<p style=”text-align: justify;”>नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिली है. सीबीआई विशेष नायायिक दंडाधिकारी हर्ष वर्धन सिंह के बेंच में सुनवाई चल रहीं है. सीबीआई ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की सीबीआई अदालत में लगाई हैं. इस मामले पर सुनवाई अभी चल रहीं हैं. सीबीआई की टीम भी इस वक़्त अदालत में मौजूद है. सीबीआई ने अभियुक्तों को अपने रिमांड पर लेने की अर्ज़ी कोर्ट से लगाई हैं. सीबीआई की कोर्ट अभियुक्तों को सीबीआई रिमांड पर भेज सकती है. अभी इस मामले में सुनवाई चल रहीं है. </p> <p style=”text-align: justify;”>नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को दो आरोपियों की रिमांड मिली है. सीबीआई विशेष नायायिक दंडाधिकारी हर्ष वर्धन सिंह के बेंच में सुनवाई चल रहीं है. सीबीआई ने आरोपियों को रिमांड पर लेने की सीबीआई अदालत में लगाई हैं. इस मामले पर सुनवाई अभी चल रहीं हैं. सीबीआई की टीम भी इस वक़्त अदालत में मौजूद है. सीबीआई ने अभियुक्तों को अपने रिमांड पर लेने की अर्ज़ी कोर्ट से लगाई हैं. सीबीआई की कोर्ट अभियुक्तों को सीबीआई रिमांड पर भेज सकती है. अभी इस मामले में सुनवाई चल रहीं है. </p> बिहार दिल्ली पुलिस ने बीमा एजेंट को किया गिरफ्तार, जानें- क्राइम की दुनिया में क्यों रखा कदम?
Related Posts
Khesari Lal Yadav: यूपी में क्यों हार गए निरहुआ? हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने बताया कारण
Khesari Lal Yadav: यूपी में क्यों हार गए निरहुआ? हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने बताया कारण <p style=”text-align: justify;”><strong>Khesari Lal Yadav: </strong>2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद किसी को जीत मिली तो किसी की हार हुई है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बीजेपी के कई दिग्गज 2024 के लोकसभा चुनाव में हार गए. भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी आजमगढ़ लोकसभा सीट से हार गए. अब निरहुआ के चुनाव हारने पर भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खेसारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह चुनाव प्रचार में नहीं गए थे इसलिए निरहुआ चुनाव हार गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल खेसारी लाल यादव बीते गुरुवार (06 जून) को पटना पहुंचे थे. उन्हें अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> 2024 के नतीजों को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया. इस पर खेसारी ने कहा कि उन्हें कहां फंसा रहे हैं. हालांकि खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो कई लोगों के प्रचार में गए थे और लोग जीते भी. उनसे पूछा गया कि निरहुआ चुनाव हार गए. इस पर उन्होंने कहा हम प्रचार में नहीं गए थे इसलिए वह चुनाव हार गए. इसके बाद खेसारी लाल यादव जोर से ठहाके लगाने लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने चुनावी प्रचार को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि चंपारण में, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और एक कोलकाता में प्रत्याशी की जीत हुई है. हालांकि खेसारी लाल यादव ने काराकाट में भी पवन सिंह के लिए प्रचार किया था लेकिन पवन सिंह हार गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आजमगढ़ से निरहुआ की हुई है हार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 2019 में आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उनके प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव थे उस वक्त वह चुनाव हार गए थे. 2022 में अखिलेश यादव को वह सीट छोड़नी पड़ी तो फिर उपचुनाव हुआ और दिनेश लाल यादव निरहुआ जीत गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2024 में समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी से दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कड़ी टक्कर दी. 347224 मत आए लेकिन निरहुआ को 161053 वोट से हार का सामना करना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-city-murder-live-video-captured-of-man-shot-dead-in-cctv-footage-patna-news-ann-2709312″>Patna News: पटना में शख्स की गोली मारकर हुई हत्या का वीडियो आया, पहले बात की… फिर बदमाशों ने ठोका</a></strong></p>
पटियाला में बाप ने किया बेटी से रेप:दो साल से बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध, की दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार
पटियाला में बाप ने किया बेटी से रेप:दो साल से बना रहा था जबरन शारीरिक संबंध, की दूसरी शादी, आरोपी गिरफ्तार पटियाला शहर के नजदीकी गांव में एक 46 साल का व्यक्ति अपनी ही 17 साल की बेटी को दो साल से हवस का शिकार बना रहा था। पिता की इन हरकतों से मानसिक रूप से परेशान चल रही लड़की ने दादा व चाचा की मदद मांगी तो पिता ने इनके साथ भी झगड़ा कर लिया। इसके बाद लड़की इंसाफ मांगने पुलिस थाने पहुंची तो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने लड़की की स्टेटमेंट दर्ज करते हुए आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी किरपाल पासवान 46 साल का है, जो त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आते गांव में काम करता था। 9 सितंबर को रेप के बाद खुला राज लड़की की स्टेटमेंट के अनुसार उसकी मां की मौत के बाद पिता किरपाल पासवान ने दूसरी शादी कर ली थी। पीड़ित व उसके भाई के बाद अब पिता की दूसरी शादी से एक अन्य भाई भी है। परिवार में पांच लोग रहते हैं लेकिन इसके बाद भी हवस में अंधे किरपाल पासवान ने दो साल पहले अपनी ही बेटी के साथ रेप कर दिया था। नाबालिग बेटी दो सालों से पिता का अत्याचार सह रही थी और 9 सितंबर को भी आरोपी ने पीड़ित के साथ रेप किया। आरोपी को अरेस्ट कर लिया है- एसएचओ लड़की ने दादा व चाचा को सच बताया तो उन्होंने किरपाल पासवान से बात करनी चाही। अपनी गलती मानने के बजाय किरपाल ने इन लोगों से भी झगड़ा कर लिया तो पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई थी। थाना त्रिपड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रदीप सिंह ने कहा कि आरोपी को अरेस्ट कर चुके हैं। लड़की का मेडिकल करवा रहे हैं।
अबोहर पहुंचे सीएम भगवंत मान:बोले- पंजाब का एक भी रुपया केंद्र को रोकने नहीं देंगे; सुखबीर बादल पर भी निशाना
अबोहर पहुंचे सीएम भगवंत मान:बोले- पंजाब का एक भी रुपया केंद्र को रोकने नहीं देंगे; सुखबीर बादल पर भी निशाना पंजाब भर में किसानों को पूरा नहरी पानी दिया जा रहा है और इन चुनावों में आप मेरे सभी प्रत्याश्यिों को भारी मतों से जिता दें उसके 4-5 माह बाद ही देखना किसी भी क्षेत्र में नहरी पानी की कमी नहींी आने दी जाएगी। यह बात राज्या के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत सिंह मान ने सोमवार को अबेाहर में एक पैलेस में आयोजित जनसभा के दौरान अपने संबोधन मे कही। सीएम भगवंत मान फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बराड़ के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग मुझे 13 शक्तियां यानी 13 सीटें जिताकर भेजें इसके बाद वे संसद में गूंजते हुए पंजाब राज्य का एक भी रुपया केंद्र को नहीं रोकने देंगे। सीडफॉर्म के मसले को चुनावों के बाद हल करने का प्रयास उन्होंने सुखबीर बादल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुखबीर बादल ने फिरोजपुर की पिछले पांच सालों में कभी सुध नहीं ली। उसने कभी राज्य के मुद्दे संसद में नहीं उठाएं। इसलिए अब फिरोजपुर हल्के के लोगों ने आप के प्रत्याशी काका बराड़ को जिताने का पूरा मन बना लिया है। अबोहर के सीडफार्म के मसले पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि वे किसी गरीब परिवार का चूल्हा नहीं बुझने देंगे। और सीडफॉर्म के मसले को चुनावों के बाद हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर अबोहर हलका इंचार्ज अरूण नारंग तथा कर्ण गिल्होत्रा, अतुल नागपाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।