हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नैदून में आज सुबह आयकर विभाग (आईटी) ने फिर तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है। इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हमीरपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने लगातार 35 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की थी। अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। सीएम का गृह जिला है नादौन नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह क्षेत्र है। हिमाचल में इन दिनों तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव चल रहे हैं। इसलिए कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनका झुकाव सत्ताधारी पार्टी की ओर बताया जा रहा है। हालांकि, इनमें से कोई भी नेता सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ा नहीं है। क्रशर मालिक शिकंजे में मुख्यमंत्री सुक्खू और विपक्ष के नेता क्रशर को लेकर एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे हैं। इसलिए इस रेड को भी नेताओं की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इनकम टैक्स अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इनकी रेड पूरी होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी। जमीन खरीद फरोख्त पर निशाना धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने पिछले दिनों जिन मुद्दों को उठाया था, उसी लाइन पर यह छापेमारी की जांच की लाइन दिखने लगी है। हमीरपुर में जिन सर्राफा व्यापारियों के आवासों और दुकानों पर दो दिनों तक जांच चली थी, वहां से भी कुछ पुख्ता सबूत इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं। अब यह दूसरी कड़ी थी। इसी के साथ जोड़ी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सत्ता पक्ष को किसी न किसी तरीके से इस सारे चक्रव्यूह में पकड़ने का माहौल अब दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नैदून में आज सुबह आयकर विभाग (आईटी) ने फिर तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दो क्रशर मालिकों और एक रिसॉर्ट संचालक के प्रतिष्ठानों पर हुई है। इनके आवासों के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहरा दे रहे हैं और अंदर आयकर अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हमीरपुर जिले में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह भी हमीरपुर जिले में 9 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी और टीम ने लगातार 35 घंटे तक दस्तावेजों की जांच की थी। अब एक सप्ताह के भीतर दो क्रशर और एक रिसॉर्ट मालिक आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं। सीएम का गृह जिला है नादौन नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह क्षेत्र है। हिमाचल में इन दिनों तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव चल रहे हैं। इसलिए कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनका झुकाव सत्ताधारी पार्टी की ओर बताया जा रहा है। हालांकि, इनमें से कोई भी नेता सीधे तौर पर राजनीति से जुड़ा नहीं है। क्रशर मालिक शिकंजे में मुख्यमंत्री सुक्खू और विपक्ष के नेता क्रशर को लेकर एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे हैं। इसलिए इस रेड को भी नेताओं की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इनकम टैक्स अधिकारी अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इनकी रेड पूरी होने के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएंगी। जमीन खरीद फरोख्त पर निशाना धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने पिछले दिनों जिन मुद्दों को उठाया था, उसी लाइन पर यह छापेमारी की जांच की लाइन दिखने लगी है। हमीरपुर में जिन सर्राफा व्यापारियों के आवासों और दुकानों पर दो दिनों तक जांच चली थी, वहां से भी कुछ पुख्ता सबूत इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं। अब यह दूसरी कड़ी थी। इसी के साथ जोड़ी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सत्ता पक्ष को किसी न किसी तरीके से इस सारे चक्रव्यूह में पकड़ने का माहौल अब दिखने लगा है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ट्रक ने 2 को कुचला, गोल्डन टेंपल योगा गर्ल को पंजाब पुलिस का नोटिस; राष्ट्रपति का अभिभाषण, AAP बहिष्कार करेगी
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में ट्रक ने 2 को कुचला, गोल्डन टेंपल योगा गर्ल को पंजाब पुलिस का नोटिस; राष्ट्रपति का अभिभाषण, AAP बहिष्कार करेगी नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में हाईवे पर ट्रॉले ने 2 लोगों को कुचला, क्षत-विक्षत शव मिले
हरियाणा में करनाल के गांव शामगढ़ के पास गुरुवार को नेशनल हाईवे पर एक ट्रॉले ने पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को कुचल दिया। ट्रॉले में सरिये भरे हुए थे। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रॉला छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पढ़ें पूरी खबर… 2. संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण, AAP बहिष्कार करेगी; डिप्टी स्पीकर का चुनाव लड़ेगा विपक्ष
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरूवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसमें वे 5 साल के लिए केंद्र सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी। ये बैठक नई संसद में होगी, जहां राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन सुबह 11 बजे होगा। AAP सांसद संदीप पाठक ने कहा- केजरीवाल के खिलाफ लगातार कार्रवाई के विरोध में आज हम राज्यसभा में प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे। वहीं स्पीकर का चुनाव हारने के बाद विपक्ष अब डिप्टी स्पीकर के लिए दावेदारी करेगा।
पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा में ट्रक की टक्कर से वेटरनरी डॉक्टर की मौत
हरियाणा के फतेहाबाद में एक बाइक की सामने से ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान दहमान निवासी वेटरनरी डॉक्टर कुलदीप सिंह (32) पुत्र बलवान सिंह के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पढ़ें पूरी खबर… 4. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया
टी-20 वर्ल्डकप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंची। इससे पहले, अफ्रीकी टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. चंडीगढ़ में अब चौबीसों घंटे दुकानें खुलेंगी, प्रशासन ने दी अनुमति
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर की सभी दुकानों को 24 घंटे खुली रखने की अनुमति दे दी है। चंडीगढ़ में व्यापारी कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे। 24 घंटे दुकान खोलने के लिए सबसे पहले श्रम विभाग की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा। प्रशासन ने यह फैसला कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लिया है, लेकिन यह आदेश शराब की दुकानों, पब, बार और क्लबों पर लागू नहीं होगा। इनका समय वही रहेगा जो पहले से तय है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की निगरानी में हो रहा इलाज
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर शाम उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद एम्स ले जाया गया। सूत्रों ने बताया, यह रूटीन चेकअप है। उन्हें यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। 31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में ट्रॉले ने साइकिल सवार को कुचला, जांघों से निकले पहिए
पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड पर बने एलिवेटेड पुल पर कल रात करीब 9 बजे सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। साइकिल सवार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मृतक की पहचान न हो पाने के कारण सराभा नगर थाने की पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की शवगृह में रखवा दिया है। दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति का मोबाइल टूट गया था। पुलिस ने उससे सिम निकालकर पहचान शुरू की है। मृतक की दोनों जांघें टूट गई थीं और उसके सिर पर चोट लगी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 8. सैम पित्रोदा को फिर बने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष, 50 दिन पहले इस्तीफा दिया था
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के बीच 8 मई को पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे कह रहे थे कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। विवाद बढ़ने के बाद पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब पुलिस ने योगा गर्ल को नोटिस भेजा, 30 जून तक हाजिरी लगानी होगी
पंजाब के गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस ने नोटिस भेज दिया है। वहीं, मकवाना ने अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को FIR वापस लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि अन्यथा उनकी लीगल टीम इसका जवाब देगी। पंजाब पुलिस के अनुसार, अर्चना मकवाना को 30 जून को अमृतसर के थाना ई-डिवीजन को आकर अपना जवाब दाखिल करना होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 10. पाकिस्तान में गर्मी से 6 दिन में 568 मौतें, सड़कों पर लाशें मिली; शव रखने की जगह नहीं
पाकिस्तान में भीषण गर्मी से पिछले 6 दिन में 568 लोगों की मौत हो गई है। कराची में 24 जून को पारा 41 डिग्री सेल्सियस था। पाकिस्तान के एक NGO ईधी फाउंडेशन के प्रमुख फैजल ने कहा कि कराची में 4 मुर्दाघर हैं लेकिन हालात ये हैं कि इनमें शवों को रखने के लिए जगह नहीं बची है। यहां हर दिन 30-35 शव पहुंच रहे हैं। डॉन न्यूज के मुताबिक, इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों को कराची की सड़कों पर अब तक 30 लोगों के शव मिले हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
बिलासपुर में AIIMS के सामने गाड़ी में लगी आग:फूड वैन का सारा सामान जलकर राख, गैस सिलेंडर की वजह से हुआ हादसा
बिलासपुर में AIIMS के सामने गाड़ी में लगी आग:फूड वैन का सारा सामान जलकर राख, गैस सिलेंडर की वजह से हुआ हादसा बिलासपुर में AIIMS के गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे खड़ी एक फूड वैन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फूड वैन में रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। फूड वैन के संचालक ने सूझ बूझ से गीले बोरों की सहायता से आग पर काबू पाया, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। इस आगजनी की घटना में कोई बड़ा हादसा नही हुआ है लेकिन फूड वैन का काफी नुकसान हो गया है। यह आगजनी की घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जैसे ही आग लगी वहां से गुजर रहें लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर
चौहारघाटी में डेढ़ माह बाद भी सामान्य नहीं हुए हालात:सड़कें बंद, बाजार नहीं पहुंच पा रहीं फसलें; जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक जवाहर मंडी जिले की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत तरसवाण में बरसात से हुई तबाही के बाद सवा महीना बीत गया। लेकिन अब तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। यहां अभी भी जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। ग्रामीण खासी परेशानी झेल रहे हैं। हालांकि बरसात में तबाह हुई धरमेहड़-तरसवाण-गढ़ गांव सड़क को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बड़ी पोकलेन मशीन यहां लगाई है। लेकिन कई जगह पर नई सड़क बनाने में समय लग रहा है। ऐसे में किसानों की आलू – गोभी सहित अन्य फसलें बाजार तक पहुंचना ने भारी परेशानियों का सामना करना पड़ करा है। पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर भी सोमवार देर शाम को ग्रामीणों का हाल जानने और घटना में हुए नुकसान का जायजा लेने द्रगड़, गढ़ गांव और समालंग गांव पहुंचे। पीड़ित परिवारों की सहायता करने सरकार से की मांग उन्होंने पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई। गांव की सड़क के पुनर्निर्माण को लेकर राहत कार्य में तेजी लाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सामान्य बरसात होने के बावजूद चौहारघाटी में खासा नुकसान हुआ है। जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि बीते 31 जुलाई रात्रि को चौहारघाटी के राजबन के साथ ग्राम पंचायत तरसवाण के समालंग, द्रगड़ और गढ़गांव में भी मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां पहाड़ी में बादल फटने के बाद गढ़गांव खड्ड और रुलंग नाले ने खासा कहर बरपाया था। दो किलोमीटर तक सड़क हो गई थी तबाह इस दौरान दो रिहायशी मकान, एक पुल, तीन फुटब्रिज, एक आरा मशीन, एक घराट, दो गौशालाएं और दो कारें पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जबकि दो किलोमीटर के करीब सड़क का नामोनिशान मिट गया था। सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों के डेढ़ दर्जन के करीब छोटे वाहन गांव में फंसे हुए हैं। आने-जाने के सभी रास्ते बंद हैं। खड्ड नालों के सभी फुटब्रिज बह चुके हैं। ग्रामीणों ने अपने दम पर रास्ते बना पैदल आवाजाही बहाल की है।