1 जुलाई से 8 से 12 बजे तक खुलेंगे परिषदीय-स्कूल:प्रमुख सचिव का आदेश, 28 जून से 3 दिन 7.30 बजे से होगी पढ़ाई

1 जुलाई से 8 से 12 बजे तक खुलेंगे परिषदीय-स्कूल:प्रमुख सचिव का आदेश, 28 जून से 3 दिन 7.30 बजे से होगी पढ़ाई

यूपी में 1 जुलाई से परिषदीय स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शनमुगा सुन्दरम ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय को लेकर शासन और शिक्षा निदेशालय की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं। 18 जून को बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पहली जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किये जाने का आदेश जारी किया गया था। उसी दिन शाम होते-होते स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से स्कूल के संचालन का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किए जाने के आदेश जारी किये गये। गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल 28 जून से खुल जाएंगे। शुरुआत के दो दिन यानी शुक्रवार 28 जून और शनिवार 29 जून को स्कूल का समय सुबह 7.30 से 10.00 बजे तक रहेगा। उसके बाद सोमवार पहली जुलाई से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खुलेंगे। गर्मी की छुट्टियों के बाद 28 को स्कूल के खुलने से पूर्व स्कूलों का वातावरण बच्चों के लिए आकर्षक और अनुकूल बनाने के लिए स्कूलों को साफ-सफाई कराकर उसे फूल-पत्तियों से सजाया जाएगा। स्कूल पहुंचने पर स्टूडेंट्स का होगा भव्य स्वागत 28 जून को विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। उस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर बनाया जाएगा। कक्षा में नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का विशेष स्वागत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन सब की तैयारियों के लिए शिक्षकों के लिए विद्यालय 25 जून को ही खोला जा चुका है। स्कूलों में साफ-सफाई पर जोर शिक्षकों के लिए जारी निर्देश में कहा गया था कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर पहले परिसर गन्दा मिलेगा। यही कारण हैं कि 25 जून से 27 जून तक परिसर की समुचित साफ- सफाई कराते हुए विद्यालय को सुन्दर और आकर्षक बनाया जाये। घास-फूस और जंगली पौधों की सफाई कराई जाएगी। साथ ही कक्षा कक्षों की फर्श, दीवारें, खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड आदि की सफाई कराई जाएगी। साथ ही फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें की साफ-सफाई कराई जाएगी। वहीं स्कूल के भण्डार कक्ष, पानी की टंकी, किचन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी की सफाई और उन्हें संक्रमित विहीन कराया जाएगा। यूपी में 1 जुलाई से परिषदीय स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शनमुगा सुन्दरम ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है। परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय को लेकर शासन और शिक्षा निदेशालय की तरफ से कई आदेश जारी किए गए हैं। 18 जून को बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पहली जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किये जाने का आदेश जारी किया गया था। उसी दिन शाम होते-होते स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से स्कूल के संचालन का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किए जाने के आदेश जारी किये गये। गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल 28 जून से खुल जाएंगे। शुरुआत के दो दिन यानी शुक्रवार 28 जून और शनिवार 29 जून को स्कूल का समय सुबह 7.30 से 10.00 बजे तक रहेगा। उसके बाद सोमवार पहली जुलाई से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खुलेंगे। गर्मी की छुट्टियों के बाद 28 को स्कूल के खुलने से पूर्व स्कूलों का वातावरण बच्चों के लिए आकर्षक और अनुकूल बनाने के लिए स्कूलों को साफ-सफाई कराकर उसे फूल-पत्तियों से सजाया जाएगा। स्कूल पहुंचने पर स्टूडेंट्स का होगा भव्य स्वागत 28 जून को विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। उस दिन मध्याहन भोजन में बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, खीर बनाया जाएगा। कक्षा में नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का विशेष स्वागत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इन सब की तैयारियों के लिए शिक्षकों के लिए विद्यालय 25 जून को ही खोला जा चुका है। स्कूलों में साफ-सफाई पर जोर शिक्षकों के लिए जारी निर्देश में कहा गया था कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने पर पहले परिसर गन्दा मिलेगा। यही कारण हैं कि 25 जून से 27 जून तक परिसर की समुचित साफ- सफाई कराते हुए विद्यालय को सुन्दर और आकर्षक बनाया जाये। घास-फूस और जंगली पौधों की सफाई कराई जाएगी। साथ ही कक्षा कक्षों की फर्श, दीवारें, खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड आदि की सफाई कराई जाएगी। साथ ही फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें की साफ-सफाई कराई जाएगी। वहीं स्कूल के भण्डार कक्ष, पानी की टंकी, किचन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी की सफाई और उन्हें संक्रमित विहीन कराया जाएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर