वाराणसी में भाजपा पार्षद ने महिला को लात-घूसों से पीटा,VIDEO:सीवर लाइन के लिए दीवार हटाना चाहती थीं; विरोध पर भड़क गईं

वाराणसी में भाजपा पार्षद ने महिला को लात-घूसों से पीटा,VIDEO:सीवर लाइन के लिए दीवार हटाना चाहती थीं; विरोध पर भड़क गईं

वाराणसी में बुधवार को बिंदु माधव वार्ड से BJP पार्षद कनक लता मिश्रा की गुंडई का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें दिख रहा है। कनक लता मिश्रा एक महिला को लगातार मारती जा रही है। वो अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है। कह रही है- छोड़ दो। लेकिन वो किसी की सुन नहीं रही। चेहरे पर तमाचे और सिर का बाल भी खींच रही हैं। दरअसल, दुर्गाघाट मोहल्ले में कनक लता मिश्रा विकास काम को देखने गईं थीं। वहां उनको एक दिक्कत दिखी। इसके लिए दीवार को हटाना था। इस पर केयर टेकर अर्चना सेठ ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मकान के मालिक विदेश में रहते हैं, उनकी सहमति के बिना कोई भी तोड़फोड़ नहीं होने दूंगी। BJP पार्षद के पति हैं मंडल अध्यक्ष इस पर कनक लता मिश्रा ने महिला पर हमला बोल दिया। लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पिटाई के बाद पीड़िता अर्चना सेठ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। बता दें कि BJP पार्षद के पति काशी विश्वनाथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं, जिनका नाम नलिन नयन मिश्रा है। पार्षद और मंडल अध्यक्ष पति से परेशान हैं लोग लोगों ने बताया कि सत्ता पक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की धौंस दिखाकर भाजपा पार्षद कनकलता मिश्रा और उनके पति नलिन नयन मिश्रा मनमानी पर उतारू हैं। वहीं, पीड़ित महिला अर्चना सेठ ने आरोप लगाया कि विनयकांत शाह और सरिता शाह एनआरआई है, उनकी जमीन पर हम केयर टेकर हैं। इस जमीन पर पार्षद पति जबरन सीवर लाइन बिछाना चाहते हैं, इसके साथ ही उनकी नीयत इस मकान पर कब्जा करने की है। इसके चलते लगातार मुझे यहां से खाली कराने की धमकी दे रहे हैं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार दबाव बनाया गया है। वाराणसी में बुधवार को बिंदु माधव वार्ड से BJP पार्षद कनक लता मिश्रा की गुंडई का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें दिख रहा है। कनक लता मिश्रा एक महिला को लगातार मारती जा रही है। वो अपना बचाव करने की कोशिश कर रही है। कह रही है- छोड़ दो। लेकिन वो किसी की सुन नहीं रही। चेहरे पर तमाचे और सिर का बाल भी खींच रही हैं। दरअसल, दुर्गाघाट मोहल्ले में कनक लता मिश्रा विकास काम को देखने गईं थीं। वहां उनको एक दिक्कत दिखी। इसके लिए दीवार को हटाना था। इस पर केयर टेकर अर्चना सेठ ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मकान के मालिक विदेश में रहते हैं, उनकी सहमति के बिना कोई भी तोड़फोड़ नहीं होने दूंगी। BJP पार्षद के पति हैं मंडल अध्यक्ष इस पर कनक लता मिश्रा ने महिला पर हमला बोल दिया। लात घूसों से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पिटाई के बाद पीड़िता अर्चना सेठ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। बता दें कि BJP पार्षद के पति काशी विश्वनाथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं, जिनका नाम नलिन नयन मिश्रा है। पार्षद और मंडल अध्यक्ष पति से परेशान हैं लोग लोगों ने बताया कि सत्ता पक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की धौंस दिखाकर भाजपा पार्षद कनकलता मिश्रा और उनके पति नलिन नयन मिश्रा मनमानी पर उतारू हैं। वहीं, पीड़ित महिला अर्चना सेठ ने आरोप लगाया कि विनयकांत शाह और सरिता शाह एनआरआई है, उनकी जमीन पर हम केयर टेकर हैं। इस जमीन पर पार्षद पति जबरन सीवर लाइन बिछाना चाहते हैं, इसके साथ ही उनकी नीयत इस मकान पर कब्जा करने की है। इसके चलते लगातार मुझे यहां से खाली कराने की धमकी दे रहे हैं। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार दबाव बनाया गया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर