हिमाचल: समेज में 2 और शव मिले:अब तक 6 डेड बॉडी बरामद, नहीं हुई पहचान, डीएनए से होगी शिनाख्त, 44 अभी भी लापता

हिमाचल: समेज में 2 और शव मिले:अब तक 6 डेड बॉडी बरामद, नहीं हुई पहचान, डीएनए से होगी शिनाख्त, 44 अभी भी लापता

हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर की समेज खड्ड और मंडी की चौहारघाटी में मंगलवार को 2 शव बरामद किए गए। चौहारघाटी के राजबन में खुंडी देवी (75) की बॉडी छठे दिन मिली। जबकि समेज खड्ड में मिले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। यह किसी पुरुष का है। इसकी अभी पहचान नहीं हो सकी। समेज खड्ड, डकोलढ़ और सुन्नी के कोल डेम में अब तक 6 लोगों के शव जरूर मिले है। मगर इनमें से एक शव की भी पहचान नहीं हो पाई। इन शवों की शिनाख्त के लिए लापता लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक 38 परिजनों व रिश्तेदारों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। इन्हें जांच के लिए एफएसएल लैब जुन्गा भेजा जा रहा हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि 6 शव आखिर किसके है। 200 जवान, 10 एलएनटी मशीनें रेस्क्यू में जुटी हिमाचल के समेज, बागीपुल और चौहारघाटी में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड के 200 से ज्यादा जवान, 10 पोकलेन मशीनें, स्निफर डॉग और लाइव डिटेक्टर डिवाइस की मदद से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मगर ज्यादा अब तक उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली। अब तक कहां कितने शव मिले चौहारघाटी में जरूर 9 शव मिले है। यहां पर 1 लड़के का अभी भी सुराग नहीं लग पाया। कुल्लू के बागीपुल में भी 2 शव मिले है, यहां पर भी अभी 5 लोग लापता है। समेज में 36 लोग लापता है। 6 शवों की पहचान होने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर समेज में कितने शव मिले है। फिलहाल अभी 44 लोग मिसिंग है। सतलुज में मिलती है कुर्पण और समेज खड्ड समेज और कुर्पण इन दोनों खड्ड का पानी सतलुज नदी में मिलता है। इसलिए कौल डेम में मिले 3 शव समेज, बागीपुल या फिर श्रीखंड के सिंघगाड़ से लापता 2 लोगों के भी हो सकते हैं। कहां से कितने लोग लापता हुए प्रदेश में बुधवार आधी रात बादल फटने के बाद 36 लोग समेज खड्ड की बाढ़ में बह गए। कुर्पण खड्ड की बाढ़ में बाघीपुल से 7 लोग बहे। श्रीखंड के रास्ते में सिंघगाड़ से 2 लोग लापता हुए, जबकि 11 लोग मंडी की चौहारघाटी के राजबन गांव लैंडस्लाइड में 3 परिवारों के दब गए। हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर की समेज खड्ड और मंडी की चौहारघाटी में मंगलवार को 2 शव बरामद किए गए। चौहारघाटी के राजबन में खुंडी देवी (75) की बॉडी छठे दिन मिली। जबकि समेज खड्ड में मिले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। यह किसी पुरुष का है। इसकी अभी पहचान नहीं हो सकी। समेज खड्ड, डकोलढ़ और सुन्नी के कोल डेम में अब तक 6 लोगों के शव जरूर मिले है। मगर इनमें से एक शव की भी पहचान नहीं हो पाई। इन शवों की शिनाख्त के लिए लापता लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक 38 परिजनों व रिश्तेदारों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं। इन्हें जांच के लिए एफएसएल लैब जुन्गा भेजा जा रहा हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि 6 शव आखिर किसके है। 200 जवान, 10 एलएनटी मशीनें रेस्क्यू में जुटी हिमाचल के समेज, बागीपुल और चौहारघाटी में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड के 200 से ज्यादा जवान, 10 पोकलेन मशीनें, स्निफर डॉग और लाइव डिटेक्टर डिवाइस की मदद से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मगर ज्यादा अब तक उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली। अब तक कहां कितने शव मिले चौहारघाटी में जरूर 9 शव मिले है। यहां पर 1 लड़के का अभी भी सुराग नहीं लग पाया। कुल्लू के बागीपुल में भी 2 शव मिले है, यहां पर भी अभी 5 लोग लापता है। समेज में 36 लोग लापता है। 6 शवों की पहचान होने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर समेज में कितने शव मिले है। फिलहाल अभी 44 लोग मिसिंग है। सतलुज में मिलती है कुर्पण और समेज खड्ड समेज और कुर्पण इन दोनों खड्ड का पानी सतलुज नदी में मिलता है। इसलिए कौल डेम में मिले 3 शव समेज, बागीपुल या फिर श्रीखंड के सिंघगाड़ से लापता 2 लोगों के भी हो सकते हैं। कहां से कितने लोग लापता हुए प्रदेश में बुधवार आधी रात बादल फटने के बाद 36 लोग समेज खड्ड की बाढ़ में बह गए। कुर्पण खड्ड की बाढ़ में बाघीपुल से 7 लोग बहे। श्रीखंड के रास्ते में सिंघगाड़ से 2 लोग लापता हुए, जबकि 11 लोग मंडी की चौहारघाटी के राजबन गांव लैंडस्लाइड में 3 परिवारों के दब गए।   हिमाचल | दैनिक भास्कर