पंजाब के लुधियाना में आज उपकार नगर में एक शादी समारोह के दौरान बैंड बाजे और पटाखों की आवाज से दो घोड़े बेकाबू हो गए। घोड़ों के रथ का चालक बारात में पैसे लूटने गया था। इसी दौरान अचानक घोड़े बेकाबू हो गए। घोड़े करीब 1 किलोमीटर तक तेज रफ्तार से भागते रहे। गनीमत रही कि जिस समय घोड़े बेकाबू हुए उस समय रथ पर दूल्हा या उसका कोई रिश्तेदार नहीं बैठा था, वरना आज बड़ा हादसा हो सकता था। खंभे से टकराई, कमर में घुसी लोहे की पत्ती बेकाबू घोड़ियां एक खंभे से टकरा गई। खंभे के पास लगी लोहे की पत्ती घोड़ी की कमर में घुस गई। खून से लथपथ घोड़ी सड़क पर तड़पने लगी। आस-पास के लोगों ने घोड़ी चालक को सूचित किया। जिसके बाद एक एनजीओं की मदद से घायल घोड़ी को उपचार के लिए पशुओं के अस्पताल ले जाया गया। घोड़े का कूल्हा टूटा प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि उपकार नगर में उनकी खाने की दुकान है। उन्होंने देखा कि दो घोड़े अनियंत्रित होकर रथ के साथ सड़क पर दौड़ रहे थे। उनके पीछे कोई नहीं था। अचानक घोड़े इलाके में लगे एक खंभे से टकरा गए। हादसे के दौरान खंभे पर लगी लोहे की चादर घोड़े की पीठ में घुस गई। ऐसा लग रहा है कि घोड़े का कूल्हा टूट गया है। समाज सेवक अनमोल संधू ने कहा कि उनकी एनजीओ का नाम हैल्प फॉर ऐनिमल है। उन्हें इलाके से किसी की कॉल आई थी कि इलाके में घोड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है। घोड़ी का रथ चलाने वाला व्यक्ति नशेड़ी है। रथ चालक बारात में पैसे लूटने चला गया। रथ बेकाबू होने से घोड़ियां खंभे से टकरा गई। घोड़ी की हालत हुई नाजुक खंभे के पास लगी लोहे की पत्ती एक घोड़ी की कमर में लग गई। एम्बुलेंस मौके पर लेकर आए है लेकिन ये एम्बुलेंस छोटी है। इस कारण अब बड़ा रेहड़ा मंगवाया है उस में लाद कर घोड़ी को जानवरों के अस्पताल लेकर जाया जाएगा। घोड़ी की हालत नाजुक है। रथ चालक की बड़ी लापरवाही है जिसने घोड़ियों की लगाम छोड़ी और पैसे इक्ट्ठे करने चला गया। अनमोल ने कहा कि जिस जगह हादसे हुआ है वहां सरकारी स्कूल भी है। शुक्र है कि जिस समय घोड़ियां बेकाबू हुई उस समय स्कूल की छुट्टी नहीं हुई थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घोड़ी चालक बोला… घोड़ी चालक मंदीप ने कहा कि घोड़ियों की आंखों पर लगाई चश्में टूट गए थे। इस कारण वह बेकाबू हुई है। मंदीप ने कहा कि वह पैसे लूटने नहीं गए थे। मंदीप मुताबिक जब घोड़ियां बेकाबू हुई तब वह रथ उतर कर उसके बराबर भागने लगे। इस बीच उसके एक साथी की छात्ती पर भी चोट लगी। पंजाब के लुधियाना में आज उपकार नगर में एक शादी समारोह के दौरान बैंड बाजे और पटाखों की आवाज से दो घोड़े बेकाबू हो गए। घोड़ों के रथ का चालक बारात में पैसे लूटने गया था। इसी दौरान अचानक घोड़े बेकाबू हो गए। घोड़े करीब 1 किलोमीटर तक तेज रफ्तार से भागते रहे। गनीमत रही कि जिस समय घोड़े बेकाबू हुए उस समय रथ पर दूल्हा या उसका कोई रिश्तेदार नहीं बैठा था, वरना आज बड़ा हादसा हो सकता था। खंभे से टकराई, कमर में घुसी लोहे की पत्ती बेकाबू घोड़ियां एक खंभे से टकरा गई। खंभे के पास लगी लोहे की पत्ती घोड़ी की कमर में घुस गई। खून से लथपथ घोड़ी सड़क पर तड़पने लगी। आस-पास के लोगों ने घोड़ी चालक को सूचित किया। जिसके बाद एक एनजीओं की मदद से घायल घोड़ी को उपचार के लिए पशुओं के अस्पताल ले जाया गया। घोड़े का कूल्हा टूटा प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि उपकार नगर में उनकी खाने की दुकान है। उन्होंने देखा कि दो घोड़े अनियंत्रित होकर रथ के साथ सड़क पर दौड़ रहे थे। उनके पीछे कोई नहीं था। अचानक घोड़े इलाके में लगे एक खंभे से टकरा गए। हादसे के दौरान खंभे पर लगी लोहे की चादर घोड़े की पीठ में घुस गई। ऐसा लग रहा है कि घोड़े का कूल्हा टूट गया है। समाज सेवक अनमोल संधू ने कहा कि उनकी एनजीओ का नाम हैल्प फॉर ऐनिमल है। उन्हें इलाके से किसी की कॉल आई थी कि इलाके में घोड़ियों का एक्सीडेंट हो गया है। घोड़ी का रथ चलाने वाला व्यक्ति नशेड़ी है। रथ चालक बारात में पैसे लूटने चला गया। रथ बेकाबू होने से घोड़ियां खंभे से टकरा गई। घोड़ी की हालत हुई नाजुक खंभे के पास लगी लोहे की पत्ती एक घोड़ी की कमर में लग गई। एम्बुलेंस मौके पर लेकर आए है लेकिन ये एम्बुलेंस छोटी है। इस कारण अब बड़ा रेहड़ा मंगवाया है उस में लाद कर घोड़ी को जानवरों के अस्पताल लेकर जाया जाएगा। घोड़ी की हालत नाजुक है। रथ चालक की बड़ी लापरवाही है जिसने घोड़ियों की लगाम छोड़ी और पैसे इक्ट्ठे करने चला गया। अनमोल ने कहा कि जिस जगह हादसे हुआ है वहां सरकारी स्कूल भी है। शुक्र है कि जिस समय घोड़ियां बेकाबू हुई उस समय स्कूल की छुट्टी नहीं हुई थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घोड़ी चालक बोला… घोड़ी चालक मंदीप ने कहा कि घोड़ियों की आंखों पर लगाई चश्में टूट गए थे। इस कारण वह बेकाबू हुई है। मंदीप ने कहा कि वह पैसे लूटने नहीं गए थे। मंदीप मुताबिक जब घोड़ियां बेकाबू हुई तब वह रथ उतर कर उसके बराबर भागने लगे। इस बीच उसके एक साथी की छात्ती पर भी चोट लगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पुलिस थाने में रील बनाने वाली युवती आई सामने:बोली-रिश्तेदार की गई थी रपट लिखवाने,गलती से बनी रेल,सार्वजनिक माफी मांगी
पुलिस थाने में रील बनाने वाली युवती आई सामने:बोली-रिश्तेदार की गई थी रपट लिखवाने,गलती से बनी रेल,सार्वजनिक माफी मांगी पंजाब के लुधियाना में एक युवती की हथियारों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। युवती ने थाना के अंदर भी रील बनाई है। थाने की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने युवती को ट्रेस कर लिया। उससे जब पुलिस कर्मचारियों ने रील बनाने की वजह पूछी तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी। सीनियर अधिकारियों के ध्यान में आया मामला तो हुआ एक्शन मामला पुलिस के सीनियर अधिकारियों के ध्यान में आया। युवती ने लुधियाना पुलिस कमिश्नर के सोशल मीडिया पेज पर थाने में और हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर डाली रील के लिए माफी मांगी। उक्त युवती ने कहा कि उसका नाम तनू है। TanuOfficial नाम से उसका इंस्टाग्राम पर पेज है। थाना में गई थी रिश्तेदार के साथ कम्पलेट लिखवाने तो बनाई वीडिय़ो तनू ने कहा कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ हैबोवाल थाना में कम्पलेट (रपट) लिखवाने आई थी। इसी दौरान उसने एक वीडियो बनाकर अपने पेज पर अपलोड की। इससे पहले एक वीडियो हथियार के साथ थी। दोनों वीडियो काफी वायरल हुई जो कि मेरी गलती थी। आगे से कभी ऐसी वीडियो नहीं बनाऊंगी जिससे किसी को एतराज हो। बता दें लुधियाना पुलिस कमिश्नर के इस पेज पर दोनों पक्ष दिखाए गए है कि पहले युवती ने किस तरह पूरे एटीट्यूड लुक में वीडियो हथियारों के साथ पोस्ट की लेकिन जब पुलिस ने उसे वेरीफाई किया तो फिर पुलिस ने उससे कैसे माफी मंगवाई। क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, युवती की इंस्टाग्राम ID TanuOfficial के नाम से है। दो दिन पहले उसकी वीडियो खूब वायरल हुई जिसमें वह थाना हैबोवाल में दाखिल हुई। यही नहीं कुछ देर बाद वह रील बनाकर थाना के बाहर आई और थाना के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी पर भी कैमरा फोकस किया। इसी तरह एक अन्य वीडियो भी उक्त युवती की सामने आई जिसमें वह हाथ में हथियार लेकर ललकारे मार रही है। इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर युवती को लोकेट किया।
अमृतसर में कर्मचारी 24 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया:पूर्व सरपंच ने की थी शिकायत, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई
अमृतसर में कर्मचारी 24 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया:पूर्व सरपंच ने की थी शिकायत, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान ब्लॉक वेरका, अमृतसर में पंचायत अधिकारी सह-प्रशासक गुरिंदर सिंह ग्रोवर को 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को अमृतसर के ब्लॉक कत्थूनंगल के गांव महानी कोहरा निवासी जोगिंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि वह 2019-2024 तक महनी कोहारा गांव का सरपंच था और उसे केंद्र और राज्य सरकारों से विकास अनुदान प्राप्त हुआ था। आरोपी ने उसके खाते में कुल 1,27,800 रुपए ट्रांसफर किए और बाद में नकद ले लिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अब पंचायत अधिकारी उक्त विकास निधि से 12,50,000 रुपए का उपयोगकर्ता प्रमाणपत्र (यूसी) जारी करने के बदले में 2% रिश्वत के रूप में 24,000 रुपए की मांग कर रहा है। इस शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर ने जाल बिछाया। आरोपी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 24,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्यवाही जारी है।
जालंधर उपचुनाव के बीच पूर्व मंत्री ने जारी किया VIDEO:बोले- राजनीति से कोई नाता नहीं, मेरा बेटा करेगा सेवा; AAP उम्मीदवार हैं मोहिंदर भगत
जालंधर उपचुनाव के बीच पूर्व मंत्री ने जारी किया VIDEO:बोले- राजनीति से कोई नाता नहीं, मेरा बेटा करेगा सेवा; AAP उम्मीदवार हैं मोहिंदर भगत पंजाब के जालंधर से भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को भगत चुन्नी लाल ने एक वीडियो शेयर कर अपने बेटे मोहिंदर भगत के लिए वोट मांगे। भगत चुन्नी लाल ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने बेटे मोहिंदर भगत को वोट देकर विजयी बनाने का आग्रह किया। ताकि वह उनकी तरह क्षेत्र की सेवा कर सके। भगत बोले- मैं रिटायर हो चुका हूं, मेरा बेटा सेवा करेगा भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल ने शुक्रवार को जारी वीडियो में कहा- मैं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का विधायक रहा हूं और लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। मेरी उम्र अधिक होने के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। इसलिए मेरा बेटा मोहिंदर भगत चुनाव में खड़ा है। चुन्नी लाल ने कहा- मैं चाहता हूं कि ऐसा व्यक्ति इस विधानसभा क्षेत्र की सेवा करे तो अच्छा होगा। भगत चुन्नी लाल ने कहा- 10 जुलाई को मोहिंदर को वोट देकर जिताएं। ताकि वह विधानसभा क्षेत्र की सेवा कर सके। बीजेपी के पोस्टर पर अपनी फोटो लगने पर चन्नी लाल ने जताया था एतराज बता दें कि बीजेपी में रहते हुए भगत चुन्नी लाल राज्य के कैबिनेट मंत्री थे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने भाजपा के पोस्टर पर अपनी फोटो लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी। चुन्नी लाल ने कहा था कि राजनीति से रिटायर्ड हो चुका हूं। मगर मेरी फोटो बीजेपी उम्मीदवार लगवाए जा रहे पोस्टरों पर लगाई गई है। मगर अब मेरा राजनीति से कोई नाता नहीं है। भगत चुन्नी लाल द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा गया था कि बेटे ने जब बीजेपी से चुनाव लड़ा तो उसे भाजपा के नेताओं और वर्करों द्वारा ही हराया गया था। जिसके चलते मेरे बेटे मोहिंदर भगत ने आम आदमी पार्टी जॉइंन करने का फैसला लिया था।