कपूरथला में 25 लाख के लिए हुई थी कारोबारी की:महिला के बेटों ने दिया वारदात को अंजाम, तवे को बनाया हथियार

कपूरथला में 25 लाख के लिए हुई थी कारोबारी की:महिला के बेटों ने दिया वारदात को अंजाम, तवे को बनाया हथियार

कपूरथला की सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी में बीते दिनों एक कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को काबू कर केस को सुलझाने का दावा किया है। हत्या के बाद घर से लुटे गए रुपयों में से पुलिस ने आरोपियों से 22.75 लाख बरामद कर लिए हैं। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि इस मामले को सुलझाने में टेक्नीकल टीम का अहम योगदान रहा है। वहीं यह भी खुलासा किया कि मृतक व्यक्ति के हत्यारोपियों की मां से संबंध थे और महिला तथा उसके दोनो बेटों का मृतक के घर आना-जाना था। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि सुलतानपुर लोधी के चेलियां चौक के नजदीक हैंडलूम का कारोबार करने वाले 65 वर्षीय चरणजीत सिंह उर्फ चन्न डिपो वाला पुत्र जगीर सिंह का उसके घर में खून से लथपथ शव मिला था। मृतक के सिर पर भी गहरी चोटों के निशान भी थे। चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। दो युवकों का था घर आना जाना घटना की सूचना मिलने के बाद DSP बबनदीप सिंह ने सुलतानपुर लोधी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, लेकिन मौके से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की टेक्निकल टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी तथा अन्य तथ्यों पर काम करते हुए जांच शुरू की, तो मालूम हुआ कि मृतक चरणजीत सिंह का जालंधर निवासी एक महिला रीटा ( 60 वर्ष ) के साथ संबंध थे। जिसके दो बेटे अमित शारदा तथा मोहित शारदा पुत्र राकेश कुमार निवासी जालंधर का उनके घर अमूमन आना जाना था। पहली पत्नी का हो चुका देहांत उन्होंने यह भी बताया कि मृतक चरणजीत सिंह की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। तथा उसकी एक बेटी है जो विदेश में रहती है। इसलिए मृतक चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। घटना वाली रात आरोपी अमित तथा मोहित दोनों चरणजीत सिंह के घर में ही सो रहे थे। उन्हें यह भी मालूम था कि चरणजीत सिंह ने कुछ समय पहले अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। और उसके लाखों रूपए की नकदी घर में ही पड़ी थी। एसएसपी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने घटना वाली रात रोटी पकाने वाले तवे और अन्य तेजधार हथियार से चरणजीत सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। तथा घर में पड़े 25 लाख से अधिक की नकदी तथा कुछ गहने चोरी करके ले गए। हत्या के लिए रोटी बनाने के तवे को हथियार के रुप में इस्तेमाल किया। डेढ़ लाख रुपए गंवा दिए जुए में पुलिस टीम ने सीसीटीवी तथा अन्य टेक्निकल तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपी अमित शारदा तथा मोहित शारदा पुत्र राकेश कुमार निवासी जालंधर को काबू कर उनके पास से 22 लाख 75 हज़ार रूपए, कुछ सोने के गहने, एक लोहे का तवा तथा एक आई-20 कार बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में माना है कि चरणजीत सिंह के घर से चोरी किए गए लाखो रुपयों में से डेढ़ लाख रुपए का जुआ खेल दिया। कुछ पैसों का नशा भी खरीद कर पिया है। कपूरथला की सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी में बीते दिनों एक कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को काबू कर केस को सुलझाने का दावा किया है। हत्या के बाद घर से लुटे गए रुपयों में से पुलिस ने आरोपियों से 22.75 लाख बरामद कर लिए हैं। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि इस मामले को सुलझाने में टेक्नीकल टीम का अहम योगदान रहा है। वहीं यह भी खुलासा किया कि मृतक व्यक्ति के हत्यारोपियों की मां से संबंध थे और महिला तथा उसके दोनो बेटों का मृतक के घर आना-जाना था। एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि सुलतानपुर लोधी के चेलियां चौक के नजदीक हैंडलूम का कारोबार करने वाले 65 वर्षीय चरणजीत सिंह उर्फ चन्न डिपो वाला पुत्र जगीर सिंह का उसके घर में खून से लथपथ शव मिला था। मृतक के सिर पर भी गहरी चोटों के निशान भी थे। चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। दो युवकों का था घर आना जाना घटना की सूचना मिलने के बाद DSP बबनदीप सिंह ने सुलतानपुर लोधी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, लेकिन मौके से कोई ऐसा सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की टेक्निकल टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी तथा अन्य तथ्यों पर काम करते हुए जांच शुरू की, तो मालूम हुआ कि मृतक चरणजीत सिंह का जालंधर निवासी एक महिला रीटा ( 60 वर्ष ) के साथ संबंध थे। जिसके दो बेटे अमित शारदा तथा मोहित शारदा पुत्र राकेश कुमार निवासी जालंधर का उनके घर अमूमन आना जाना था। पहली पत्नी का हो चुका देहांत उन्होंने यह भी बताया कि मृतक चरणजीत सिंह की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है। तथा उसकी एक बेटी है जो विदेश में रहती है। इसलिए मृतक चरणजीत सिंह घर में अकेला ही रहता था। घटना वाली रात आरोपी अमित तथा मोहित दोनों चरणजीत सिंह के घर में ही सो रहे थे। उन्हें यह भी मालूम था कि चरणजीत सिंह ने कुछ समय पहले अपनी एक प्रॉपर्टी बेची थी। और उसके लाखों रूपए की नकदी घर में ही पड़ी थी। एसएसपी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने घटना वाली रात रोटी पकाने वाले तवे और अन्य तेजधार हथियार से चरणजीत सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। तथा घर में पड़े 25 लाख से अधिक की नकदी तथा कुछ गहने चोरी करके ले गए। हत्या के लिए रोटी बनाने के तवे को हथियार के रुप में इस्तेमाल किया। डेढ़ लाख रुपए गंवा दिए जुए में पुलिस टीम ने सीसीटीवी तथा अन्य टेक्निकल तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपी अमित शारदा तथा मोहित शारदा पुत्र राकेश कुमार निवासी जालंधर को काबू कर उनके पास से 22 लाख 75 हज़ार रूपए, कुछ सोने के गहने, एक लोहे का तवा तथा एक आई-20 कार बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में माना है कि चरणजीत सिंह के घर से चोरी किए गए लाखो रुपयों में से डेढ़ लाख रुपए का जुआ खेल दिया। कुछ पैसों का नशा भी खरीद कर पिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर