फरीदाबाद में 15 वर्षीय लड़की की शादी रोकी:चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम पहुंची घर; आ चुका था टेंट का सामान

फरीदाबाद में 15 वर्षीय लड़की की शादी रोकी:चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम पहुंची घर; आ चुका था टेंट का सामान

हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी प्रशासन ने रुकवा दी। बाल कल्याण समिति काे सूचना मिली थी डबुआ कालोनी में थाना के पास नाबालिग बच्ची की शादी हो रही है। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन जिला बाल सरंक्षण इकाई के प्रदीप कुमार ने पुलिस के साथ मौका पहुंचकर बाल विवाह होने से रुकवाया। जिस समय टीम बच्ची के घर पर पहुंची तो वहां पर विवाह की तैयारियां चल रही थी। टेंट का सामान घर पर आ चूका था। टेंट ओनर मोहम्मद आयूब से भी बातचीत की तो उन्होंने बोला आज की शादी है। हम टेंट लगाने आये है। जिला बाल सरंक्षण इकाई से अर्चना झा ने बच्ची की काउंसिलिंग की व बयान अंकित किये। बाल कल्याण समिति ने सम्बन्धित थाना को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बाल विवाह केस में कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी प्रशासन ने रुकवा दी। बाल कल्याण समिति काे सूचना मिली थी डबुआ कालोनी में थाना के पास नाबालिग बच्ची की शादी हो रही है। इसके बाद चाइल्ड हेल्प लाइन जिला बाल सरंक्षण इकाई के प्रदीप कुमार ने पुलिस के साथ मौका पहुंचकर बाल विवाह होने से रुकवाया। जिस समय टीम बच्ची के घर पर पहुंची तो वहां पर विवाह की तैयारियां चल रही थी। टेंट का सामान घर पर आ चूका था। टेंट ओनर मोहम्मद आयूब से भी बातचीत की तो उन्होंने बोला आज की शादी है। हम टेंट लगाने आये है। जिला बाल सरंक्षण इकाई से अर्चना झा ने बच्ची की काउंसिलिंग की व बयान अंकित किये। बाल कल्याण समिति ने सम्बन्धित थाना को केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बाल विवाह केस में कार्रवाई की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर