भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब के प्रधान सुनील कुमार जाखड़ ने आज जालंधर पहुंचकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा- आज के समय में सरकारें चादरें बिछाकर बैठी हैं और कहती हैं कि पैसा फेंको और अपना काम करवाओ। पहले कांग्रेस ऐसा करती थी और अब आम आदमी पार्टी कर रही है। जाखड़ ने कहा- आज भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा- राज्य में नशे के कारण पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन आप सरकार चुप है। सीएम मान कहते थे कि आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो मामला एफआईआर तक पहुंच जाता है। कल यानी मंगलवार को रोड शो के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा था कि जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। जाखड़ बोले- भगवंत मान दोगली पॉलसी खेल रहे जाखड़ ने कहा- भगवंत मान साहिब आप दोगली पॉलिस खेल रहे हैं। दिल्ली में आप कह रहे थे कि केंद्र सरकार हमारे साथ धक्का कर रही है, मगर अब आप शीतल अंगुराल पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कर रहे है। जाखड़ ने कहा- आप ऐसा न करें, आपको पावर का दुरुपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। जाखड़ ने कहा- सरकार नशा खत्म करने में विफल रही है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार की मंशा ही नहीं नशा खत्म करने की। अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार पर भड़के जाखड़ अमृतपाल के वकील द्वारा स्पीकर से मांगी की छूट को लेकर जाखड़ जमकर भड़के। जाखड़ ने कहा- पंजाब सरकार कैसे एक ऐसे व्यक्ति को इजाजत दे सकती है, जोकि दुबई से आया है और नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत जेल में हैं। आज पंजाब किसी तरफ जा रहा है, समझ से बाहर हैं। भगवंत मान आज अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। जैसा काम आप कर रहे हो, ये काम स्टेज आर्टिस्ट को शोभा देते हैं, मुख्यमंत्री को नहीं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत:इकलौता बेटा कनाडा में; नहीं हो सका अंतिम संस्कार में शामिल
अबोहर में बाइक सवार को बस ने रौंदा, मौत:इकलौता बेटा कनाडा में; नहीं हो सका अंतिम संस्कार में शामिल अबोहर में दो दिन पहले फाजिल्का रोड़ पर डंगरखेड़ा गांव में तेजगति बस ने बाइक चाल को रौंद दिया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। खुईखेड़ा पुलिस ने अबोहर के जम्मू बस्ती से बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक गुरदीप सिंह जो कि घल्लू में वर्कशाप का काम करता था। उसके कुल दो बेटे थे, जिसमें एक युवा बेटे की मौत करीब दो साल पहले हो गई थी। जबकि दूसरे बेटे करीब दो महीने पहले ही कैनेडा चला गया था। कैनेडा भेजने के लिए उसने अपना घर तक बेच डाला और अपनी सारी जमा पूंजी उस पर लगा दी थी। पिता की मौत का समाचार सुन उसका इकलौता बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार पर भी नहीं पहुंच सका।
कपूरथला जेल से फिर मिले मोबाइल फोन:जेल अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन; हवालाती के कब्जे से मिला हैडफोन
कपूरथला जेल से फिर मिले मोबाइल फोन:जेल अधिकारियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन; हवालाती के कब्जे से मिला हैडफोन कपूरथला मॉडर्न जेल में लगातार कैदियों व हवालातियों के कब्जे से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज भी जेल प्रबंधन दवारा तलाशी अभियान के दौरान अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, तीन चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ है। इनमें से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल हवालाती के कब्जे से बरामद हुआ हैं, जबकि 3 मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में मिले है। पहला मामला में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को वार्ड 8 के कमरा नंबर 10 में बंद हवालाती जगप्रीत सिंह उर्फ जग्गू निवासी नजदीक पुलिस करियाना स्टोर बंबिया जालंधर के कब्जे से एक चार्जर, एक हैडफोन, एक अडाप्टर व एक डाटा केबल बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने उक्त सारा सामान कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। दूसरे मामले में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट विक्रम ने बताया कि वह जेल गार्द व CRPF टीम के साथ कैदियों व हवालातियों की बैरकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से तीन मोबाइल फोन, सिम समेत बैटरी व दो चार्जर लावारिस हालत में बरामद हुए। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।
मोगा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर सवार होकर जा रहे थे , ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए हादसा
मोगा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:बाइक पर सवार होकर जा रहे थे , ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए हादसा मोगा के कस्बा बाघा पुराना में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हाे गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे कोटकपूरा से मोगा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को पनी चपेट में ले लिया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान सामने से आए मोटर साइकिल आ गई। ट्रक की टक्कर से 31 वर्षीय संदीप कुमार नामक युवक निवासी बाघा पुराना की मौत हो गाई और उसके साथ गांव कोटला राय का रहने वाला सुखविंदर सिंह जख्मी हो गया। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। थाना बाघा पुराना में मामला दर्ज़ कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है।