हरियाणा में करनाल के कुटेल गांव में एएआई संजीव की हत्या की गुत्थी दो दिन बाद भी रहस्य ही बनी हुई है। जहां पुलिस अब तक संजीव द्वारा पकड़े जाने वाले भगोड़ों का रिकॉर्ड ट्रैक कर रही थी, वहीं अब पुलिस ने अपनी जांच की सूई थोड़ी दूसरी तरफ घुमा दी है। अब पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि संजीव द्वारा पकड़े गए भगौड़ों में कोई कुख्यात बदमाश या आरोपी तो नहीं था। अगर था तो कोई जमानत पर तो बाहर नहीं आया था। पुलिस को भले ही CCTV में कुछ नजर आया हो, लेकिन उसमें भी कुछ स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अंधेरे के कारण कुछ क्लियर नहीं है। बाइक पर दो युवक नजर तो आए है लेकिन एक ने हेलमेट लगाया हुआ है और दूसरे ने मुहं पर कपड़ा बांधा हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर ट्रैक हुए मोबाइल के डंप भी उठा रही है और उन डंप के मार्फत संदिग्धों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। संजीव हत्याकांड पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी मिस्ट्री बन चुका है और इस रहस्य से पर्दा तभी उठ पाएगा, जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, लेकिन फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। सिलसिले वार समझिये पूरा मामला 2 जुलाई की रात सिर में मारी गोली 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर टहलने गए क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजीव का डेरा कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर है और संजीव वहीं सड़क पर टहल रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी, जो आर-पार हो गई, दूसरी गोली कमर में लगी। गंभीर रूप से घायल संजीव को करनाल के अमृतधारा में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घरौंडा DSP मनोज कुमार और करनाल DSP सोनू नरवाल मौके पर पहुंचे। साथ ही FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया था। डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम क्राइम ब्रांच अफसर की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बारीक से बारीक जानकारी के लिए पुलिस एड़ी चोटी तक का जोर लगा रही है। पोस्टमार्टम में कुछ सुराग मिल सके, इसके लिए 3 जुलाई को पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बोर्ड से ही एएसआई का पोस्टमार्टम करवाया था।उधर, मृतक के बेटे योगेश को कनाडा में अपने पिता की हत्या की सूचना मिल चुकी थी। जिसके बाद उसने तत्काल टिकट बुक करवाई और 4 जुलाई की अलसुबह दो बजे दिल्ली पहुंच गया और उसके बाद घर पहुंचा। परिजनों ने फैसला किया था कि बेटे के आने के बाद ही संजीव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि मृतक संजीव का कुटेल गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 10 बजे संजीव के पार्थिव शरीर को लेकर घर परिवार व ग्रामीण श्मशान घाट की तरफ बढ़े। जहां पर योगेश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में शामिल गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। पहले चाचा, फिर दादा और अब पिता तीन साल पहले योगेश के चाचा लाभ सिंह की घरौंडा लिबर्टी के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई थी और चाचा की मौत के सदमे में दादा प्रेम सिंह की भी मौत हो गई थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा था कि अब योगेश के पिता को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। योगेश की छोटी बहन भी है, जिसका रो रोकर बुरा हाल है। इन बच्चों के सिर पर न तो पिता का साया रहा, न चाचा का और न ही दादा का। इन दोनों बच्चों के मन की पीड़ा को ये ही समझ सकते हैं। पुलिस की सूई घुमी दूसरी तरफ कुरूक्षेत्र और यमुनानगर क्राइम ब्रांच का रिकॉर्ड खंगालने के बाद यह तो स्पष्ट हो चुका है कि संजीव भगौड़ों को पकड़ने और चैक बाउंस के केस संभालता था। इन केस में कोई ऐसा भगौड़ा अपराधी तो संजीव ने नहीं पकड़ लिया था, जो संजीव से रंजिश रखता हो और वह जमानत पर बाहर आ गया हो, और उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया हो या फिर किसी से करवाया हो? घटना वाले दिन भी संजीव किसी भगौड़े को ही पकड़ने के लिए करनाल आया था। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग तो लगे है, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिल पाई है, जितनी मिलनी चाहिए थी। हर पहलू पर कर रही पुलिस जांच घरौंडा DSP मनोज कुमार ने बताया कि संजीव हत्याकांड में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और कुछ सबूत भी सामने आए है। हर एंगल पर काम किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा में करनाल के कुटेल गांव में एएआई संजीव की हत्या की गुत्थी दो दिन बाद भी रहस्य ही बनी हुई है। जहां पुलिस अब तक संजीव द्वारा पकड़े जाने वाले भगोड़ों का रिकॉर्ड ट्रैक कर रही थी, वहीं अब पुलिस ने अपनी जांच की सूई थोड़ी दूसरी तरफ घुमा दी है। अब पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि संजीव द्वारा पकड़े गए भगौड़ों में कोई कुख्यात बदमाश या आरोपी तो नहीं था। अगर था तो कोई जमानत पर तो बाहर नहीं आया था। पुलिस को भले ही CCTV में कुछ नजर आया हो, लेकिन उसमें भी कुछ स्पष्ट नहीं है, क्योंकि अंधेरे के कारण कुछ क्लियर नहीं है। बाइक पर दो युवक नजर तो आए है लेकिन एक ने हेलमेट लगाया हुआ है और दूसरे ने मुहं पर कपड़ा बांधा हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर ट्रैक हुए मोबाइल के डंप भी उठा रही है और उन डंप के मार्फत संदिग्धों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। संजीव हत्याकांड पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी मिस्ट्री बन चुका है और इस रहस्य से पर्दा तभी उठ पाएगा, जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, लेकिन फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। सिलसिले वार समझिये पूरा मामला 2 जुलाई की रात सिर में मारी गोली 2 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर टहलने गए क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। संजीव का डेरा कुटेल-ऊंचा समाना रोड पर है और संजीव वहीं सड़क पर टहल रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक एक गोली उनके सिर में लगी, जो आर-पार हो गई, दूसरी गोली कमर में लगी। गंभीर रूप से घायल संजीव को करनाल के अमृतधारा में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घरौंडा DSP मनोज कुमार और करनाल DSP सोनू नरवाल मौके पर पहुंचे। साथ ही FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया था। डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम क्राइम ब्रांच अफसर की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बारीक से बारीक जानकारी के लिए पुलिस एड़ी चोटी तक का जोर लगा रही है। पोस्टमार्टम में कुछ सुराग मिल सके, इसके लिए 3 जुलाई को पुलिस ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बोर्ड से ही एएसआई का पोस्टमार्टम करवाया था।उधर, मृतक के बेटे योगेश को कनाडा में अपने पिता की हत्या की सूचना मिल चुकी थी। जिसके बाद उसने तत्काल टिकट बुक करवाई और 4 जुलाई की अलसुबह दो बजे दिल्ली पहुंच गया और उसके बाद घर पहुंचा। परिजनों ने फैसला किया था कि बेटे के आने के बाद ही संजीव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि मृतक संजीव का कुटेल गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 10 बजे संजीव के पार्थिव शरीर को लेकर घर परिवार व ग्रामीण श्मशान घाट की तरफ बढ़े। जहां पर योगेश ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में शामिल गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। पहले चाचा, फिर दादा और अब पिता तीन साल पहले योगेश के चाचा लाभ सिंह की घरौंडा लिबर्टी के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई थी और चाचा की मौत के सदमे में दादा प्रेम सिंह की भी मौत हो गई थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा था कि अब योगेश के पिता को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। योगेश की छोटी बहन भी है, जिसका रो रोकर बुरा हाल है। इन बच्चों के सिर पर न तो पिता का साया रहा, न चाचा का और न ही दादा का। इन दोनों बच्चों के मन की पीड़ा को ये ही समझ सकते हैं। पुलिस की सूई घुमी दूसरी तरफ कुरूक्षेत्र और यमुनानगर क्राइम ब्रांच का रिकॉर्ड खंगालने के बाद यह तो स्पष्ट हो चुका है कि संजीव भगौड़ों को पकड़ने और चैक बाउंस के केस संभालता था। इन केस में कोई ऐसा भगौड़ा अपराधी तो संजीव ने नहीं पकड़ लिया था, जो संजीव से रंजिश रखता हो और वह जमानत पर बाहर आ गया हो, और उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया हो या फिर किसी से करवाया हो? घटना वाले दिन भी संजीव किसी भगौड़े को ही पकड़ने के लिए करनाल आया था। पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज से कुछ सुराग तो लगे है, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिल पाई है, जितनी मिलनी चाहिए थी। हर पहलू पर कर रही पुलिस जांच घरौंडा DSP मनोज कुमार ने बताया कि संजीव हत्याकांड में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और कुछ सबूत भी सामने आए है। हर एंगल पर काम किया जा रहा है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
इंग्लैंड में लॉरेंस के करीबी कारोबारी की लग्जरी गाड़ियां जलाईं:पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली; लिखा-एंटी पार्टी में था
इंग्लैंड में लॉरेंस के करीबी कारोबारी की लग्जरी गाड़ियां जलाईं:पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली; लिखा-एंटी पार्टी में था हरियाणा और पंजाब से संबंध रखने वाले गैंगस्टरों की लड़ाई अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रही। बल्कि, विदेश में भी उन्होंने अपने राइवल गैंग के लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां इंग्लैंड में एक कारोबारी के घर पर बंबीहा गैंग से जुड़े हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के गुर्गों ने हमला किया है। आरोपियों ने कारोबारी के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी। जिस कारोबारी के घर पर हमला किया गया है, वह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। कौशल चौधरी गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। पंजाब की बंबीहा गैंग से जुड़ा कौशल चौधरी
हरियाणा के गुरुग्राम से संबंध रखने वाला गैंगस्टर कौशल चौधरी पंजाब के बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। दोनों गैंग के गुर्गे एक-दूसरे के लिए काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड में हुआ यह हमला सोमवार को ही किया गया था। कौशल चौधरी के गुर्गों ने एक बिजनेसमैन अमन बनवैत (लुधियाना वाले) के घर के बाहर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को आग लगा दी और काफी तोड़फोड़ की। यह घटना इंग्लैंड के व्हिटली क्रिसेंट में हुई है। वहां की पुलिस मामले में जांच कर रही है। स्थानीय जांच एजेंसियों की भी घटना पर नजर है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
गैंगस्टर कौशल चौधरी के नाम से चल रहे कई सोशल मीडिया पेजों ने इंग्लैंड की इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया है, ‘अपने सारे भाइयों को राम-राम। आज इंग्लैड में अमन बनवैत (लुधियाना वाला) के घर और गाड़ियों में आग कौशल चौधरी ग्रुप ने लगवाई है। जो कोई हमारी एंटी पार्टी के साथ चलेगा, उसको इंडिया हो या इंडिया के बाहर, किसी को नहीं छोड़ेंगे। जय बाबा की…।’ एंटी गैंग में वह गोल्डी बराड़ और लॉरेंस को धमका रहा था। लॉरेंस से है 36 का आंकड़ा
गौरतलब है कि गैंगस्टर कौशल के खिलाफ उत्तर भारत में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, लूट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इन केसों में विभिन्न कोर्ट में कौशल के खिलाफ सुनवाई चल रही है। पहले वह दुबई में रहता था और वहीं से हरियाणा और पंजाब में अपने वारदातों को अंजाम देता था, लेकिन 2021 में पंजाब और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे धर दबोचा। तब से वह जेल में बंद है। पंजाब के गैंगस्टर देविंदर बंबीहा की हत्या के बाद कौशल चौधरी ही उसके गैंग की कमान संभाले हुए है। वह पंजाब में ही लॉरेंस के कई साथियों की हत्या को अंजाम दे चुका है। इसके चलते लॉरेंस और कौशल चौधरी में 36 का आंकड़ा बना हुआ है। कौशल गैंग ने करवाई थी इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी की हत्या
इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की 14 मार्च 2022 को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात शाम 6 बजे के करीब उस समय हुई थी, जब संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। हमलावर एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने करीब 20 राउंड संदीप पर दागे। उसे मुंह से लेकर सीने तक गोलियां मारी थीं। इस वारदात की जिम्मेदारी कौशल गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस केस में 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था। 2 पुनीत और लल्ली फरार चल रहे थे, जिन्होंने 8 सितंबर को जयपुर में एक होटल में गोलियां चलाई थी। पंजाब में कई मर्डर करा चुका
बंबीहा सिंडिकेट में शामिल होने के बाद ही कौशल चौधरी अपने गुर्गों के जरिए पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर करा चुका है। इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों ही कौशल चौधरी के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने छापे मारे थे। ये भी पढ़ें… कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग:गोली चलाता दिखा शूटर, लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली; सलमान के साथ गाने में दिखे थे कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की गई। घटना रविवार रात की है। खबर और इसके वीडियो अब सामने आए हैं। एपी ढिल्लों का घर वैंकूवर इलाके में है। वायरल वीडियो के अनुसार एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणा के महंत को जान से मारने की धमकी:कहा- गवाही दी तो गोली मार दूंगा; UP मुख्यमंत्री योगी के करीबी हैं शुक्राई नाथ
हरियाणा के महंत को जान से मारने की धमकी:कहा- गवाही दी तो गोली मार दूंगा; UP मुख्यमंत्री योगी के करीबी हैं शुक्राई नाथ हरियाणा में हिसार के नारनौंद क्षेत्र के कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। महंत के मठ में एक अन्य महंत आया और गोली मारने की बात कहकर गया। वह मठ को लेकर चल रहे केस में गवाही न देने की चेतावनी दे रहा था। इसके बाद महंत शुक्राई नाथ योगी ने पुलिस को शिकायत दी है। नारनौंद थाना पुलिस ने आरोपी बाबा सुंदराई नाथ के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। मठ में आकर गाली-गलौज की
महंत शुक्राई नाथ योगी ने पुलिस बताया है कि बीत गुरुवार की शाम करीब 7 बजे कोथ कलां गांव का ही रहने वाला युवक जयप्रकाश मठ में उनसे मिलने आया। ये लोग मठ प्रांगण में बनी कमंडल मूर्ति के पास बैठे बातचीत कर रहे थे। अचानक बाबा सुंदराई नाथ मठ में घुस आया। शुक्राई नाथ ने बताया कि सुंदराई नाथ ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह सीधे हिसार कोर्ट से तारीख भुगत कर आया है। केस में अगली तारीख 19 सितंबर की मिली है। सुंदराई नाथ कह रहा था, “अगर तू उस दिन कोर्ट में हमारे खिलाफ गवाही देने पहुंचा तो तुझे गोली मार दी जाएगी।” महंत शुक्राई नाथ का कहना है कि इस धमकी के दौरान सुंदराई नाथ ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी की। फिर वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 232, 296, 351(3) के तहत केस कर लिया है। डेरे को लेकर चल रहा विवाद
जानकारी के अनुसार, बाबा काला पीर डेरे की गद्दी को लेकर सालों से विवाद चल रहा है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई। बताया जाता है कि वर्ष 2018 में गद्दीनशीन की मौत के बाद बाबा काला पीर डेरे की गद्दी के 2 दावेदार थे। एक बाबा शुक्राई नाथ जिन्हें धमकी मिली है। वहीं, दूसरे बाबा भजनाई नाथ, जिनके पक्ष के बाबा सुंदराई नाथ ने धमकी दी है। इस विवाद को सुलझाने के लिए साधु समाज के 8 पीर अस्थल बोहर डेरे में बैठक कर फैसला करने वाले थे। इस गद्दी को लेकर गांव कोथ कलां के लोग बंटे हुए थे। कुछ ग्रामीण बाबा शुक्राई नाथ का समर्थन कर रहे थे तो कुछ बाबा भजनाई नाथ के पाले में खड़े थे। 8 पीरों ने गद्दी पर शुक्राई नाथ को बैठाया
गद्दी को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन बात सिरे न चढ़ती देख गांव कोथ कलां व कोथ खुर्द के ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन कर फैसला कमेटी पर छोड़ दिया। लेकिन, कमेटी ने फैसला सुनाने के बजाय इसका फैसला साधु समाज के 8 पीरों पर छोड़ दिया। 8 पीरों ने फैसला शुक्राई नाथ के हक में सुनाया। इससे बाबा भजनाई नाथ के समर्थक भड़क गए। भजनाई नाथ के समर्थकों की भीड़ ने डेरे पर धावा बोल दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर पथराव किया गया। शरारती तत्वों ने एक घंटे तक जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी में हांसी के DSP नरेंद्र कादयान सहित 8 लोग घायल हुए। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 37 नामजद सहित डेढ़ सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया। यह केस अब तक कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में महंत शुक्राई नाथ गवाही देने वाले हैं। उन्हें गवाही देने से रोकने के लिए दूसरे पक्ष के सदस्य बाबा सुंदराई नाथ ने धमकी दी है। महंत पर 2020 में हुआ हमला
बाबा काला पीर मठ के प्रमुख महंत शुक्राई नाथ पर 4 साल पहले मठ के अंदर भी हमला हुआ था। हमले में महंत गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के समय महंत को मिला गनमैन मठ में मौजूद था, लेकिन वह महंत के कमरे के बाहर तैनात था। हालांकि, हमलावर युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, और उसे पुलिस को सौंप दिया। 2022 में योगी के लिए महंत शुक्राई नाथ ने किया था प्रचार
कोथ कलां मठ से वर्ष 2022 में महंत शुक्राई नाथ उत्तर प्रदेश गए थे। वहां उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का प्रचार किया। उनके साथ डेरे के अन्य साधु भी गोरखपुर गए थे। महंत शुक्राई नाथ ने तब कहा था कि यूपी में योगी कहीं से भी चुनाव लड़ कर जीत सकते हैं। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी को मिनी पाकिस्तान बनने से बचाया है, और उन्होंने इस भूमि को स्वर्ग बनाने का अथक प्रयास किया है। कोथ कलां मठ में योगी का दौरा हुआ था रद्द
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। गोरखपुर नाथ समुदाय का केंद्र भी रहा है। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से वह सांसद भी रह चुके हैं। साधु समाज में मान के 8 पीर माने गए हैं, जिनमें से हरियाणा के कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ सबसे बड़ा माना जाता है। इस मठ में योगी आदित्यनाथ के नजदीकी योगी शुक्राई नाथ गद्दीनशीन हैं। 2021 में योगी आदित्यनाथ को इस मठ में आना भी था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ पाए। उन्होंने अपना संदेश मठ के भेज कर यह वादा किया था कि वह भविष्य में कोथ कलां के इस मठ में जरूर आएंगे।
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता:समुदाय विशेष के लड़के पर अपहरण का आरोप, परिवार बोले- लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता:समुदाय विशेष के लड़के पर अपहरण का आरोप, परिवार बोले- लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया हरियाणा के करनाल के असंध थाने में एक युवक पर 18 साल की लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है। लड़की पिछले 8-10 दिनों से अपने मामा के घर रह रही थी और अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों को शक है कि युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। परिजनों ने लड़की की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समुदाय विशेष के युवक पर आरोप लड़की के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी चचेरी बहन एक समुदाय विशेष के युवक के संपर्क में थी, उसे समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं मानी। 5 जुलाई की सुबह 3 बजे बहन अपने घर से गायब हो गई। भाई ने बताया कि बहन का मोबाइल नंबर बंद है और जब युवक के घर पर फोन किया गया तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। जब कहा गया कि हम पुलिस में शिकायत करेंगे तो उनकी तरफ से जवाब मिला कि जो करना है कर लो। युवती से करवाया भाई के पास फोन युवक ने मेरी बहन से फोन करवाकर मुझे धमकी भी दी कि उसे ढूंढने की कोशिश मत करो। युवक एक विशेष समुदाय से है और वह हमारी बहन को बहला-फुसलाकर ले गया है, जिससे उसकी जान को खतरा है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने किया मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी श्री भगवान ने बताया कि असंध थाना में यह मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने धारा 137, 87 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि युवती को सुरक्षित वापस लाया जा सके और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।