पंजाब के जिला संगरूर के गांव बखोरा कलां में तैनात प्रिंसिपल धर्मवीर ने अपने साथी अध्यापकों से तंग आकर जहरीली चीज पीकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में डीटीएफ के जिला प्रधान समेत पांच अध्यापकों पर केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षकों में हरभगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना मूनक में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है। पत्नी को छोड़ने के बाद जहरीली चीज पी पुलिस को दी शिकायत में पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। वह खुद भी एक निजी स्कूल में शिक्षक है। बुधवार सुबह उसे पति स्कूल छोड़कर जब खुद स्कूल नहीं पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्होंने कोई जहरीली चीज पी ली। गंभीर हालत उन्हें टोहाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह उसके बाद वहां पहुंची। मार्च से कर रहे थे परेशान इस दौरान अस्पताल में पति ने उसे बताया कि मार्च 2024 से उसे स्कूल में तैनात अध्यापक हर भगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह परेशान कर रहे है। विभिन्न संगठनों को बुलाकर उसकी बेइज्जती की गई। इलाज के दौरान पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पंजाब के जिला संगरूर के गांव बखोरा कलां में तैनात प्रिंसिपल धर्मवीर ने अपने साथी अध्यापकों से तंग आकर जहरीली चीज पीकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि उसे लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में डीटीएफ के जिला प्रधान समेत पांच अध्यापकों पर केस दर्ज किया है। आरोपी शिक्षकों में हरभगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना मूनक में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज हुआ है। पत्नी को छोड़ने के बाद जहरीली चीज पी पुलिस को दी शिकायत में पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 20 साल पहले हुई थी। वह खुद भी एक निजी स्कूल में शिक्षक है। बुधवार सुबह उसे पति स्कूल छोड़कर जब खुद स्कूल नहीं पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्होंने कोई जहरीली चीज पी ली। गंभीर हालत उन्हें टोहाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह उसके बाद वहां पहुंची। मार्च से कर रहे थे परेशान इस दौरान अस्पताल में पति ने उसे बताया कि मार्च 2024 से उसे स्कूल में तैनात अध्यापक हर भगवान सिंह, मेघराज सिंह, सतवंत सिंह, विनोद कुमार व डीटीएफ के प्रधान बलबीर सिंह परेशान कर रहे है। विभिन्न संगठनों को बुलाकर उसकी बेइज्जती की गई। इलाज के दौरान पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बलवंत राजोआना की मर्सी पिटीशन ली जाएगी वापस:अकाल तख्त साहिब की बैठक में फैसला; सिख संगठनों राय देने के लिए भी कहा
बलवंत राजोआना की मर्सी पिटीशन ली जाएगी वापस:अकाल तख्त साहिब की बैठक में फैसला; सिख संगठनों राय देने के लिए भी कहा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या करने वाले बलवंत सिंह राजोआना की मर्सी पटीशन को वापस लेने का फैसला किया गया है। ये फैसला श्री अकाल तख्त साहिब पर आज शुक्रवार हुई पांच तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में लिया गया। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि लंबे समय से ये मर्सी पिटीशन राष्ट्रपति के पास पेंडिंग है और अब राजओना भी यही चाहता है कि इस पिटीशन को वापस लिया जाए। जत्थेदान ज्ञानी रघबीर सिंह ने 5 तख्तों के जत्थेदारों की बैठक का फैसला बताते हुए कहा कि बैठक में बलवंत सिंह राजोआना पर गंभीरता से विचार किया गया। जिसमें अब उनकी मर्सी पटीशन जो लंबे समय से राष्ट्रपति के पास है, उसे वापस लिया जाए। बलवंत सिंह राजोआना को फांसी की सजा सुनाए 18 साल से अधिक का समय हो चुका और उनकी फांसी की सजा को उम्र कैद में बदलने के लिए भारत सरकार को भेजी मर्सी पटीशन 12 साल से अधिक समय से विचाराधीन पड़ी है और उस पर कोई फैसला पेंडिंग है। बलवंत सिंह राजोआना की इच्छा पर SGPC ने श्री अकाल तख्त साहिब को खत लिखा। बैठक में फैसला लिया गया कि बलवंत सिंह राजोआना की सिख कौम के लिए दी कुर्बानी बहुत बड़ी है और उनका जीवन कौम की अमानत है। सिख जत्थेबंदियां इस पर अपना विचार जल्द से जल्द श्री अकाल तख्त साहिब को लिख कर भेजें। एक तरफा फैसला लेने के लिए पहले भी कहा बलवंत सिंह राजोआना को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का दोषी बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई। एसजीपीसी की तरफ से इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की गई थी और राष्ट्रपति को भी लिखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ साल पहले ही बलवंत सिंह राजोआना पर फैसला लेने के लिए सरकार को कहा। वहीं, राष्ट्रपति को दी गई अर्जी पर आज तक फैसला नहीं हो पाया। कुछ महीने पहले पटियाला की जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उनकी मांग थी कि एक तरफ का फैसला लिया जाए। वे बंदी सिख भी नहीं हैं, क्योंकि उसे तो मौत की सजा सुनाई गई है। राष्ट्रपति से मिलना चाहता है एसजीपीसी वफद एसजीपीसी का एक वफद जल्द ही राष्ट्रपति से मिलना चाहता है। एसजीपीसी ने बीते दिनों अंतरिम कमेटी की बैठक में फैसला लिया था कि बलवंत राजोआना की सजा माफी को लेकर वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। लेकिन अब श्री अकाल तख्त साहिब ने मर्सी पटीशन वापस लेने का फैसला किया है। अब एसजीपीसी राष्ट्रपति से मिलेंगे या मर्सी पिटीशन वापस लेंगे, इस पर फैसला लिया जाना है।
लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार
लुधियाना मे अकाउंटेंट से सोने की चेन-कैश लूटा:दो बाइकों पर आए युवकों ने घेरा; विरोध करने पर दातर से किए वार पंजाब के लुधियाना के भामीयां खुर्द इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला कर उससे 2 तोले सोने की चेन और नकदी छीन ली। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद हो गई। शोर शराब सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अकाउंटेंट खून से लथपथ हालत में मिला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों के चेहरे नहीं आए लेकिन फिर भी पुलिस अलग-अलग लोकेशन चैक कर रही है। ड्यूटी करके जा रहा था घर अकाउंटेंट धर्मप्रीत ने बताया कि वह जीपी कालोनी का रहने वाला है। दोपहर को काम से वापस घर आ रहा था। तभी दो अलग-अलग बाइकों पर सवार युवकों ने उसे घेर लिया। उसने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश उस पर दातर से वार करते रहे। लोगों की भीड़ इक्ट्ठा होती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। 3 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस धर्मप्रीत ने कहा कि वारदात के बाद करीब 3 घंटे तक पुलिस उनके पास नहीं पहुंची। धर्मप्रीत के मुताबिक इलाके में कुछ युवकों ने उसकी रेकी की है, जिसके बाद ही उसे लूटा गया है। मौके पर बदमाश हथियार भी छोड़ कर भाग गए। इलाका निवासी महिला सपना ने कहा कि सभी लोग अपने घरों में थे। गली से किसी के के चिल्लाने की आवाजें आ रही थी। गली में देखा तो कुछ युवकों मारपीट कर रहे थे। खून से लथपथ हालत में मिला महिला ने बताया कि वे घरों से बाहर निकले तो धर्मप्रीत खून से लथपथ हालत में था। उन्होंने उसे प्राथमिक सहायता दी। उसने बताया कि अब कालोनी के ये हालात हैं कि आए दिन लोगों से छीना झपटी हो रही है। इलाके में खाली प्लाटों में नशेड़ी डेरा जमाए रहते हैं। पुलिस की गश्त न होने के कारण वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। थाना जमालपुर के एसएचओ जगजीत सिंह सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाके के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पटियाला में पकड़ा गया ड्रग सप्लायर:ड्राई आइस ड्रग्स बरामद, पुलिस को देखकर भागा, यूपी का रहने वाला है आरोपी
पटियाला में पकड़ा गया ड्रग सप्लायर:ड्राई आइस ड्रग्स बरामद, पुलिस को देखकर भागा, यूपी का रहने वाला है आरोपी राजपुरा सदर पुलिस स्टेशन एरिया से पटियाला पुलिस ने ड्राई आइस ड्रग रिकवर की है। ड्रग की मात्रा 54 ग्राम है और इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है। पकडे़ गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश की जिला महाराजगंज के गांव सेमढ़वा निवासी सुनील कुमार के रुप में हुई है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर किरपाल सिंह मोही की सुपरविजन में पुलिस टीम ने इस आरोपी को अरेस्ट किया है। आरोपी गांव बसंतपुर में पुलिस का नाका देखने के बाद बस से उतरकर भाग गया था, लेकिन पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया। भागने के दौरान इस आरोपी ने एक लिफाफा फेंका था। जिसे रिकवर करने के बाद इसमें से ड्रग बरामद कर ली थी। तलाशी के दौरान हेरोइन भी मिली एसएसपी ने बताया कि डीएसपी राजपुरा विक्रमजीत सिंह बराड़ की अध्यक्षता में सुनील कुमार को पकड़ने के बाद इसके जेब से चेकिंग के दौरान 7 ग्राम हेरोइन भी रिकवर की है और इसने बताया कि वह पहले भी पंजाब में ड्रग्स लाकर सप्लाई करता रहा है।