जौनपुर में यूपी STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को ढेर कर दिया। मंगलवार सुबह 4 बजे चवन्नी 2 साथियों के साथ बोलेरो से जा रहा था। इनपुट के आधार पर STF ने उसे रोका, तो उसने कार दौड़ा दी। STF ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में STF ने उसके मुंह पर गोली मार दी। STF उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। चवन्नी के 2 साथी मौके से भाग गए। STF ने शूटर से AK-47, 9-MM पिस्टल, बोलेरो और कारतूस बरामद किए। चवन्नी मऊ का रहने वाला था। वह बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था। उस पर यूपी-बिहार में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 10 केस हत्या के हैं। भाजपा सांसद के प्रतिनिधि की हत्या की थी बिहार के सिवान में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या में भी उसका नाम आया था। पुलिस के मुताबिक, मोनू सुपारी किलर की तरह काम कर रहा था। 23 सितंबर, 2014 को चवन्नी ने बलिया के कारोबारी परशुराम तिवारी और उनके बेटे की हत्या की थी। वारदात के बाद मोनू ने कारोबारी की पत्नी से फोन कर कहा- अब मार दिए हैं तो क्या हुआ? माफ नहीं करोगी। मत दो गवाही नहीं, तो सब मारे जाएंगे। खबर अपडेट हो रही है… जौनपुर में यूपी STF ने 1 लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को ढेर कर दिया। मंगलवार सुबह 4 बजे चवन्नी 2 साथियों के साथ बोलेरो से जा रहा था। इनपुट के आधार पर STF ने उसे रोका, तो उसने कार दौड़ा दी। STF ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में STF ने उसके मुंह पर गोली मार दी। STF उसे जिला अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। चवन्नी के 2 साथी मौके से भाग गए। STF ने शूटर से AK-47, 9-MM पिस्टल, बोलेरो और कारतूस बरामद किए। चवन्नी मऊ का रहने वाला था। वह बिहार के शहाबुद्दीन गैंग का शूटर था। उस पर यूपी-बिहार में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें 10 केस हत्या के हैं। भाजपा सांसद के प्रतिनिधि की हत्या की थी बिहार के सिवान में 23 नवंबर 2014 को भाजपा सांसद के प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या में भी उसका नाम आया था। पुलिस के मुताबिक, मोनू सुपारी किलर की तरह काम कर रहा था। 23 सितंबर, 2014 को चवन्नी ने बलिया के कारोबारी परशुराम तिवारी और उनके बेटे की हत्या की थी। वारदात के बाद मोनू ने कारोबारी की पत्नी से फोन कर कहा- अब मार दिए हैं तो क्या हुआ? माफ नहीं करोगी। मत दो गवाही नहीं, तो सब मारे जाएंगे। खबर अपडेट हो रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां:बहराइच में 8 साल की बच्ची पर किया हमला, मां ने कहा- बेटी के गर्दन और सीने पर किया हमला
बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां:बहराइच में 8 साल की बच्ची पर किया हमला, मां ने कहा- बेटी के गर्दन और सीने पर किया हमला बहराइच में एक आठ साल की मासूम अपनी मां के साथ सो रही थी। देर रात लघु शंका करने के लिए घर के बाहर निकली थी। तभी पास में छिपे बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुए ने बालिका के गले व सीने और कमर पर हमला कर जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद बच्ची की मां ने 2 मिनट तक संघर्ष कर मौत के मुंह से बालिका को बचा लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। भीड़ को देख तेंदुआ खेत की ओर भाग गया।घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। तेंदुए ने बच्ची पर किया हमला
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में स्थित रमपुरवा बनकटी गांव निवासी कृष्णा नंदन की बेटी सुंदरी (8) अपनी मां के साथ सो रही थी। इस दौरान देर रात लघुशंका करवाने उसकी मां घर के बाहर नल के पास गई। तभी टटिया के पास घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची के हाथ को जख्मी कर दिया। उसकी मां वहां पर मौजूद थी। 2 मिनट तक तेंदुए से भिड़ी रही मां
मां अपनी बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई। दोनों के बीच लगभग 2 मिनट संघर्ष चला। इसी बीच मौके पर और ग्रामीण और परिजन आ गए। फिर तेंदुआं बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। घायल मासूम को परिजन एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। बच्ची की हालत अब स्थिर बनी हुई है। मां विमला ने बताया- मेरी बच्ची तेंदुए ने काटा है। उसकी गर्दन और सीने पर घाव है। पहले सीएचसी लाए थे। अब जिला अस्पताल लेकर जा रहे हैं। तेंदुए ने मुझ पर हमला नहीं किया, मेरी बेटी को दबोच लिया था। मैं उसकी अपनी तरफ खींच रही थी। तब मैंने शोर मचा दिया तो गांव के लोग आ गए। इस वजह से वह भाग गया। नहीं तो मुझ पर भी हमला कर देता। मौके पर नहीं पहुंचे वनकर्मी
ग्रामीण अवधेश कुमार ने बताया- घटना की सूचना उनके द्वारा वन विभाग को दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई वनकर्मी नहीं पहुंचा है। इससे पहले भी तेंदुआ वहां पर बच्चों पर हमला कर चुका है और पालतू मवेशियों को भी निवाला बना चुका है, लेकिन तेंदुए को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। रविवार शाम को कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम धर्मापुर निवासी श्रीचंद (35) पर भी तेंदुए ने हमला किया था। प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने बताया- एक बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया है। बच्ची का हालत अब सही है। तेंदुए जंगल की तऱफ भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। —————————————— ये भी पढ़ें… लखीमपुर में खूंखार हुआ बाघ, युवक का चेहरा खा गया:लगातार दूसरे दिन अटैक; कल लड़के को जिंदा खा गया था लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ खूंखार हो गया है। 24 घंटे में दूसरी बार हमला किया। खेत में काम करने गए युवक को खींच ले गया। उसके चेहरे पर वार किया। चेहरा और कान खा गया। चीख सुनकर आस-पास काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया। लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल की मंडियों में पहुंचा रॉयल सेब:2800 रुपए प्रति बॉक्स बिका; चुराग घाटी से लाया गया, अच्छे दाम से बागवान खुश
हिमाचल की मंडियों में पहुंचा रॉयल सेब:2800 रुपए प्रति बॉक्स बिका; चुराग घाटी से लाया गया, अच्छे दाम से बागवान खुश हिमाचल की भट्टाकुफर फल मंडी में रॉयल सेब की एंट्री हो गई है। शनिवार को चुराग घाटी से करीब 175 पेटी रॉयल सेब भट्टाकुफर मंडी में लाए गए। यूनिवर्सल कार्टन में पैक रॉयल सेब की 10 पेटियां 2800 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से बिकीं। यानी बागवानों को 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम मिले। सीजन की शुरुआत में ही अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश हैं। भट्टाकुफर मंडी में 56 पेटी सेब 2100 रुपये प्रति पेटी और 109 पेटियां 2200 रुपये के हिसाब से बिकीं। उम्मीद है कि इस बार पूरे सीजन में अच्छे दाम मिलेंगे, क्योंकि इस बार प्रदेश में सेब की फसल कम है। सेबों का राजा ‘रॉयल’ सेब रॉयल को सेब का राजा कहा जाता है। अभी रॉयल सेब चुराग वैली में ही तैयार हुआ है। डेढ़ से दो सप्ताह बाद कोटगढ़, कुमारसैन, जुब्बल और ठियोग के निचले इलाकों में भी रॉयल सेब तैयार हो जाएगा। वहीं स्पर किस्म का सेब दो हफ्ते से मंडी में आ रहा है। 55 हजार पेटी सेब प्रदेश से बाहर भेजा चुका अब तक लगभग 55 हजार पेटी सेब प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों की मंडियों को भेजा जा चुका है। सेब सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। अभी समुद्र तल से 5000 फीट तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही सेब तैयार हुआ है। अगले 15 दिनों के दौरान 5500 फीट तक की ऊंचाई वाले इलाकों से सेब मंडियों में आएगा। 5500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब 15 अगस्त के बाद मंडियों में आना शुरू होगा।
NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा
NEET परीक्षा को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, जानें क्या कहा <p style=”text-align: justify;”><strong>UGC-NEET:</strong> यूजीसी नेट और नीट परीक्षा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कोई भी परीक्षा हो अगर उसमे गड़बड़ी होती है तो यह चिंता का विषय. जहां गड़बड़ियां हुईं हैं उसकी जांच की जा रही है, जो लोग भी जांच में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा विपक्ष माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, लेकिन सफल नही हो पाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूजीसी-नीट परीक्षा में पेपर लीक पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इन्हें मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक यह चलता रहेगा. पीएम मोदी इस लीक को रोक नहीं पाए. एक परीक्षा को गड़बड़ियों के बाद आप रद्द कर चुके हैं, पता नहीं दूसरे को रद्द किया जाएगा या नहीं. लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है और इसके लिए किसनी न किसी को तो पकड़ा जाना चाहिए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऑफलाइन मोड पर हुआ था एग्जाम</strong><br />गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी मिलने के बाद एनटीए ने परीक्षा रद्द कर दी है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बुधवार को ऐलान किया गया है कि यूजीसी नेट का नए सिरे से आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था. देशभर के 317 शहरों के 1205 में परीक्षा आयोजन किया गया था. जिसमें 11.21 से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत ही उपस्थित हुए थे. एनटीए ने 80 विषयों में यूजीसी नेट का आयोजन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनटीए ने इस बार यूजीसी नेट परीक्षा अलग-अलग चरणों में सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड से कराने की बजाय एक दिन में पेन पेपर मोड से ली थी. छह साल बाद फिर से यूजीसी ने नेट का एग्जाम ऑफलाइन में कराया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-gorakhpur-news-municipal-corporation-freed-2500-square-meters-of-land-from-encroachment-ann-2719570″><strong>गोरखपुर में गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, 30 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त</strong></a></p>