रोहतक में 40 लाख का नशा पकड़ा:स्कॉर्पियो में लेकर जा रहा था 5650 नशे के इंजेक्शन, HSNCB ने नाकाबंदी कर काबू किया

रोहतक में 40 लाख का नशा पकड़ा:स्कॉर्पियो में लेकर जा रहा था 5650 नशे के इंजेक्शन, HSNCB ने नाकाबंदी कर काबू किया

रोहतक में करीब 40 लाख कीमत के नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की स्कॉर्पियो कार से करीब 5650 प्रतिबंधित एनआरएक्स पेंटाजोसिन के बरामद हुए हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान गांव मायना निवासी सुमित के रूप में हुई है। HSNCB को सूचना मिली थी कि आरोपी सुमित प्रतिबंधित इंजेक्शन एनआरएक्स पेंटाजोसिन बेचने का काम करता है। प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर वह अपनी स्कॉरपियो कार से गांव बहुअकबरपुर से रोहतक की तरफ जाएगा। इस सूचना पर गांव बहु अकबरपुर में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक बिना नंबर की स्कॉरपियो कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी एसडीओ अशोक कुमार बंसल के सामने तलाशी ली गई। 40 लाख के 5650 इंजेक्शन बरामद
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी बीच वाली सीट पर 5 कार्टून मिले। जिन्हें चेक किया तो उसमें प्रतिबंधित दवाई थी। एक कार्टून में 900 इंजेक्शन, दूसरे कार्टून में 1200 इंजेक्शन, तीसरे कार्टून में 1200 इंजेक्शन, चौथे कार्टून में 1200 इंजेक्शन व पांचवें कार्टून में 1150 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। कुल 5650 इंजेक्शन मिले, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक युनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी सुमित से प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ बहुअकबरपुर थाना में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। रोहतक में करीब 40 लाख कीमत के नशीले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की स्कॉर्पियो कार से करीब 5650 प्रतिबंधित एनआरएक्स पेंटाजोसिन के बरामद हुए हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान गांव मायना निवासी सुमित के रूप में हुई है। HSNCB को सूचना मिली थी कि आरोपी सुमित प्रतिबंधित इंजेक्शन एनआरएक्स पेंटाजोसिन बेचने का काम करता है। प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर वह अपनी स्कॉरपियो कार से गांव बहुअकबरपुर से रोहतक की तरफ जाएगा। इस सूचना पर गांव बहु अकबरपुर में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक बिना नंबर की स्कॉरपियो कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकवाया। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी एसडीओ अशोक कुमार बंसल के सामने तलाशी ली गई। 40 लाख के 5650 इंजेक्शन बरामद
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी बीच वाली सीट पर 5 कार्टून मिले। जिन्हें चेक किया तो उसमें प्रतिबंधित दवाई थी। एक कार्टून में 900 इंजेक्शन, दूसरे कार्टून में 1200 इंजेक्शन, तीसरे कार्टून में 1200 इंजेक्शन, चौथे कार्टून में 1200 इंजेक्शन व पांचवें कार्टून में 1150 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। कुल 5650 इंजेक्शन मिले, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक युनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी सुमित से प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ बहुअकबरपुर थाना में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर