले पति सुधांशु राय ने अपने भाई हिमांशु और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के मायके से पहुंचे लोगों की पिटाई कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महिला ने ससुराल वालों पर लगाए ये आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर महिला सपना कुमारी ने बताया कि पति, सास सहित सभी ससुराल वाले आए दिन उससे एसी मांगते हैं. कहते हैं कि अपने पिता से कहो कि उन्हें एसी दें. मना करती है तो ये सब (ससुराल वाले) मिलकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं. पीटते हैं. तरह-तरह के ताने मारते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पति ने कहा- पत्नी की बातें मनगढ़ंत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं महिला के पति सुधांशु का कहना है कि उसकी पत्नी सास की सेवा-पानी नहीं करना चाहती है. वो चाहती है कि संपत्ति में बंटवारा हो जाए और हम दोनों अपना अलग चौका-चूल्हा कर लें. वह बराबर अलग हो जाने के लिए दबाव बनाती है. इसी कारण वह अपने बचाव में इस तरह की मनगढ़ंत कहानियां बुन रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर डायल 112 पर मिली शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पता चला कि युवक (सुधांशु) ने पहले मां को गोलगप्पे दे दिए थे यही वजह है कि लड़ाई शुरू हो गई. फिलहाल बांका सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/banka-news-man-beaten-to-death-over-land-dispute-dead-body-found-4-people-in-police-custody-ann-2723046″>Banka News: बांका में भूमि विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, नहर से मिली लाश, हिरासत में 4 लोग</a></strong></p>  बिहार टेक्निकल मामलों में इंदौर नगर निगम की मदद करेगा IIT, जल्द होगा MOU साइन, ये होगा फायदा