<p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak:</strong> नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. आज ( 4 जुलाई) पटना लाया गया है. अमन को सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है. सीबीआई रिमांड पर आरोपी चिंटू और मुकेश से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अमन की गिरफ्तारी हुई है. फरार चल रहे आरोपी रॉकी का अमन खास है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रॉकी, संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. रॉकी फरार है. रांची में होटल चलाता है. रॉकी पर शक है कि उसने नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसको पटना व रांची में एमबीबीएस छात्र से हल कराया व उसके बाद नीट अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर दिए गए व उत्तर रटवाया गया. वहीं, इस पूरे मामले में शक है कि अमन ने रॉकी का साथ दिया. अमन के जरिए सीबीआई रॉकी को पकड़ने की कोशिश में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीबीआई को मिल सकती है अहम जानकारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमन हजारीबाग का निवासी है. अमन सिंह की गिरफ्तारी से रॉकी और सॉल्वर्स के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. संजीव मुखिया कहां है? अमन से यह जानने की भी कोशिश में सीबीआई है. हजारीबाग गैंग से अमन का कनेक्शन है इसका शक है. अमन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया है. सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया. अमन की 4 दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झारखंड से 4 गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम शामिल हैं. इसके अलावा अब धनबाद से भी अमन को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने एहसानुल हक, इम्तियाज आलम, जमालुद्दीन, चिंटू, मुकेश, मनीष, आशुतोष को पहले से ही 7 दिनों की रिमांड पर ले रखी थी. गुरुवार को रिमांड की अवधि समाप्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष, आशुतोष, मुकेश को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. अमन, चिंटू, एहसानुल हक, इम्तियाज आलम, जमालुद्दीन को चार दिनों की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है. आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/video-of-cm-nitish-kumar-appeal-for-land-survey-in-revenue-reforms-department-program-goes-viral-2729893″>Nitish Kumar: ‘आपका पैर छुए…’, सीएम नीतीश IAS के सामने लगे हाथ जोड़ने, अधिकारियों का था ऐसा रिएक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>NEET Paper Leak:</strong> नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया है. आज ( 4 जुलाई) पटना लाया गया है. अमन को सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है. सीबीआई रिमांड पर आरोपी चिंटू और मुकेश से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के बाद अमन की गिरफ्तारी हुई है. फरार चल रहे आरोपी रॉकी का अमन खास है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रॉकी, संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. रॉकी फरार है. रांची में होटल चलाता है. रॉकी पर शक है कि उसने नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसको पटना व रांची में एमबीबीएस छात्र से हल कराया व उसके बाद नीट अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर दिए गए व उत्तर रटवाया गया. वहीं, इस पूरे मामले में शक है कि अमन ने रॉकी का साथ दिया. अमन के जरिए सीबीआई रॉकी को पकड़ने की कोशिश में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीबीआई को मिल सकती है अहम जानकारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अमन हजारीबाग का निवासी है. अमन सिंह की गिरफ्तारी से रॉकी और सॉल्वर्स के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है. संजीव मुखिया कहां है? अमन से यह जानने की भी कोशिश में सीबीआई है. हजारीबाग गैंग से अमन का कनेक्शन है इसका शक है. अमन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया है. सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया. अमन की 4 दिनों की रिमांड सीबीआई को मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झारखंड से 4 गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में झारखंड से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम शामिल हैं. इसके अलावा अब धनबाद से भी अमन को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने एहसानुल हक, इम्तियाज आलम, जमालुद्दीन, चिंटू, मुकेश, मनीष, आशुतोष को पहले से ही 7 दिनों की रिमांड पर ले रखी थी. गुरुवार को रिमांड की अवधि समाप्त हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मनीष, आशुतोष, मुकेश को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. अमन, चिंटू, एहसानुल हक, इम्तियाज आलम, जमालुद्दीन को चार दिनों की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया गया है. आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/video-of-cm-nitish-kumar-appeal-for-land-survey-in-revenue-reforms-department-program-goes-viral-2729893″>Nitish Kumar: ‘आपका पैर छुए…’, सीएम नीतीश IAS के सामने लगे हाथ जोड़ने, अधिकारियों का था ऐसा रिएक्शन</a></strong></p> बिहार Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, 4 जुलाई को लेकर प्रशासन है अलर्ट